प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना: ऑनलाइन आवेदन, Saubhagya Yojana एप्लीकेशन फॉर्म

PM Saubhagya Yojana Apply Online | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना क्या है? | पीएम सौभाग्य योजना | PM Saubhagya Yojana Helpline Number | प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

देश के ग्रामीण इलाको में मुफ्त बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत की गयी है। हम जानते हैं कि वर्तमान समय में बिजली को सबकी जरुरत और आवश्यकता माना गया है, क्योंकि वर्तमान समय में बिजली के बिना जीवन-यापन कर पाना संभव नहीं है। हमारे देश में ऐसे वर्ग के नागरिक भी हैं, जिनके घर में अभी तक बिजली का प्रावधान नहीं हो पाया है। इसका कारण यही है कि ऐसे वर्ग के लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होते हैं, जो बिजली का कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं होते हैं। इस समस्या को ही दूर करने के लिए प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुअरुआत की गयी है।

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana 2022

केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब परिवारों के घरो में बिजली के कनेक्शन नहीं लग पाए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (Pradhan Mantri Saubhagya Yojana) की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उन सभी गरीब परिवारों को जिनके घरो में अभी तक बिजली के कनेक्शन नहीं है मुफ्त में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना यानी पीएम सौभाग्य योजना की शुरुआत गरीब वर्ग के परिवारों को लाभ पहुँचाने के लिए की गयी है। इस योजना के अनुसार बिना किसी शुल्क के ऐसे वर्ग के लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा, जिनकी जानकारी सामाजिक आर्थिक और  जातीय जनगणना 2011 में चयन किया गया था। जिनका नाम SECC 2011 LIST में उपलब्ध है, उन लोगों को सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत फ्री में बिजली का कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।परन्तु इस कनेक्शन के लिए उन्हें मात्र ₹500 देने होंगे , जो लोग ₹500 एक साथ देने में सक्षम नहीं है, वह इस रकम को 10 आसान किस्तों में भी चुका सकते हैं।

Highlights of PM SAUBHAGYA YOJANA

योजना का नामप्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
आरम्भ तिथि25 सितंबर 2017
लाभार्थीदेश के सभी गरीब परिवार
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यगरीब और जरूरतमंदों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना
लाभहर एक घर तक बिजली कनेक्टिविटी की पहुंच बनाना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटwww.saubhagya.gov.in/

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत राज्यों की सूची

आपकी सुविधा के लिए प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची निचे प्रदान की गयी है:

  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • उड़ीसा
  • झारखंड
  • जम्मू कश्मीर
  • राजस्थान
  • पूर्वोत्तर के राज्य

पीएम सौभाग्य योजना के मुख्य उद्देश्य

हम जानते हैं कि वर्तमान समय में बिजली की आवश्यकता सभी के लिए अनिवार्य बन गयी है, परन्तु हमारे देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके घर में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है, क्योंकि देश के ऐसे वर्ग के लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण बिजली का कनेक्शन लेने के पर्याप्त राशि नहीं होती है। बिजली ना होना भी नागरिकों के लिए बहुत बड़ी समस्या है, जिस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (Pm Saubhagya Yojana) का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस योजना के माध्यम से कमज़ोर वर्ग के लोगों तक मुफ्त बिजली का कनेक्शन पहुँचाया जाये, जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में बिजली कनेशन भी मिल जायेगा और वे बिजली का उपयोग करके अपने जीवन-यापन को सुखमय बनाकर आराम से अपना गुजर-बसर भी कर पाएंगे।

सहज बिजली हर घर  योजना का बजट

सरकार के पास प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए कुल 16,320 करोड़ रुपये का बजट है। सरकार ने योजना में 12,320 करोड़ रुपये की सरकारी सहायता का भी प्रावधान किया है। इस बजट का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रखा गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 14,025  करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, बल्कि इस बजट का एक हिस्सा शहरी क्षेत्रों के लिए भी है, जिसमें 50 करोड़ की राशि आती है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के मुख्य बिंदु

  • इस योजना के तहत देश के जिस इलाके में अभी तक बिजली के कनेक्शन नहीं पहुँच पाए हैं, वहां केंद्र सरकार के द्वारा एक सोलर पैक दिया जाएगा, जिसकी सहायता से 5 एलईडी (LED) बल्ब और एक पंखा चल सकेगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अनुसार रिमोट और अब प्रपोज क्षेत्रों में स्थित गैर विद्युत विकृत घरों के लिए बैटरी बैंक के साथ 200 से 300 डब्ल्यूपी के सौर ऊर्जा पैक भी प्रदान किये जायेंगे। जिसमें 5 एलईडी बल्ब, एक डीसी फैन और एक डीसी पावर प्लग शामिल रहेगा।
  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अनुसार केंद्र सरकार हर गांव और हर शहर के घर-घर में बिजली प्रदान कराने के लक्ष्य को पूरा करेगी।
  • इस योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना पर 16320 करोड़ रुपया के बजट का भी प्रावधान किया गया है।
  • एक और बड़ा लाभ लोगों को सरकार द्वारा दिया जाएगा, जो इस योजना के तहत सरकार 5 साल तक बैटरी बैंक के मरम्मत का खर्च भी उठाएगी।
  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (Pradhan Mantri Saubhagya Yojana) के तहत ट्रांसफार्मर, तारों और मीटर जैसे उपकरणों पर भी केंद्र सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के संचालन और लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार द्वारा हर गांव में कैंप लगाकर लोगों में जागरूकता लाई जाएगी, और बिजली कनेक्शन की जरूरत को भी समझाया जाएगा, जिससे लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने में भी सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किया जाएगा।
  • देश के समग्र आर्थिक विकास (Overall Economic Development) में भी सुधार होगा, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
  • देश के लगभग तीन करोड़ गरीब परिवारों को इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों को बिना किसी शुल्क के बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • जिन इलाकों में अब तक बिजली के कनेक्शन नहीं पहुंच पाए हैं या जहां बिजली पहुंचाना फिलहाल संभव नहीं है, वह सरकार के द्वारा जरूरतमंद परिवारों को सोलर पैक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमे एक घर की बिजली की जरुरत के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस  योजना के अनुसार सोलर पैक में लोगों को पांच एलईडी लाइट, एक डीसी पंखा और एक डीसी पावर प्लग के साथ 5 साल तक बैटरी की मरम्मत के ऊपर आने वाला खर्च केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाएगा ।
  • यदि आप भी प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन करना होगा।

Pradhanmantri Saubhagya Yojana पात्रता मानदंड

Pradhanmantri Saubhagya Yojana का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • इस योजना के अनुसार आवेदनकर्ता को एक गरीब परिवार का होना आवश्यक है, और उनके घर में पहले से बिजली के कनेक्शन मौजूद नहीं होने चाहिए।
  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अनुसार उन व्यक्तियों को ही लाभ पहुँचाया जाएगा, जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार चयन किया गया है।
  • यदि ऐसे व्यक्ति जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में नहीं शामिल है, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं, परन्तु इसके लिए उन्हें ₹500 का भुगतान करना होगा और यह भुगतान वे लोग 10 बराबर किस्तों में भी कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • साधारण सी निजी जानकारी

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।   

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Guest Login” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
PM Saubhagya Yojana
  • इस पेज पर आपको रॉल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके आपको “SIGN IN” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आप पीएम सौभाग्य योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसका भी प्रावधान किया गया है कि ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी बिजली विभाग ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं या फिर बिजली डिस्ट्रीब्यूटर से भी संपर्क कर सकते हैं। इनसे संपर्क कर आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं या फिर आप प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड करे

आप दिए गए आसान चरणों के साथ पीएम सौभाग्य योजना ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले, आपको Google Play स्टोर पर जाने की आवश्यकता है।
  • यहां आपको सर्च बार में “प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना” टाइप करना है और एंटर दबाना है।
  • इसके बाद, कुछ परिणाम आपके सामने दिखाए जाएंगे।
  • सौभाग्य ऐप के विकल्प पर क्लिक करें और ऐप पेज आपके मोबाइल डिवाइस पर खुल जाएगा।
  • आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • ऐप आपके डिवाइस पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और सफल इंस्टॉलेशन के बाद आप इसे खोल सकते हैं।

पीएम सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के आसान और त्वरित कार्यान्वयन के लिए, आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा जैसे की मोबाइल ऐप। इस ऐप का उपयोग घरेलू सर्वेक्षण करने के लिए किया जाएगा। हर घर बिजली योजना में लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और बिजली कनेक्शन के लिए आए उनके आवेदन को, मौके पर ही पंजीकृत किया जाएगा। पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए और आवेदक की तस्वीर और पहचान प्रमाण के साथ संग्लित होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत / सार्वजनिक संस्थानों को पूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र एकत्र करने, बिल वितरित करने और पंचायत राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के परामर्श से राजस्व एकत्र करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है। पूरे देश में योजना के संचालन के लिए, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी)  नोडल एजेंसी रहेगा।

PM Saubhagya Yojana Helpline Number

यह भी पढ़े – पीएम किसान FPO योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन

हम उम्मीद करते हैं की आपको प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment