Rajasthan Panchayat Election 2021 | राजस्थान पंचायत/सरपंच चुनाव पात्रता मानदंड,योग्यता

Rajasthan Panchayat Election, राजस्थान पंचायत राज चुनाव पात्रता जानकारी देखे, राजस्थान पंचायत इलेक्शन योग्यता, Rajasthan Panchayat Election 2020, पंचायती राज चुनाव के कर्यांवयन की प्रकिया की जानकारी इस लेख में साझा की जाएगी। राजस्थान चुनाव आयोग ने Rajasthan Panchayat Election 2020 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राजस्थान के सभी मतदाताओं के लिए हम यहाँ अपने इस लेख में, राजस्थान पंचायत/सरपंच चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहें है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग नोटिफिकेशन के द्वारा, दिसम्बर के अंत तक सरपंच चुनावो की तारीखों का ऐलान करेगा। पंचायत चुनाव के होने की संभावना जनवरी, फरवरी 2021 में होने की सम्भावना है।

राजस्थान पंचायत राज चुनाव 2021

निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी बयान के अनुसार पंचायत चुनावो के समय आदर्श आचार संहिता लागु की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराये जायेंगे जिसकी सटीक जानकारी चुनाव अधिसूचना जारी होने पर प्राप्त होगी। सभी बूथों पर राजस्थान सरपंच चुनाव का समापन बैलेट पेपर के माध्यम से किया जायेगा।

Rajasthan Panchayat Election

राजस्थान पंचायती राज चुनाव के चरण

राजस्थान में पंच और सरपंच के 3848 पदों पर चुनाव इस बार 4 चरणों में चुनाव होंगे। कोरोना को ध्यान मे रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को कम किया जा सकता है या मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। सभी केन्द्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। जिनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिलों के वार्ड पंच चुने जाएंगे।

पंचायत राज चुनाव राजस्थान के लिए योग्यता

यदि आप वर्ष 2020 में राजस्थान पंचायत राज चुनाव में उम्मीदवार बनना चाहते हो तो आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदक की योग्यता से सम्बंधित अधिसूचना अभी जारी नहीं की है। परन्तु कुछ मुख्य पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति का भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • वह व्यक्ति जो दिवालिया घोषित हो, चुनाव के लिए पात्र नहीं है।
  • किसी भी प्रकार के लाभ के पद पर आसीन व्यक्ति भी पंचायत चुनाव के लिए पात्र नहीं है।
  • चुनाव आयोग ने अन्य पात्रता मानदंडों के संबंध में अधिसूचना अभी जारी नहीं की है। अधिसूचना जारी होते ही हम आपके लिए Panchayat Election 2021 से सम्बंधित जानकारी यहाँ इस पेज पर अपडेट कर देंगे।

Rajasthan Panchayat Election 2021, पंचायत राज चुनाव की जानकारी देखे

अन्य सभी चुनावो की तरह राजस्थान पंचायत राज चुनाव भी निर्वाचन आयोग की देख-रेख में संपन्न कराये जायेंगे। यदि आप Sarpanch Election में आवेदन करने के इच्छुक है तो आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट    के माध्यम से अपडेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके साथ ही Rajasthan Chief Electoral Officer {CEO} के सोशल मिडिया पोर्टल के माध्यम से भी चुनाव से सम्बंधित सभी जानकारियों से अपडेट रह सकते है।

Official Facebook Account Click Here
Official Twitter Handel Click Here

राजस्थान पंचायत चुनाव की प्रक्रिया | Panchayat Election Process

  • सबसे पहले राजस्थान चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमे चुनाव की तारीख, चुनाव के चरण तथा चिन्हो की जानकारी शामिल होगी।
Rajasthan Panchayat Election 2020
  • इसके बाद आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।
  • सभी इच्छुक आवेदकों को निर्धारित तिथि तक अपना नामांकन जमा कराना होगा।
  • निर्वाचन के समय दी गई जानकारी के आधार पर आपका आवेदन स्वीकार और अस्वीकार किया जा सकते है।
  • निर्वाचन के समय दी गई जानकारी के आधार पर चुनाव आयोग आपका आवेदन स्वीकार और अस्वीकार कर सकता है।
  • इसके बाद आप एक निर्धारित तिथि तक ही अपना आवेदन वापस ले सकते है।
  • अब निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए सभी आवेदकों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाता है।
  • जिन आवेदकों के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे वह चुनाव के दो दिन पहले तक प्रचार कर सकते है।
  • इसके बाद विजेता प्रत्याशी को प्रधानी के प्रमाण पत्र सौंपे जायेंगे।

यह भी पढ़े –  राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पूरी जानकारी

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

राजस्थान पंचायत इलेक्शन डेट 2020?

उत्तर: अभी राजस्थान चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनावों की तिथि के  सम्बन्ध में कोई अधिकसूचना जारी नहीं की गयी है। हम शीघ्र ही पंचायत चुनावो की तिथि से सम्बंधित जानकारी अपडेट कर देंगे।

राजस्थान सरपंच चुनाव योग्यता क्या है?

अभी इससे सम्बंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है परन्तु कुछ प्रमुख पात्रता मानदंड उपरोक्त लेख में दिए गए है।

राजस्थान में सरपंच चुनाव कब होंगे?

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी या फरवरी के महीने में पंचायत चुनावो की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इस समय केवल चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

राजस्थान में कितनी ग्राम पंचायत है?

राजस्थान में कुल 33 जिले, 295 ग्राम पंचायत समितियां तथा 9888 ग्राम पंचायत है।

37 thoughts on “Rajasthan Panchayat Election 2021 | राजस्थान पंचायत/सरपंच चुनाव पात्रता मानदंड,योग्यता”

    • आप राजस्थान पंचायत चुनाव से संबंधित अपडेट्स जानकारी के लिए “CHIEF ELECTORAL OFFICER RAJASTHAN” की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ले सकते है। इसके लिए यहाँ क्लिक करे

      Reply
      • PLEASE INTIMATE REPLY ON MY FOLLOWING QUERY :-
        (A) CANDIDATE ‘A’ WAS ENROLLED IN PARA MILITARY IN THE YEAR 2006 AND THEREAFTER HIS RECORD WAS NOT WELL IN FORCE. THEREAFTER HIS DEPTT HAd DISMISSED HIM OR HE RESIGNED SERVICE AT HIS OWN IN THE YEAR 2009.
        NOW MY QUESTION IS THAT WHETHER HE NEEDS TO OBTAIN NOC FROM HIS SERVING DEPTT FROM WHERE HE RESIGNED SERVICE AND NEEDS TO BE SUBMITTED NO OBJECTION CERTIFICATE WHILE APPLYING APPLICATION FOR GRAM SARPANCH OR OTHERWISE.

        Reply
    • सरपंच पद की क्या योग्यता है सन्तान ब शिक्षा के। बारे मे

      Reply
  1. सर क्या अनपढ़ भी सरपंच का चुनाव लड़ सकता है मेरा मतलब है जिसको हस्ताक्षर भी नहीं करने आते वो भी लड़ सकता है क्या

    Reply
  2. सरपंच का चुनाव 2 से ज्यादा बच्चे है तो लड़ सकता है?
    राजस्थान में

    Pls fast reply

    Reply
    • इससे सम्बंधित सभी जानकारी आपको राजस्थान निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी

      Reply
  3. चुनाव में सन्तान सम्बन्धी योजना का क्या नियम है

    Reply
  4. ग्राम पंचायत चुनाव राजस्थान मैं चुनाव लड़ने के लिए संतान संबंधी सूचना भेजें

    Reply
    • आप संतान सम्बन्धी सूचना राजस्थान निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से ले सकते है

      Reply
  5. सामान्य सीट पर निर्वाचित अनुसूचित जाति की महिला सरपंच क्या अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित प्रधान सीट पर चुनाव लड़ सकती है ,नियम सहित बताये

    Reply
  6. दिनांक 17-01-2020 वोटिंग हैं आखरी चुनाव प्रचार टाईम क्या होगा

    Reply
    • इसके बारे में ताज़ा अपडेट के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

      Reply

Leave a Comment