एंटी-करप्शन पोर्टल उत्तर प्रदेश: ऑनलाइन शिकायत रजिस्ट्रेशन (Anti Corruption Portal UP)

UP Anti Corruption Portal शिकायत पंजीकरण @ jansunwai.up.nic.in | एंटी-करप्शन पोर्टल यूपी शिकायत रजिस्ट्रेशन कैसे करे

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जो जनसुनवाई पोर्टल के अंतर्गत कार्य करेगा जिसे एंटी करप्शन पोर्टल का नाम दिया गया है जिसके माध्यम से आप करप्शन के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिको द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का सम्बंधित विभाग द्वारा शीघ्र निवारण किया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है जिससे कि आम नागरिको को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। परन्तु दुःख की बात है की उत्तर प्रदेश आपराधिक घटनाओ के मामले में देश के अन्य राज्यों से काफी आगे है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिकायत निवारण प्रणाली UP Anti-Corruption Portal को शुरू किया गया है।

UP Anti-Corruption – भू माफिया शिकायत पंजीकरण करे

उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल की सहायता से आप आसानी से किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवैध वसूली तथा भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते है। प्रदेश के कुछ सरकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन नहीं करते हैं इसके साथ ही भू माफियाओ द्वारा गरीब लोगो का शोषण किया जाता है। गरीब व्यक्ति की परेशानियों को उच्च अधिकारियो द्वारा नहीं सुना जाता जिस कारण उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाता।

अब इस UP Anti-Corruption Portal की शुरुआत के बाद यदि कोई सरकारी कर्मचारी आपके साथ गलत व्यवहार करता है अथवा भ्रष्टाचार  में लिप्त होते हुए अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन नहीं करता तो आप उसकी शिकायत पोर्टल पर दर्ज करा सकते है। इस सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारी 24*7 आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे तथा आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल के लाभ

  • उत्तर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति एंटी करप्शन पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
  • यदि आपको कोई भी व्यक्ति या ऑफिसर भ्रष्टाचारी लगता है, तो आप उसके विरुद्ध भी एंटी करप्शन पोर्टल में जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है, इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जा सकेगी।
  • यदि लोगों के साथ कोई भी अन्याय होता है, तो वे अपनी समस्या को उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल पर बताकर अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।
  • इस UP Anti-Corruption Portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त होगा।

उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल | Anti-Corruption Portal | शिकायत पंजीकरण

अगर आप उत्तर प्रदेश के jansunwai.up.nic.in एंटी करप्शन पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हो तब आपको दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको एंटी करप्शन पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
Anti-Corruption Portal
  • एंटी करप्शन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको “शिकायत पंजीकरण” सेक्शन पर क्लिक करना होगा
उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट पर एंटी करप्शन पोर्टल खुल जायेगा। यहाँ आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके कॅप्टचा कोड भरकर “ओटीपी भेजे” पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप निर्धारित स्थान पर दर्ज कर “सबमिट करे” लिंक पर क्लिक कर दे, अब आपके सामने एंटी करप्शन शिकायत पंजीकरण का पेज खुल जायेगा यहाँ आपको अपनी शिकायत सही-सही दर्ज करनी होगी
UP Complaint Registration
  • अब अंत में आप अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच कर “सन्दर्भ सुरक्षित करे” लिंक पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपका ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

आपको शिकायत पंजीकरण का नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से प्रदान किया जायेगा। इस पंजीकरण नंबर की सहायता से आप अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है।

UP Anti-Corruption Portal | शिकायत की स्थिति जाने

उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल पर आपकी शिकायत के दर्ज होने पर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पंजीकरण संख्या दी गयी थी। आप दिए गए चरणों के द्वारा पंजीकरण संख्या की सहायता से ऑनलाइन शिकायत की स्थिति (Anti-Corruption Complaint Status) चेक कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको एंटी करप्शन पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “शिकायत की स्थिति” सेक्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने का नया पेज खुल जायेगा।
Check Status of Complaint
  • इसके बाद आप नए पेज पर शिकायत पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कॅप्टचा कोड भरकर “सब्मिट करे” पर क्लिक कर दे

अब आपके द्वारा भ्रष्टाचार  के सम्बन्ध में दर्ज शिकायत पंजीकरण की स्थिति आपकी मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

नोट – यदि एंटी करप्शन पोर्टल पर आपकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो आप 3 माह के अंदर अपनी शिकायत के सम्बन्ध में निस्तारित सन्दर्भों पर फीडबैक दे सकते है। यहाँ आपके द्वारा दी गई रेटिंग के अनुरूप आपकी शिकायत पर उच्चाधिकारी स्तर से पुनर्विचार किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल अपना फीडबैक दर्ज करे

एंटी करप्शन पोर्टल, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना फीडबैक दर्ज कराने के लिए आपको दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको एंटी करप्शन पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “आपकी प्रतिक्रिया” सेक्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने का नया पेज खुल जायेगा।
Feedback
  • अब आपकी स्क्रीन पर निस्तारित सन्दर्भों पर फीडबैक पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको शिकायत पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर तथा कॅप्टचा कोड भरते हुए अपना फीडबैक दर्ज करना होगा। इसके बाद आप अपने द्वारा दर्ज फीडबैक की जांच कर “दर्ज करे” पर क्लिक कर दे
  • इस प्रकार आपका फीडबैक दर्ज कर लिए जायेगा जिसपर सम्बंधित उच्चाधिकारी स्तर की कार्यवाही आपके द्वारा दिए गए एक या दो स्टार रेटिंग के आधार पर होगी।

Important Links

यह भी पढ़े – उत्तर प्रदेश भू नक्शा (शजरा नस्ब रिपोर्ट) ऑनलाइन देखे

हम उम्मीद करते हैं की आपको उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

यूपी एंटी करप्शन (Anti-Corruption) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करे?

आप यूपी एंटी करप्शन आधिकारिक शिकायत पंजीकरण पोर्टल की मदद से आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके लिए सभी चरण उपरोक्त लेख में दिए गए है अतः आप लेख को ध्यान से पढ़े।

क्या इस पोर्टल के द्वारा किसी भ्रष्टाचार  में लिप्त सरकारी उच्च अधिकारी की भी शिकायत की जा सकती है?

हां, आप इस पोर्टल पर भ्रष्टाचार  में लिप्त किसी भी सरकारी अधिकारी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल पर शिकायत का समाधान न मिलने पर क्या करे?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रहे है। एंटी करप्शन पोर्टल पर निर्धारित समय में जांच के बाद सभी समस्याओ का समाधान कर दिया जाता है।

Leave a Comment