इंडेन गैस बुकिंग: Indane Gas Cylinder Booking,, कैसे बुक करें

Indane Gas Booking :- भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिको को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए इंडेन गैस बुकिंग को शुरु करने की एक नयी पहल शुरु कर रही है। इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से अब देश के नागरिक अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से गैस बुकिंग करा सकते है। देश के नागरिको को अब इंडेन गैस बुकिंग कराने के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Indane Gas Booking से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यदि Online Gas Book से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Table of Contents

इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया

आज के समय में देशभर में गृहणियों द्वारा रसोई गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे सभी परिवारों के लिए सरकार इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन तथा फ़ोन कॉल के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया की शुरुआत की है। अब सभी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन मोड में गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से पहले लोगो को Indane Gas Cylinder Booking के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था। अब इस सुविधा के शुरू होने के बाद नागरिको को लम्बी लम्बी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। वह अब मोबाइल फ़ोन कॉल और IVRS के माध्यम से घर बैठे इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग के उद्देश्य

पहले के समय में नागरिको को गैस कैलेंडर की बुकिंग के लिए घंटो गैस एजेंसी जाकर लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था जिससे समय की बर्बादी होती थी। अब सरकार द्वारा लोगो की समय की बचत के उद्देश्य से डिजिटल भारत मिशन के तहत Indian Gas Booking की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। आप ऑनलाइन मोड में मोबाइल ऐप तथा फ़ोन SMS के माध्यम से भी इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा एक नंबर डायल करके भी इंडेन गैस कंपनी का सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर के IVR नंबर पर Call करना होगा और कुछ Detail Follow करनी होगी। अब आप गैस एजेंसी जाये बिना ही इस प्रणाली के माध्यम से अपनी Indian Gas Cylinder Booking की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग की विशेषताएं

  • इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा से नागरिको के समय की बचत होती है अब उन्हें बार-बार गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
  • आप SMS, IVRS, मोबाइल ऍप तथा सीधे फ़ोन कॉल के माध्यम से भी इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • यह सुविधा पुरे देश में प्रदान की गयी है जिसे नागरिको के समय तथा धन दोनों की बचत होती है।

इंडेन गैस सिलेंडर

Indane Gas Booking इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आप मोबाइल पर एक नंबर डायल करके भी इंडेन गैस कंपनी का सिलेंडर बुक किया जायेगा। जिसके अंतर्गत आपको अपने राज्य के IVR नंबर पर Call करना होगा एवं कुछ Detail Follow करना होगा जिससे आपकी Gas Cylinder घर बैठे ही Book हो जाएगी एवं आपको एजेंसी नहीं जाना पड़ेगा। हमारे देश में आज के समय में इस प्रणाली को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

 New BPL List PDF

इंडियन गैस सिलेंडर बुक कराने के तरीके

आप दिए गए तरीको के माध्यम से इंडियन गैस सिलेंडर बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • गैस एजेंसी जाकर अधिकारी से संपर्क करके
  • आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा
  • फोन करके बुक करना
  • SMS के माध्यम से
  •  मोबाइल ऐप के माध्यम से

इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें?

आप दिए गए चरणों के द्वारा आसानी से गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यहाँ हम आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गैस बुकिंग के चरणों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
इंडेन गैस बुकिंग
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको MyLPG.in Transparancy Portal के लिंक पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको Consumer Registration फॉर्म दिखाई देगा। यहाँ आपको सभी पूछी गयी जानकारी जैसे: – नाम, जिला, कंस्यूमर LPG ID तथा ईमेल आईडी और पता दर्ज कर देना है।
इंडेन गैस बुकिंग
  • इसके बाद आपको चित्र में दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है। आपको ईमेल के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड के बारे में सूचित किया जायेगा।
  • आगे आपको वेबसाइट के होमपेज पर जाकर Consumer Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है। आपको सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा। आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट में लॉगिन कर लेना है।
  • आपके सफलतापूर्वक लॉगिन किये जाने पर आपको डैशबोर्ड में LPG  लिंक पर क्लिक करके ड्राप-डाउन मेन्यू में से Book Your Cylinder विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एक अन्य पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको Online Booking के विकल्प पर क्लिक करके सभी पूछी गयी जानकारी दर्ज करके “Book Now” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी इंडेन गैस बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, आपको बुकिंग नंबर की जानकारी SMS के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

SMS के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग

अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं हैं तब आओ दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से SMS से इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Message बॉक्स में जाना है। यहाँ आपको नीचे दिए गए कोड को दर्ज कर देना है।

SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number >

  • इसके बाद आपको इस SMS को अपने गैस वितरक के मोबाइल नंबर Send कर देना है।
  • आपको मोबाइल नंबर पर इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग के सफल होने की जानकारी प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही आपको बुकिंग नंबर भी भेज दिया जायेगा।

इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग फ़ोन कॉल के माध्यम से करे

आप अपने मोबाइल फ़ोन से इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग फ़ोन कॉल से भी कर सकते हैं।, इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसन से चरणों का पालन करना होगा।

  • आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा कॉल के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको IVR (इंटरैक्टिव वॉइस रेपोंसे) के नंबर पर कॉल करनी होगी।
  • IVR एक शहर से दूसरे शहर के लिए अलग-अलग होता है, आप इसकी जानकारी अपनी  Gas Agency  जाकर ले सकते हैं। इसके साथ ही आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नंबर की जानकारी ले सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक: indane.co.in/sms_ivrs.php

  • IVRS नंबर प्राप्त होने के पश्चात् आपको इस नंबर को डायल करके सभी आवश्यक दिशा-निर्दशों का पालन करना है।
  • आपको भाषा का चयन करने के लिए कहा जायेगा, आप अपनी भाषा का चयन करके दस्तावेजों में दी गयी ग्राहक संख्या को दर्ज कर देना है।
  • आपको कप्यूटर की आवाज में तीन विकल्प दिए जायेंगे, शिकायत करने का, गैस रिफिल करने का और आखिरी में सिलेंडर बूल करने का जिसमे से आपको सिलेंडर बुकिंग के विकल्प को चुनना होगा।
  • आपके द्वारा बुकिंग विकल्प के चयन के बाद आपको कंप्यूटर द्वारा अपने ग्राहक संख्या को चेक करने के लिए कहा जायेगा। इसके बाद  बुकिंग का रिफरेन्स कोड आपके मोबाइल पर SMS  के द्वारा भेज दिया जायेगा।

इस प्रकार आपकी फ़ोन कॉल के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके कुछ समय के बाद गैस वितरक द्वारा आपको घर पर गैस कैलेंडर का वितरण किया जायेगा।

इंडेन गैस LPG सिलेंडर की कीमत कैसे देखे?

इंडेन गैस LPG सिलेंडर की कीमत देखने के लिए निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Tariff Price” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको Product Price का लिंक दिखाई देगा पर क्लिक करे, और एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • अब अपने शहर का नाम और सिलेंडर का उत्पाद नाम दर्ज करें
  • उसके बाद ड्रॉप-डाउन सूची से सिलेंडर का वजन चुनें और “सर्च” का बटन दबाएं।
  • आपके इंडेन गैस LPG सिलेंडर की कीमत आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।

व्हाट्सएप के द्वारा इंडेन गैस बुकिंग करने की प्रक्रिया

अब आप अपने इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुकिंग करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार दी गयी है-

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस बुकिंग का व्हाट्सएप नंबर (7588888824) अपने मोबाइल में सेव कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोल लेना है।
  • अब आपको अपने कांटेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश कर देना है।
  • इसके बाद आपको यह सेव किए हुए इंडेन गैस बुकिंग का व्हाट्सएप नंबर की chat खोलनी होगी।
  • अब आपको चैट में REFILL लिखकर इस नंबर पर भेज देना है।
  • इस प्रकार व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुक हो जाएगी।
  • आप अपना बुकिंग स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको STATUS# लिखकर भेज देना है।
  • इसके बाद आपके सामने बुकिंग स्टेटस प्रदर्शित हो जायेगा।

मोबाइल ऐप के द्वारा इंडेन गैस बुकिंग

आप मोबाइल ऍप के माध्यम से भी इंडेन सिलेंडर गैस बुकिंग की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको GOOLE PLAY स्टोर पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको सर्च बॉक्स में “Indane Gas Booking” टाइप करके Enter कर देना है।
  • आपको कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर कुछ रिजल्ट दिखाई देंगे, आपको पहले रिजल्ट पर क्लिक करके ऍप को इनस्टॉल कर लेना है।

डायरेक्ट लिंक: –  play.google.com/store/apps/

इंडेन गैस बुकिंग
  • आप इस ऍप के माध्यम से उपरोक्त सभी चरणों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

भारतीय गैस एक्सचेंज (IGX) के पोर्टल पर पंजीकृत होने के लिए आपको दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको भारतीय गैस एक्सचेंज ( Indian Gas Exchange) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “IGX – Indian Gas Exchange a IEX Venture” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
इंडेन गैस बुकिंग
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको “Become a Member” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, संगठन, ई-मेल आईडी, शहर आदि दर्ज करना होगा।
इंडेन गैस बुकिंग
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् “Submit” के बटन पर क्लिक कर दे।

इंडेन गैस एजेंसी का नंबर सर्च कैसे करे?

जो इच्छुक लाभार्थी गैस एजेंसी का नंबर सर्च करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Customer Care” के सेक्शन से “SMS /IVRS BOOKING” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Search Indane Gas
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- स्टेट, डिस्ट्रिक्ट डिस्टीब्यूटर आदि का चयन करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने इंडेन गैस एजेंसी के नंबर की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

इंडियन गैस बुकिंग IVRS नंबर

State NameIVRS Number
Andhra Pradesh9848824365
Bihar9708024365
Chandigarh9781324365
Delhi9911554411
Gujarat9624365365
Haryana9911554411
Jammu and Kashmir9876024365
Jharkhand9708024365
Karnataka8970024365
Kerala9961824365
Madhya Pradesh9753569275/9669124365/9425084691/9669124365
Maharashtra9223101260
Odisha9090824365
Punjab9781324365
Rajasthan9785224365
Tamil Nadu8124024365
Telangana9848824365
Uttar Pradesh8726024365/9911554411
West Bengal9088324365

इंडेन गैस मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया

हम जानते हैं कि अधिकतर किसी कारणवश अपना मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में बदलवाना पड़ता रहता है, जिसके लिए नागरिकों को गैस एजेंसी जाने की आवश्यकता पड़ती है, परन्तु अब गैस एजेंसी द्वारा इस परेशानी का समाधान कर दिया गया है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में अपडेट कर सकते हैं, जिससे कि आप गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इंडियन गैस मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार दी गयी है-

आईवीआरएस के माध्यम से

  • इंडेन गैस के द्वारा आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर के रूप में तीन फोन नंबर को स्वीकार किया जाता है। इंडेन गैस के उपभोक्ता इस आईवीआरएस सुविधा के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले उपभोक्ता को आईवीआरएस सुविधा में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर बदलने के लिए चौथा विकल्प का चयन कर लेना है जो एक change of personal registration number हैं।
  • अब आपसे सिस्टम द्वारा नया पर्सनल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपना पर्सनल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है।
  • अब अगली बार से उपभोक्ता सिलेंडर रिफिल के लिए अपडेट किए गए मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं।

इंडेन गैस मोबाइल एजेंसी पंजीकृत मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया

आज के समय यदि हमारा मोबाइल खो जाता है अथवा किसी प्रकार की कोई अन्य परिस्थितियो में हमें अपना मोबाइल नंबर बदलने की आवश्यकता पड़ती है इसलिए ऐसी परिस्थितियो में हमे अपना नंबर बदलने की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए व्यक्ति को एजेंसी के चक्कर लगाने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसी सभी समस्य का समाधान करने के लिए गैस एजेंसी के द्वारा घर बैठे मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया को लांच किया गया है। इंडियन गैस एजेंसी में पंजीकृत मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी हैं : –

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “मोबाइल नंबर” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद दस्तावेज अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

Indane Gas एजेंसी का नंबर सर्च कैसे करे?

वह सभी इच्छुक लाभार्थी जो अपने नजदीकी गैस एजेंसी का नंबर सर्च करना चाहते है उन्हें दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Customer Care” के सेक्शन पर क्लिक करके “SMS /IVRS BOOKING” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Search Indane Gas Agency Number
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आपको सभी पूछी आगये विवरण जैसे: – जिला, डिस्टीब्यूटर आदि का चयन करना होगा।
  • सभी पूछे गए विवरण का चयन करने के बाद आप दिए गए “Search” के बटन पर क्लिक कर दे।
  • आपके सामने अपने नजदीकी Indane Gas एजेंसी के नंबरो की सूची आ जाएगी।

इंडियन गैस सिलेंडर नया कनेक्शन कैसे ले?

वह सभी इच्छुक लाभार्थी जो नया गैस सिलेंडर कनेक्शन लेना चाहते हैं उन्हें दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Online Services” सेक्शन में “New Connection” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किये जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “Online New Connection Click Here” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने का नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको Download Format के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके आपको सही प्रकार से भरकर अपने क्षेत्रीय गैस एजेंसी कार्यालय में जमा करना होगा।

4 thoughts on “इंडेन गैस बुकिंग: Indane Gas Cylinder Booking,, कैसे बुक करें”

  1. Order for Cons No 7040642533 is registered with Ref No.2-000310658407.Refill delivery ETA:1 days. Pay online at .Be Home, Stay safe
    Up azamgarh se hu sir
    Maine inden oil one app se 9april ko book kiya tha ur phir agency se call aaya ki otp batao maine bta bhi diya but cylender abhi hmko nhi mila bola ja rha h ki mera account me apka paisa nhi aaya h to hum cyelender nhi denge mujhe mere pass booking ka sara detail h mai online payment bhi paid ho gya h

    Reply
  2. I have made a booking through IVR and I received a text msg confirming reference number for gas booking and asked to make the payment online. I made a payment of Rs. 744.00 and money got deducted. Made a complaint so many times but didn’t get my refund. Will go to consumer forum. They are doing fraud.

    Reply

Leave a Comment