New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2024

New Traffic Rules :- भारत में 1 सितम्बर 2019 से Motor Vehicle Act (संशोधन) को लागु कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा नए ट्रैफिक नियमो (New Traffic Rules) और चालान या जुर्माने के राशि को बढ़ाया गया है।  अब मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यान्वयन के बाद  ट्रैफिक नियमो को  तोड़ने पर वाहन चालकों को पहले की तुलना में जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया गया है। हम जानते हैं कि हमारे देश में अधिकतर मृत्यु सड़क हादसे में हो जाती हैं, जिसका कारण ट्रैफिक नियमों को तोडना  माना जाता है। सड़क पर बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए New Traffic Rules  केंद्र सरकार द्वारा लागू कर दिए गए हैं। अब देश के सभी लोगों को नए ट्रैफिक नियम का पालन करना होगा। इस लेख में हम आपको नए ट्रैफिक कानून की संशोधन की आवश्यकता, उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Table of Contents

New Traffic Rules In Hindi

भारत में सबसे ज्यादा लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिसका भुगतान सड़क हादसे भुगतना पड़ जाता है। सरकार नहीं  चाहती कि हमारे देश में सड़क हादसे की दर में बढ़ोतरी हो। इस सभी समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा नया Motor Vehicle Act 2023 लागू किया गया है, जिसके माध्यम से सड़क पर होने वाले हादसों पर रोक लगायी जा सकेगी और मृत्यु दर में कमी आएगी। हमारे देश में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन के अधिनियम, 2019 के अनुसार किया गया है। इस नए Motor Vehicle Act के अनुसार मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जायेगा। सामान्यतः धारा-177 और नयी धारा -177 के तहत ट्रैफिक नियम का उलंघन करने पर 100 रुपए का चालान काटता था, परन्तु अब यह जुर्माना 500 रुपए कर दिया गया है।

New Traffic Rules

सड़क सुरक्षा न्यू यातायात नियम 2024

  • नए ट्रैफिक कानून के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस नियमों को तोड़ने वाले लोगो पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
  • यदि कोई सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलता है, तो उस पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
  • नए ट्रैफिक नियम के अनुसार कोई कोई नाबालिक गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हज़ार रूपये का जुर्माना देना होगा साथ ही उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा।
  • जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वाले, ट्रैफिक जम्प करने वालो को, गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को ,खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालो को New Traffic Rules के अनुसार भारी जुर्माना देना होगा।

मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन की आवश्यकता

मोटर वाहन 1989 अधिनियम में संशोधन किया गया है, जो 1 अक्टूबर 2020 से लागू कर दिया गया है। इन संशोधनों में कई सारे मुख्य बदलाव किए गए हैं जैसे कि अब आपको किसी भी प्रकार के भौतिक दस्तावेजों को हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने सभी दस्तावेज तथा ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं। यह फैसला डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। मोटर वाहन अधिनियम में कई और संशोधन किए गए हैं जिसमें से कुछ मुख्य संशोधन निम्न प्रकार दिए गए हैं-

दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन

नए सड़क सुरक्षा नियम ट्रैफिक कानून के अनुसार दस्तावेजों को भौतिक रूप से दिखाने की आवश्यकता  नहीं होगी और यदि कोई ट्रैफिक अधिकारी आपके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करना चाहता है, तो वह वेब पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर सकता है।

चालक तथा ट्रैफिक अधिकारी की जानकारी

चालक का व्यवहार भी Motor Vehicle Act के अंतर्गत देखा जाएगा तथा पुलिस अधिकारी की पहचान भी पोर्टल में अपडेट की जाएगी।

वाहन निरीक्षण

यदि किसी भी ड्राइवर या वाहन का निरीक्षण किया जाएगा, तो उसका रिकॉर्ड भी वेब पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। यदि किसी अपराधी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो जाता है, तो अपराधी को डिजिटल पोर्टल पर रिपोर्ट करना आवश्यक है।

नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ई चालान

वह सभी लोग जो ट्रैफिक नियमों को तोड़ेंगे, तो उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के अंतर्गत जुर्माना देना अनिवार्य होगा। आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सभी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के लिए ई चालान जारी कर दिया जाएगा।

डिजी लॉकर तथा एम परिवहन

डिजी लॉकर या फिर एम परिवहन के जरिये ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज जैसे पंजीकरण प्रमाण पत्र को स्टोर किया जा सकता है, जिससे कि आपके आपके दस्तावेजों की किसी भी प्रकार की हानि ना हो सके।

हैंडहेल्ड संचार उपकरण

कोई भी वाहन चालक किसी भी हैंडहेल्ड संचार उपकरण का उपयोग करके रूट नेविगेशन कर सकता है, लेकिन इसके लिए चालक का यह सुनिश्चित होना जरूरी है कि वाहन चालक का ध्यान ड्राइविंग पर है या नहीं।

ड्राइविंग से संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी

नए ट्रैफिक कानून के अनुसार वाहन चालक को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल में स्टोर करके रखना आवश्यक है, जिससे उन्हें कोई भी दस्तावेज भौतिक रूप से अपने साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक अपने मोबाइल सॉफ्ट कॉपी दिखा सकता है।

मुख्या विशेषता न्यू ट्रैफिक रूल्स

नामNew Traffic Rules इन हिंदी
आरम्भ की गईभारत सरकार द्वारा
नए ट्रैफिक नियम लागू की तिथि1 सितम्बर 2019
लाभार्थीआम जन
श्रेणीनई ट्रैफिक रूल से संबंधित जानकारी प्रदान

नए ट्रैफिक कानून 2024 का उद्देश्य

हम जानते हैं कि हमारे देश में अधिकतर लोग सड़क ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिसके कारण भारत सबसे ज्यादा मृत्यु सड़क हादसे में होती है। देश में कानून पहले से ही लागू थे, परन्तु चालान की राशि काम होने के कारण कोई भी जुरमाना भर देता था, जिससे सड़क हादसे ज्यादा होते थे। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा New Traffic Rules लागू किये गए हैं, जिसके माध्यम से सड़क दुर्घटनाएं कम हो सकेंगी। नए ट्रैफिक कानून 2023 का उद्देश्य यह है कि देश में होने सबसे ज्यादा हादसों पर रोक लगायी जा सके। इन ट्रैफिक नियमों के माध्यम से अब जो भी व्यक्ति नियमों को तोड़ेंगे तो उन्हें कई गुना जुर्माना भरना होगा। नए ट्रैफिक कानून के अनुसार देश में सभी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करेंगे। इन नियमों के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है। नए ट्रैफिक नियम के माध्यम से सड़क दुर्घटना दर में कमी आएगी।

Motor Vehicle Act 2024 New Traffic Rules Challan Fine Rates

अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)   400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2 हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं     10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति  (206) कुछ भी नहीं183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)कुछ भी नहींसम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

New Traffic Rules 2023 चालान लिस्ट

ट्रैफिक नियमचालान की राशि
हेलमेट (पिछला व्यक्ति)100 रुपए
हेलमेट (अगला व्यक्ति)1000 रुपए
बिना नंबर प्लेट(500+2000) रुपए
काला शीशा(500+2000) रुपए
बिना सीट बेल्ट1000 रुपए
सरकारी आदेश की अलवेहना2000 रुपए
नो पार्किंग50 रुपए
बिना लाइसेंस5000
नाबालिग के साथ गाड़ी चलाना25,000 रुपए
हल्के वाहन के साथ ओवर स्पीड2000 रुपए
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना5000 रुपए
गलत दिशा में चलाना/गलत यूटर्न/वन वे में प्रवेश5000 रुपए
सिग्लन नहीं होना5000 रुपए
वायु प्रदूषण10,000 रुपए
ट्रैफिक सिग्नल नही मानना5000 रुपए
स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना5000 रुपए
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना5000 रुपए
बिना इनस्योरेंश2000 रुपए
ट्रिपल सवारी1000 रुपए

रोड मार्किंग से संबंधित अपराध (Offenses Related to Road Marking)

अपराधदंडधारा
येलो लाइन का उल्लंघनINR 100119/177 मोटर वाहन अधिनियम
स्टॉप लाइन का उल्लंघनINR 100113(1)/177 डीएमवीआर
अनिवार्य संकेतों का उल्लंघनINR 100119/177 मोटर वाहन अधिनियम

नए ट्रैफिक नियमों को लागू कर उनमे संशोधन करने वाले राज्य

भारत में कई राज्य ऐसी है जिन्होंने नए ट्रैफिक नियमो को लागु तो किया लकिन कुछ समय बाद ही उनमे महत्वपूर्ण परिवर्तन कर दिए।

राज्य का नामसंशोधित ट्रैफिक जुर्माना
गुजरातभाजपा समर्थित सरकार ने नए ट्रैफिक नियमो को लागु किये जाने के कुछ दसमय बाद ही जुर्माने को कम करने 25-90 फीसदी कर दिया। यह निर्णय मानवीय और दयालुता के आधार पर लिया गया।
उत्तराखंडउत्तराखंड सरकार नाते ट्रैफिक नियमो को लागु किए जाने के कुछ संद ही बड़े परिवर्तन कर दिए। उदहारण के लिए वैध लाइसेंस के बिना ड्राइविंग करते पकडे जाने पर जुर्माना 10,000 रुपये से घटाकर 5,000 रूपये कर दिया गया।
कर्नाटककर्नाटक सरकार ने ट्रैफिक नियमो से सम्बंधित 18 अपराधों का जुर्माना 30% से घटाकर 50% कर दिया। उदाहरण के लिए, बिना सीटबेल्ट पहने गाड़ी चलाने पर लगने वाले जुर्माने को 1,000 रुपये से घटाकर 500 रूपये कर दिया गया है।
गोवाप्रारम्भ में गोवा सरकार द्वारा नए यातायात नियमो के कार्यान्वयन को स्थगित कर दिया गया था। इसके कुछ समय बाद कुछ अपराधो में संशोधन के साथ इसे लागु कलर दिया गया।
ओडिशाओडिशा में अधिकतर यातायात नियमों में बदलाव कर दिया गया है।
हरियाणाहरियाणा ने भी नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत संशोधनों को लागू किये जाने के कुछ समय बाद ही संशोधन कर दिया। अब कई अपराधों में जुर्माने की राशि को काफी कम कर दिया गया है।

नए ट्रैफिक नियमों को होल्ड पर रखने वाले राज्य

तेलंगाना एक मात्र ऐसा राज्य है जिसने ट्रैफिक नियमो को लागु किया और उसके बाद उन्हें होड़ पर रख दिया। इसके पीछे तर्क उच्च दंड से नागरिको को होने वाले परशानियों को बताया गया है।

डिजी लॉकर तथा एम परिवहन

आप चाहे तो डिजी लॉकर या फिर एम परिवहन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को स्टोर कर सकते हैं.

Traffic Fines List 2023

Driving without insurance (196)Rs 1,000Rs. 2,000
Offences by Juveniles (199)Guardian/ Owner shall be deemed guilty. Rs 25,000 with 3 years imprisonment. Juvenile to be tried under JJ Act. Registration of Motor Vehicle to be cancelled.
Power of officers to impound documents (206)Suspension of driving licence under sections 183, 184, 185, 189, 190, 194C, 194D, 194E
Offences committed by enforcing authorities (210B)Twice the penalty under the relevant section.

Leave a Comment