Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024: OBC छात्रों को मिलेंगे 60000 प्रति वर्ष

Savitribai Phule Aadhaar Yojana: देश में छात्रो का विकास करने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है ऐसे ही अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने राज्य के छात्रो का विकास करने के लिए ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले  OBC वर्ग की छात्रो को उच्च शिक्षा के लिए हर साल 60000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Savitribai Phule Aadhaar Yojana

यदि आप महाराष्ट्र के  ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले छात्र है और सावित्रीबाई फुले आधार योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो फिर आप हमारे इस लेख को जरूर पढ़िए। हमारे इस देश में आपको इस योजना से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी बात की जानकारी मिल जाएगी। जिसे पढ़कर आप आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकेंगे और इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

Mulina Mofat Shikshan Yojana

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने अपने राज्य के गरीब छात्रो को उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana की सौगात दी है। इस योजना के जरिए महाराष्ट्र के ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर साल ₹60000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह वित्तीय सहायता छात्रों को उच्च शिक्षा के दौरान भोजन, निर्वाह और निवास आदि पर खर्च करने के लिए दी जाएगी। जो भी इच्छुक छात्र है इस योजना में आवेदन करना चाहती है वह जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दे।

  • सावित्रीबाई फुले आधार योजना के तहत प्रति जिले में 600 यानी महाराष्ट्र के 21600 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना को घुमंतू जनजाति-सी श्रेणी के धनगर समुदाय के छात्रों को छोड़कर विशेष पिछड़ा वर्ग के उच्च शिक्षा छात्रों के लिए लागू किया गया  है।

सावित्रीबाई फुले आधार योजनासम्पूर्ण जानकारी

योजना का नामSavitribai Phule Aadhaar Yojana
आरंभ की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थीOBC वर्ग के छात्र
उद्देश्य गरीब OBC वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
आवेदन प्रक्रियाOnline/ Offline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahadbt.maharashtra.gov.in/

सावित्रीबाई फुले आधार योजना का विवरण

विभागभोजन भत्ता (खर्चा)निर्वाह भत्ता (खर्चा)निवास भत्ता (खर्चा)वार्षिक व्यय (खर्चा)
मुंबई शहर32,000/-8,000/-20,000/-60,000/-
मुंबई उपनगर32,000/-8,000/-20,000/-60,000/-
नवी मुंबई32,000/-8,000/-20,000/-60,000/-
ठाणे32,000/-8,000/-20,000/-60,000/-
पुणे32,000/-8,000/-20,000/-60,000/-
पिम्परी – चिंचवड़32,000/-8,000/-20,000/-60,000/-
नागपूर32,000/-8,000/-20,000/-60,000/-
महानगरीय क्षेत्र में उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए स्वीकार्य राशि28,000/-8,000/-15,000/-51,000/-
जिला स्थानों पर उच्च शिक्षा के अनुदान25,000/-6000/-12,000/-43,000/-
तालुका स्थानों पर उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अनुदान23,000/-5000/-10,000/-38,000/-

सावित्रीबाई फुले आधार योजना का उद्देश्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने अपने राज्य के गरीब छात्रो को उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana की सौगात दी है। इस योजना के जरिए महाराष्ट्र के ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर साल ₹60000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह वित्तीय सहायता छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। जो भी इच्छुक छात्र है इस योजना में आवेदन करना चाहती है वह जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दे। क्योंकि इस योजना के तहत प्रति जिले में 600 यानी महाराष्ट्र के 21600 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

Gyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा OBC वर्ग से संबंध रखने वाले छात्रों के लिए Savitribai Phule Aadhaar Yojana को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए प्रति वर्ष 60,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रतिएक जिले के 600 छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • राज्य के वह छात्र जो गांव के बाहर छात्रावास या छात्रावास में रहते हैं उन्हें इस योजना के तहत  विभिन्न भत्ते जैसे भोजन भत्ता, निर्वाह भत्ता, आवास भत्ता आदि दिए जाएंगे।
  • छात्र को सभी वित्तीय सहायता छात्रवृत्ति के रूप में  दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर  राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

Mahajyoti Free Tablet Yojana

Savitribai Phule Aadhaar Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक छात्र महाराष्ट्र का निवासी हो। 
  • आवेदक ओबीसी वर्ग से संबंध रखता हो। जिसके लिए उसके पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • विशेष पिछड़ी श्रेणियों के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र ही इस यजना में आवेदन  करने के पात्र है
  • विकलांग श्रेणी से आवेदन करने वाले छात्रों के लिए जिला सर्जन से 40% से अधिक विकलांगता होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  • अनाथ श्रेणी से आवेदन करने वाले छात्रों के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग से सक्षम प्राधिकारी से अनाथ प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  • छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं हो।
  • आवेदक छात्र दूसरे शहर में पढ़ाई करता हो और वह छात्रावास या किराए के रूम में रहता हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • SC, ST, OBCपिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण
  • बैंक का खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सावित्रीबाई फुले आधार योजना 2024 में आवेदन कैसे करें?

  • छात्र को सबसे पहले अपने नजदीकी समजकल्याण कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां जाकर कार्यालय का अधिकारी से संपर्क करना होगा।
  • फिर  अधिकारी से सावित्रीबाई फुले आधार योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फार्म करने के बाद फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संकलन करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद यह फॉर्म वापस समजकल्याण कार्यालय में  जाकर जमा कर देना  होगा।
  • इस तरह सावित्रीबाई फुले आधार योजना में आवेदन कर पाएंगे

Leave a Comment