मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना 2024- ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज

जैसे ही हम सभी लोग जानते हैं कि श्रमिकों की आय बहुत ही कम होती है। जिसके कारण उनके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। इस बात को ध्यान देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना को शुरू किया है। इस योजना के जरिए छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को Mukhyamntri Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayata Yojana का लाभ दिया जाता है।

Mukhyamntri Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayata Yojana

अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है और एक श्रमिक है, तो फिर CG Mukhyamntri Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayata Yojana 2024 आपके बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाली है। इस योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जानने के लिए हमारे लेखक को अंत तक पढ़िए।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़

Mukhyamntri Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayata Yojana 2024

छत्तीसगढ़ भवन और अन्य संनिर्माण के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं में टॉप 10 मेरिट सूची में शामिल होते है उन बच्चों को मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख नगद राशि और 1 लाख दोपहिया वाहन खरीदने के लिए दिए जाते हैं। इसके अलावा 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कक्षा 10 वीं/12 वीं के छात्र को 5,000 रुपये, छात्रा को 5,500 रुपये तथा सभी स्नातक कक्षा के छात्र को 7,000 रुपये, छात्रा को 7,500 रुपये दिए जाते हैं। सभी स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र को 10,000 रुपये, छात्रा को 10,500 रुपये तथा शासकीय आईटीआई, आईआईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, और नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्रां को 2,000 रुपये दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि श्रमिकों के बच्चे पैसों की कमी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। जिस वजह से उनका भविष्य बेकार हो जाता है। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के जरिए श्रमिकों के बच्चे प्रोत्साहन राशि प्राप्त करके बिना किसी आर्थिक तंगी के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिसके परिणाम स्वरुप उनका भविष्य उज्जवल होगा और साथ ही राज्य भी तरक्की की ओर बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकरण श्रमिकों के बच्चों को ही दिया जाएगा अन्य बच्चों को नहीं।

योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ सारणी अनुसार

श्रेणीवार्षिक छात्रवृति राशि
छात्रछात्रा
कक्षा 10 वीं और 12 वीं को5,000 रुपये5,500 रुपये
सभी स्नातक कक्षा के छात्र/ छात्रा को7,000 रुपये7,500 रुपये
सभी स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र/ छात्रा को10,000 रुपये10,500 रुपये
कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्रदेश स्तरीय
परीक्षा में मेरिट के टॉप 10 छात्र/ छात्रा को
1,00,000 रुपये
शासकीय आईटीआई, आईआईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल,
और नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्रां को
2,000 रुपये

आवश्यक दस्तावेज

  • श्रम पंजीकरण प्रमाण पत्र (अभिभावक)।
  • आधार कार्ड।
  • बैंक खाते का विवरण।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • पिछले वर्ष की कक्षा में छात्र की मार्कशीट।
  • वर्तमान सत्र में अध्ययन करने के प्राचार्य द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

पात्रता मापदंड

  • आवेदक छात्र को 75% से अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • राज्य के पंजीकृत कारखाना श्रमिकों के पहले दो बच्चे पात्र होंगे।
  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

Mukhyamntri Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayata Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको हमर पहिचान ‌ पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद आपको पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध योजनाएं वाले सेक्शन में मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना पर क्लिक कर देना है।
Mukhyamntri Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayata Yojana 2024 में आवेदन करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको सबसे नीचे आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज लोगों का खुलकर आएगा।  यदि आप पोर्टल पर पहले से ही पंजीकृत है तो आपको यूजरनेम एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। अगर आप पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है तो अपना पंजीकरण करके लॉगिन कर ले।
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर ले।
  • इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • इस तरीके से आप Mukhyamntri Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayata Yojana में आवेदन कर पाएंगे।

सम्पर्क करने का विवरण

  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0771-2443513
    • 0771-2443514
    • 0771-2443515
    • 0771-2443516
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पडेस्क ईमेल :-  cglc2012@gmail.com
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ पता :-
    (छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग)
    खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती
    भवन, अटल नगर रायपुर(छ.ग.)।

Leave a Comment