Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024: Registration – Starts Date & Last Date

Rajasthan Gramin Olympic Khel :- राजस्थान सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाको में खेल की प्रतिभा को राज्य स्तर पर आयोजित करने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का सुभारम्भं किया गया है। इस योजना के तहत राजस्थान के सभी आयु वर्ग के नागरिक हिस्सा लेंगे इसमें किसी भी उम्र के व्यक्ति निर्धारित खेल में हिस्सा ले सकते हैं। चाहे 100 साल का बूढ़ा हो या फिर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी इसमें अपनी खेल प्रतियोगिता दिखा सकते है। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024

राज्य के ग्रामीण जगहों के खेल में प्रतिभा रखने वाले नागरिको के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल को 29 अगस्त साल 2023 से शुरू किया जाएगा। जिसको ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर शुरू किया जा रहा है इस ओलिंपिक खेल के अंतर्गत छः विभिन तरह के खेल खेले जाएंगे जैसे कबड्डी, खो खो, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, टेनिस एवं बॉल क्रिकेट शामिल किया गया है राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को आयोजित करने की ज़िम्मेदारी कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 में डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली सादुलपुर विधायक और खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया जी को सोपि गयी है राज्य सरकार द्वारा Rajasthan Gramin Olympic Khel के 40 करोड़ रुपए का बजट पास किया है जो खेल विभाग और शिक्षा विभाग को दिया जाएगा।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल

Overview Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024

कार्यक्रम का नामRajasthan Gramin Olympic Khel
शुरू किया गयामुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
आरंभ तिथि29 अगस्त सन् 2022
उद्देश्यराज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
लाभार्थीराज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
निर्धारित आयु सीमासभी आयु वर्ग के नागरिक
प्रस्तावित बजट40 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 के तहत आयोजित होने वाले गेम वह छः खेल कौन से है

  • कबड्डी
  • खो खो (बालक वर्ग )
  • शूटिंग बॉल (बालक वर्ग )
  • वॉलीबॉल
  • बॉल क्रिकेट
  • टेनिस

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को चार लेवल पर आयोजित किया जाएगा

  • ग्रामीण ओलिंपिक खेल को चार स्तर ( ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर) के हिसाब से आयोजित किया जाएगा
  • पहले स्तर पर ग्राम पंचायत पर 29 अगस्त को खेलों का आयोजन किया जाएगा।
  • दूसरे स्तर पर ब्लॉक लेवल के खेलो को आयोजित किया जाएगा जो 12 सितंबर को किया जाएगा।
  • तीसरे स्तर पर जिला स्तरों के खेलो को आयोजित किया जाएगा जो 22 सितंबर को किया जाएगा।
  • चौथा स्तर पर राज्य स्तर के खेलो को आयोजित किया जाएगा जो 2 अक्टूबर को किया जाएगा।
  • Rajasthan Gramin Olympic Khel में हिस्सा लेने के लिए 30 लाख खिलाड़ियों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया है जिसे में 20 लाख पुरुष खिलाड़ी और लगभग 10 लाख महिला खिलाड़ी शामिल है सबसे अधिक 11 लाख आवेदन पत्र कबड्डी खेलने केलिए किये गए है।
प्रतियोगिताओं का नामआयोजित तिथिअवधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं29/08/20224 दिन
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं12/09/20224 दिन
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं22/09/20223 दिन
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं02/10/20224 दिन

ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर किया गया कमेटियों का गठन

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 341 ग्राम पंचायतों और 352 ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेल आयोजन विभिन कमेटियां का गठन किया गया है इन कमेटियां के संयोजक सरपंच होंगे और ब्लॉक स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक उपखंड अधिकारी होंगे। खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन एवं अन्य सुविधाओं प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायतों को 10 करोड़ 38 लाख और ब्लॉक स्तरीय आयोजन के लिए 7 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 का मुख्या उद्देश्य क्या है

राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के खेल में प्रतिभा रखने वाले नागरिको को अपनी प्रतिभा दिखाने के उद्देश्य से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को शुरू किया गया है इस  कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के नागरिको के मन में खेल के प्रति और अधिक भावना उत्पन्त होगी जिससे आने वाले समय में और ज़्यादा नागरिक राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के हिस्सा लेंगे। इस ओलिंपिक खेल की महत्पूर्ण बट यह है की राज्य सरकार द्वारा इस खेल में हिस्सा लेने के लिए उम्र की कोई सिमा नहीं राखी गयी है बचे से लेके 100 वर्षी बूढ़े नागरिक तक इस खेल में भाग ले सकते है यह खेल कार्यक्रम 29 अगस्त साल 2023 से शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत 30 लाख खिलाडी अलग अलग खेल खेलेंगे।  

Rajiv Gandhi Gramin Olympic khel Registration 2024 की विशेषताएं

  • Rajiv Gandhi gramin Olympic games के शुरु होने से समाज में खेल प्रतियोगिता को बढ़ाव दिया जायेगा।
  • Rajiv Gandhi gramin Olympic games के शुरू होने से राज्य के नागरिक खेलों के प्रति जागरूक होंगे और अपने बेटों एवं बेटियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Rajasthan Gramin Olympic Khel के तहत योग्यता

  • आवेदक खिलाड़ी को राजस्थान का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है।
  • इस योजना के लिए सिर्फ राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले खिलाड़ी ही आवेदन करने करने के योग्य है।
  • इस खेल कार्यक्रम में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल तक के बूढ़े नागरिकटी तक आवेदन कर सकते है।

ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई पता
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 Online Registration

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलके विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपसे फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकते हैं।

Rajasthan Gramin Olympic Khel Offline Registration

  • आवेदक पहले अपने ग्राम पंचायत में जाना है
  • अब आपको वह से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपसे फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा
  • फॉर्म के साथ आपको ज़रूरी दस्तावेज़ भी जोड़ने होंगे।
  • अब आपको फॉर्म  ग्राम पंचायत में ही जमा करना होगा।
  • इस तरह आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप के की मदद से कैसे करे आवेदन

  • आपको पहले अपने मोबाइल में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की ऍप को डाउनलोड करना होगा
  • अब आपको यह ऍप खोलनी होगी
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आएगा
  • इस लॉगिन पेज पर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके वेरीफाई करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
  • फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप मोबाइल ऐप की मदद से खेल कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Gramin Olympic khel Mobile App Download

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पंजीयन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करेंके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल ऍप खुलकर आएगी
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद ऍप डाउनलोड होनी शुरू होजाएगी।
  • इस तरह से आप आसानी से मोबाइल ऍप डाउनलोड कर सकते है।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल मे विजेता लिस्ट

खेल  स्वर्ण पदकरजत पदककास्यं पदक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कबड्डी   (बालक)  चूरू      हनुमानगढ़   नागौरसोनू
कबड्डी  (बालिका)हनुमानगढ़  नागौरअजमेरप्रियंका
वॉलीबाल (बालक)चूरूझुंझुनूं  चित्तौड़गढ़  संदीप
वॉलीबाल (बालिका)हनुमानगढ़  श्रीगंगानगरचूरूकविता
टेनिसबॉल क्रिकेट (बालक)  बीकानेरजैसलमेरबांसवाड़ाबिशनाराम
टेनिसबॉल क्रिकेट (बालिका)जयपुर  अजमेरउदयपुरज्वाला
हॉकी (बालक)हनुमानगढ़  भीलवाड़ाअजमेरलवीश
हॉकी (बालिका) हनुमानगढ़  चूरूसीकरनर्मदा
शूटिंग वॉलीबाल (बालक)हनुमानगढ़ श्रीगंगानगरजयपुरजसविंदर सिंह
खो-खो (बालिका)सीकर बीकानेरहनुमानगढ़  कंचन सामोता

Leave a Comment