छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 | CG Noni Suraksha Yojana Form Pdf

CG Noni Suraksha Yojana :- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य की बालिकाओ की सुरक्षा के लिए सरकार के द्वारा अहम् फैसले लिए जाते है ऐसा ही एक फैसला छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लिया गया है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार में बालिकाओ के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का संचालन किया है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओ के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने तथा शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य के अंतर्गत कार्य किये जायेंगे। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः आपसे अनुरोध है की आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की निवर्तमान डॉ रमन सिंह की सरकार के द्वारा गरीब परिवार में जन्म लेने वाली लड़कियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना की शुरआत की है। इस योजना के तहत 01अप्रैल 2014 के बाद पैदा हुई बिटिया को राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार की Noni Suraksha Yojana के तहत 12वीं पास कर चुकी 18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीण इलाको में गरीब माता पिता को बेटियों के भविष्य की रक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा। इस कदम से समाज में लड़की के प्रति को सोच को बदलने में मदद मिलेगी साथ ही कन्या भूर्ण हत्या की दर को कम किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के तहत राज्य की बालिकाओं का शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार का कार्य किया जायेगा।

CG Misal Bandobast Record

Highlights of Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana

योजना का नामछत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के द्वारा
लाभार्थीलडकिया
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यलड़कियों के सर्वागीण विकास के लिए मदद
लाभ1 लाख रूपये की मदद
श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटnonisuraksha.cgstate.gov.in/

जिले में ‘नोनी सुरक्षा’ योजना का लाभ लेने वाले दो साल में 10 गुना बढ़ गए

महिला विकास एवं बाल विकास के द्वारा 1 अप्रैल 2014 के बाद जन्म लेने वाली गरीबी रेखा के नीचे की दो बालिकाओं के जन्म पर प्रत्येक बालिका को 18 वर्ष पूर्ण होने एवं 12 वीं उत्तीर्ण करने पर नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत एक रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। उक्त योजना भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों व महिलाओं को समाज में उचित सम्मान दिलाने के लिए शुरू की गई थी। जिले में ‘नोनी सुरक्षा’ योजना का लाभ उठाने वाले पालकों की संख्या बढ़ रही है। गरीब घर में जन्मी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अब पालकों में भी जागरूकता बढ़ रही है।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री रमन सिंह के द्वारा शुरू की गयी छत्तीसगढ़ सरकार की नोनी सुरक्षा योजना के तहत लड़कियों को लाभ पहुंचाया जायेगा।
  • नोनी सुरक्षा योजना के लाभार्थी लड़कियों को 18 वर्ष की आयु के पूर्ण होने पर 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • इस योजना की शुरुआत से राज्य की बालिकाओं का शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य सुधार तेज़ी से होगा।
  • छत्तीसगढ़ सरकार की पहल Noni Suraksha Yojana 2022 के लांच किये जाने से लड़कियों के उज्जवल भविष्य की राह आसान हो जाएगी।
  • इस योजना के लॉच किये जाने से बाल विवाह और कन्याँ भूर्ण हत्या की घटनाओ में कमी आएगी।

पात्रता मानदंड

  • केवल छत्तीसगढ़ की स्थायी निवासी माता-पिता अथवा अभिभावक होने की स्थिति में ही लाभ लिया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत 1 अप्रैल, 2014 के बाद पैदा हुई बालिका को ही लाभ दिया जायेगा।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे (बीपीएल) श्रेणी के आवेदकों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • एक परिवार की दो लड़कियों के द्वारा छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2022 के तहत लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण-पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण-पत्र
  • गरीबी रेखा का प्रमाण-पत्र

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा नोनी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा।
छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Registration” के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Noni Suraksha Yojana आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। यहाँ इस फॉर्म में आपको बालिका का नाम तथा अन्य सभी विवरण को भर देना है। 
नोनी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म
  • आपके द्वारा आवेदन फॉर्म में गलत जानकारी एक भरे जाने की स्थिति में आपको इस योजना के लिए योग्य नहीं माना जायेगा।
  • अब आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् “Submit” के बटन पर क्लिक कर दे।

Contact Us

  • Organization:- महिला एवं बाल विकास, द्वितीय तल, अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • Email-ID:- nsywcdcg@gmail.com
  • Phone Number(s):
  • 0771- 2510838 (Secretary)
  • 0771- 2234192 (Director)
  • 0771- 2234201 (Joint Director)
  • 0771-2426356 (DPO Raipur)
  • 0778-2323704 (DPO Durg)
  • 07744-225188 (DPO Rajnandgaon)
  • 07723-224352 (DPO Mahasamund)
  • 07722-232353 (DPO Dhamtari)
  • 80850-74850 (DPO Balodabazar)
  • 07706-241583 (DPO Gariaband)
  • 07824-222334 (DPO Bemetara)
  • 07723-224352 (DPO Balod)
  • 07782-222827 (DPO Bastar)
  • 07868-241289 (DPO Kanker)
  • 07856-252863 (DPO Dantewada)
  • 07781-252943 (DPO Narayanpur)
  • 07853-220346 (DPO Bijapur)
  • 98275-69833 (DPO Sukma)
  • 07786-252085 (DPO Kondagaon)
  • 07752-23059 (DPO Bilaspur)
  • 07817-223335 (DPO Janjgir)
  • 07759-226618 (DPO Korba)
  • 07762-225429 (DPO Raigarh)
  • 07755-274012 (DPO Mungeli)
  • 07774-224017 (DPO Sarguja)
  • 07763-223810 (DPO Jashpur)
  • 07836-232569 (DPO Koriya)
  • 07775-266136 (DPO Surajpur)
  • 94061-01490 (DPO Balrampur)

1 thought on “छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 | CG Noni Suraksha Yojana Form Pdf”

Leave a Comment