Tatkal Passport Apply Online | तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं ऑनलाइन आवेदन

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं :- हम सब जानते है की जैसे की अगर कोई व्यक्ति अपने देश से कही भी बाहर जाता है यानि के कोई अगर विदेश जाता है तो ऐसे व्यक्ति को देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है। पासपोर्ट एक बहुत महत्वपुर्ण दस्तावेज है इसलिए पासपोर्ट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की राष्ट्रीयता का पता लगया जा सकता है। आम नागरिक को पासपोर्ट बनवाने के लिए करीब 15-20 दिन का समय लगता है आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Tatkal Passport Apply Online कैसे बनवाए से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है इसलिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

क्या है तत्काल पासपोर्ट?

तत्काल पासपोर्ट (Tatkal Passport) कुछ अलग पासपोर्ट नहीं है, यह सामान्य पासपोर्ट की तरह ही कार्य करता है। पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तत्काल पासपोर्ट की सुविधा की शुरुआत की गई है। इस स्कीम में नागरिको को किसी कारणवश जल्दी पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म प्रदान किया जाता है। इस स्कीम में नागरिक कुछ अतिरिक्त फीस का भुगतान कर तीन दिनों में पासपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे।

Tatkal Passport

तत्काल पासपोर्ट (Tatkal Passport) शुल्क भुगतान

पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय, भारत सरकार ने तत्काल पासपोर्ट के आवेदन के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क निर्धारित किये है। यहाँ हम आपको तालिका के माध्यम से आयु के अनुसार तत्काल पासपोर्ट आवेदन शुल्क की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

आवेदक की आयु पृष्ठों की संख्या शुल्क
15 साल से कम 36 पृष्ठ 3,000 रुपये
15-18 वर्ष के बीच 36 पृष्ठ 3,000 रुपये
15-18 वर्ष के बीच (10 वर्ष की वैधता) 36 पृष्ठ 3,500 रुपये
15-18 वर्ष के बीच (10 वर्ष की वैधता) 60 पृष्ठ 4,000 रुपये
18 साल और उससे अधिक 36 पृष्ठ 3,500 रुपये
18 साल और उससे अधिक 60 पृष्ठ 4,000 रुपये

आप तत्काल पासपोर्ट शुल्क का भुगतान वीजा डिवीजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है। पासपोर्ट शुल्क का भुगतान विभाग द्वारा निम्न माध्यमों के द्वारा स्वीकार किया जाता है।

  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • एसबीआई बैंक चालान
  • यूपीआई

PVC Aadhaar Card

पात्रता मानदंड Tatkal Passport

पासपोर्ट एवं वीजा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामान्य पासपोर्ट की तरह तत्काल पासपोर्ट के लिए भी कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये है। यहाँ हम आपको कुछ कारको की जानकारी दे रहे है जिनके अंतर्गत आने वाले आवेदक आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।

  • मूल रूप से भारतीय अर्थात जिनके माता अथवा पिता भारत के नागरिक हो। इसे हम इस तरह से समझ सकते है की भारतीय माता-पिता से जन्मे नागरिक।
  • शरणार्थी, प्रत्यर्पित अथवा वह नागरिक जिन्हे सरकार द्वारा अन्य देशो से भारत भारत में रहने की अनुमति मिली है।
  • जम्मू कश्मीर तथा नागालैंड के निवासी। इसमें नागालैंड के बाहर रहने वाले (नाग) के नागरिको को भी शामिल किया गया है।
  • एकल माता-पिता के साथ बच्चे अथवा वह बच्चे जिन्हे भारतीय माता-पिता द्वारा अपनाया गया हो।
  • मान्यता अथवा पात्र न होने पर पासपोर्ट के खो जाने पर, खोए अहवा चोरी हुए पासपोर्ट का मिलान न होने पर
  • सेक्स वर्कर, लिंग परिवर्तित करा चुके नागरिक, हस्ताक्षर जैसे व्यक्तिगत क्रेडेंशियल्स में परिवर्तन

तत्काल पासपोर्ट फॉर्म का पीडीएफ

  • देश के प्रत्येक नागरिक जो अपना तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो उन्हें आवेदन पत्र का ई-फॉर्म डाउनलोड करके उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आप इस फॉर्म को फीस के साथ पासपोर्ट ऑफिस में जमा कर दे।
  • पासपोर्ट काउंटर
  • पासपोर्ट ऑफिस जहा पर आवेदन शुल्क के साथ पासपोर्ट जमा होता है।
  • आप ऑनलाइन अप्लाई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

Tatkal Passport आवश्यक दस्तावेज

यहाँ हम आपको सूचीबद्ध तरीके से तत्काल पासपोर्ट (Tatkal Passport) आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान कर रहे है जो पासपोर्ट आवेदन के लिए आवश्यक हैं। इस तालिका में हम आपको सभी उपलब्ध कराने योग्य दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें से आपको किन्ही तीन दस्तावेजों को प्रमाण के रूप में उपलब्ध कराना होगा।

  • अनुलग्नक एफ के अनुसार सत्यापन प्रमाण पत्र  (अनिवार्य दस्तावेज)
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • सेवा क्षेत्र का प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र
  • पेंशन दस्तावेज
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पेन कार्ड
  • संपत्ति के दस्तावेज
  • छात्र का आईडी कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र
  • राशन पत्रिका
  • रेलवे फोटो पहचान पत्र

Bal Adhaar Card Online Apply

तत्काल पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन | Tatkal Passport Apply Online

यदि आप किसी कारणवश शीघ्र ही पासपोर्ट प्राप्त करना चाहते है तथा उपरोक्त पात्रता मानदंडों को पढ़ चुके है, इस परिस्थिति में आप दिए गए चरणों का पालन कर ऑनलाइन तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं: –

  • सबसे पहले आपको कांसुलर, पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार (पासपोर्ट सेवा) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए यहाँ क्लिक करे
Tatkal Passport
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर New User Registration विकल्प पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने पासपोर्ट सेवा रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा
  • यहाँ आपको अपनी तथा अपने क्षेत्र से सम्बंधित कुछ जानकारी साझा करनी होंगी। फॉर्म में पूछे जाने वाली जानकारी का विवरण इस प्रकार है: –
    • पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव
    • आवेदक का नाम तथा उपनाम
    • जन्म की तिथि
    • ईमेल आईडी
  • इसके साथ ही आप अपनी पसंद की यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज कर कॅप्टचा कोड भरते हुए Register पर क्लिक कर दे
Tatkal Passport
  • वेबसाइट में सफलतापूर्वक पंजीकरण होने पर आप पासपोर्ट दोबारा सेवा पोर्टल पर जाए और लॉगिन पर क्लिक कर दे
  • इसके बाद आप मेन्यू में Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport विकप पर क्लिक कर दे
  • अब आपको एक अन्य पेज पर पासपोर्ट के आवेदन के सम्बन्ध में विकल्प दिए जायेंगे। आपको सामान्य पासपोर्ट, तत्काल पासपोर्ट, री-इश्यू पासपोर्ट में से एक विकल्प चुनना होगा। यहाँ आप अपनी आवश्यकतानुसार चुनाव कर Next पर क्लिक कर दे
  • तत्काल पासपोर्ट विकल्प का चुनाव करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपको यहाँ सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करके Submit Application पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अंतिम चरण में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दे।
  • आपका आवेदन शुल्क स्वीकार किये जाने पर आपका ऑनलाइन तत्काल पासपोर्ट (Tatkal Passport) पुआ हो जायेगा।

पासपोर्ट आवेदन स्थिति देखे

आप अपने क्रमांक की सहायता से तत्काल पासपोर्ट आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिए गए चरणों का पालन करना होगा: –

  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा आधिकारिक वेबसाइट जाए, इसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Track Application Status विकल्प पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
Tatkal Passport
  • इसके बाद आप आवेदन का प्रकार, आवेदन क्रमांक तथा जन्म तिथि दर्ज करके Track Status पर क्लिक कर दे
  • अब आपके सामने कंप्यूटर तथा मोबाइल स्क्रीन पर पासपोर्ट आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।

तत्काल पासपोर्ट फीस कितनी है?

किसी भी व्यक्ति को अपना पासपोर्ट तत्काल में बनवाने के लिए पासपोर्ट के लिए निर्धारित शुल्क के आलावा दो हजार रुपए अलग से देने पढ़ते है।

  • नए तत्काल पासपोर्ट फ़ीस (छत्तीस पेज और दस साल वैधता) >> 3500 रुपये
  • तत्काल पासपोर्ट की फीस (72 पेज और दस साल वैधता) >> 4000 रुपये

तत्काल पासपोर्ट प्राप्त होने में कितना समय लगता है?

शब्द “तत्काल” के अर्थ त्वरित सत्यापन और तेज प्रसंस्करण के अनुसार तत्काल पासपोर्ट आवेदक द्वारा पस्ससपोर्ट कार्यालय में सभी कागजी कार्यवाही के पूरा होने के 1-3 दिनों के भीतर भेज दिया जाता है। यह आवेदन, आवेदक को प्रारंभिक नियुक्ति के अनुसार त्वरित प्रसंस्करण की गारंटी देता है। इसके आलावा पासपोर्ट की प्राप्ति पुलिस सत्यापन में लगने वाले समय पर भी निर्भर करती है परन्तु तत्काल पासपोर्ट (Tatkal Passport) स्थिति में यह पासपोर्ट जारी करने के बाद किया जायेगा। ऐसे आवेदक जिन्हे पुलिस सत्यापन की आवश्यकता नहीं है वह आवेदन जमा होने के 1 कार्यदिवस के भीतर पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment