Namo Shetkari Yojana 4th Installment 2024: इस दिन जारी होगी नमो शेतकरी योजना की चौथी किस्त, यहां देखें पूरी जानकारी

आज की हमारी यह पोस्ट महाराष्ट्र  के उन किसान भाइयो के लिए है जो बेसब्री से Namo Shetkari Yojana 4th Installment  जारी होने का इंतज़ार कर रहे है| तो हम उन सभी को बता दे की उनका इंतज़ार ख़तम होने वाला है क्युकी सरकार जल्द ही  नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की 4th किस्त जारी करने वाली है|

Namo Shetkari Yojana 4th Installment

अगर आप भी चौथी क़िस्त का इंतज़ार कर रहे है तो फिर हमारी यह पोस्ट आपको काफी लाभ देगी| क्युकी इस पोस्ट में आपको  नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की चौथी क़िस्त कब जारी होगी से सम्बंधित सभी सुचना जानने को मिल जाएगी|

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना क्या है

महाराष्ट्र राज्य के लघु एंव सीमान्त किसानो की आर्थिक स्थिति को सुधार हेतु नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार किसानो को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष तीन समान किस्तो में देती है, जो 4 महीने के अंतराल में लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है। अब तक सरकार किसानो को तीन किस्तो की राशी जारी चुकी है अब सरकार  Namo Shetkari Yojana 4th Installment जारी करने वाली है ।

आपको बता दे कि जल्द ही राज्य सरकार द्वारा नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसी भी दिन नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की 4th किस्त का भुगतान लाभार्थी किसानो के बैंक खाते मे हस्तांतरित कि जा सकती है इसके लिए लाभार्थी किसानो को अपडेट रहना होगा।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 4वीं किस्त कब तक जारी होगी?

Namo Shetkari Yojana 4th Installment का बेसब्री से इंतेजार कर रहे किसान भाइयो के लिए खुशखबरी है की जल्द ही सरकार नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की 4वीं किस्त जारी करने जा रही है| मिले सूत्रों को अनुसार अगस्त महीने में सरकार चौथी क़िस्त को जारी कर देगी| जिसके बाद किसान भाइयो को Namo Shetkari Yojana 4th Installment उनके बैंक खाते में आयी है या नहीं ये चेक करना होगा| जिसे लाभार्थी किसान नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://nsmny.mahait.org/ पर जाकर चेक कर सकते है।

नमो शेतकरी योजना की चौथी किस्त हेतु पात्रता

यदि आपको नमो शेतकरी योजना की चौथी किस्त का लाभ उठाना है तो आपको नीचे बताई गई पात्रताओं को पूरा करना होगा| जो निचे दी गयी पात्रताओं  को पूरा नहीं करता है उनको चौथी क़िस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।

  • आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी किसान होना चाहिए।
  • केवल उन किसानों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र लाभार्थी है।
  • आवेदक किसान के पास खेती करने हेतु स्वयं की जमीन होना चाहिए।
  • किसान के परिवार में कोई भी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी नहीं कर रहा होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
  • पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 4वीं किस्त कैसे चेक करे?

Namo Shetkari Yojana 4th Installment चेक  करने के लिए आपको निचे दी गयी प्रक्रिया को  अपनाना होगा।

  • किसान भाई को सबसे पहले आपको नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
Namo Shetkari Yojana 4th Installment
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा
  • होम पेज पर आपको Beneficiary Status का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है।
Beneficiary Status
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन या मोबाइल नम्बर दोनो मे से किसी एक को दर्ज करना है।
  • फिर आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर Get Mobile OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको ओटीपी बॉक्स मे
  • दर्ज करना है
  • अंत मे आपको Show Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त का स्टेट्स खुलकर आ आ जाएगा।
  • इस तरहा ऊपर दी गयी प्रक्रिया अपनाकर आप नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 4वीं किस्त आसानी से चेक कर सकते है।

Leave a Comment