Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List, District Wise ऑनलाइन देखे

Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List :- राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के स्कूलों में खली पदों में भर्ती की सूचि को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिसके अंतर्गत प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 93000 खली पदों पर गेस्ट फैकेल्टी की भर्ती की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा स्कूलों शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों, कॉलेज, महाविद्यालयों में व्याख्याताओं की भर्ती करने के लिए विद्या संबल योजना स्कूल सूचि को जारी किया गया है जिसके अंतर्गत आप आसानी से सभी भारतीयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे-कितने जिले भर्ती होगी, कितनी भर्तियां होंगी आदि। राज्य के जो इच्छुक लाभ्यर्थी विद्या सम्बल योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह आसानी से आवेदन कर सकते है आज हम आपको Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ उठाने में सहयता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List

Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List 2023

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में संचालित स्कूल कॉलेजों एवं सरकारी शिक्षण संस्थान शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने के लिए विद्या संबल योजना की शुरुआत की गयी है जिसके माध्यम से खली पड़े पदों पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति करके राज्य में शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता सुधार करना है Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List 2023 के माध्यम से राज्य के अंतर्गत 33 जिलों के सभी स्कूलों की सूचि को ऑनलाइन जा रही कर दिया गया है जो इच्छुक शिक्षक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है वह ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से सूचि को देख सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत आवेदन की तिथि 2 से 4 नवंबर तक है इसी आवेदन तिथि के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है जिसके बाद गेस्ट फैकल्टी का सिलेक्शन संस्था प्रधान द्वारा सीधे एवं जिला कलेक्टर चयनित समिति द्वारा शिक्षकों की पात्रता और अनुभव के हिसाब से किया जाएगा।

Overview Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List 2023

आर्टिकल का नामVidya Sambal Yojana School List
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यशिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
आवेदन तिथि2 से 4 नवंबर
राज्यराजस्थान
साल2023

Vidya Sambal Yojana Merit List

राजस्थान विद्या संभल योजना पद, शिक्षक और वेतन जानकारी

पद का नामवेतन राशि
तृतीय श्रेणी शिक्षकन्यूनतम राशि 300 रुपए और अधिकतम राशि 21,000 रुपए प्रतिमाह
वित्तीय ग्रेड शिक्षकप्रति दिन 350 रुपए  और अधिकतम 25,000 रुपए प्रतिमाह
प्रथम श्रेणी शिक्षकप्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपए प्रतिमाह
प्रयोगशाला सहायता21,000 रुपए प्रतिमाह
प्रशिक्षक21,000 रुपए प्रतिमाह
सहायक प्रोफेसरप्रति दिन 800 रुपए और अधिकतम  45,000 रुपए प्रतिमाह
कॉलेजों में शिक्षकप्रति दिन 1200 रुपए और अधिकतम 60,000 रुपए प्रतिमाह

तकनीकी महाविद्यालय /विश्वविद्यालय/महाविद्यालय /पॉलिटेक्निक कॉलेज

श्रेणीप्रति घंटाप्रतिमाहश्रेणी
सहायक आचार्य800 रुपए45,000 रुपएसहायक आचार्य
सह आचार्य1000 रुपए52,000 रुपएसह आचार्य

विद्या संबल योजना राजस्थान 2023 की अनुसूची

कार्यक्रमकार्यक्रम की तिथि
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन  01.11.2022 तक
आवेदन की तिथि02.11.2022 से 04.11.2022 तक
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)05.11.2022 तक
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना07.11.2022 तक
आपत्तियाँ मांगना09.11.2022 तक
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)10.11.2022 तक
मूल दस्तावेजों की जाँच11.11.2022 तक
आदेश जारी12.11.2022 तक
कार्यग्रहण की अंतिम तिथि19.11.2022 तक

Leave a Comment