नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (UP) ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

UP NREGA Job Card List Pdf Download @ nrega.nic.in | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखें | NREGA Job Card List UP 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश | जॉब कार्ड कैसे देखें | नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड | नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें |

उत्तर प्रदेश के जिन इच्छुक नागरिको ने अपना नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हुए है सरकार द्वारा उन योग्य नागरिको की सूचि को nrega.nic.in पर ऑनलाइन जारी कर दिया है राज्य के वह सभी आवेदक नागरिक यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट‌ 2023 में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जिन योग्य नागरिको का इस सूचि में नाम आता है सिर्फ उन नागरिको जॉब कार्ड प्रदान किया जाएगा। जिससे वह गारंटी के साथ रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इस ऑनलाइन सूचि के जारी होने से नागरिको को नाम जांचने के लिए सरकारी दफ्तर भी जाना नहीं पड़ेगा। राज्य जो इच्छुक नागरिक NREGA Job Card List 2023 Uttar Pradesh के अंतर्गत अपना नाम जांचना चाहता है तो वह इस लेख को आखिर तक पढ़कर लेख में उपलब्ध महत्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर नाम जांचने की पूर्ण प्रक्रिया जान सकता है जिससे वह सरलता से अपना नाम सूचि में जांच सकता है। 

न्यूनतम समर्थन मूल्य

UP NREGA Job Card List 2023

भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम‌‌ (मनरेगा) की शुरुआत साल 2005 में की गयी थी जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक कमज़ोर नागरिको गारंटी के साथ 100 दिन का कार्य प्रदान किया जाता है जिससे नागरिक बेहतर तरह से अपना जीवन यापन कर सके। इस नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत केवल गांव एवं शहर ने परिवारों को शामिल किया जाता है नरेगा जॉब कार्ड को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता को पूर्ण कर ही योग्य उमीदवार को नरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है यूपी के जिन उम्मीदवारों का नाम UP NREGA Job Card List 2023 में आएगा। उन लाभार्थी उम्मीदवारों को उनके निवास के आसपास में ही 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। और उन्हें 1 दिन के वेतन के अनुसार 202 रुपए की मजदूरी प्रदान की जाएगी। जो उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करके उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी ।

UP NREGA Job Card List Overview

लेख का विषयUP NREGA Job Card List
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
इस लिस्ट की शुरुआत कब हुईसन 2005 में
राज्य का नामयूपी
लाभार्थीयूपी के ग्रामीण और शहरी इलाकों के बेरोजगार मजदूर
उद्देश्यगरीब लोगों को 100 दिनों रोजगार प्रदान करना
वर्ष2023
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का मुख्य उद्देश्य क्या है

सरकार द्वारा NREGA Job Card List UP 2023 को ऑनलाइन शुरू करने मुख्य उद्देश्य राज्य के आवेदक नागरिको ऑनलाइन के माध्यम से सूचि प्रदान करना है जिसके लिए नागरिको को पहले अपना नाम चेक करने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था जिस वजह से नागरिको के समय और पैसे दोनों खर्च होते थे। परन्तु अब नागरिक घर बैठे आसानी से अपना नाम खोज सकता है इस जॉब कार्ड में नागरिक के कार्य का सम्पूर्ण विवरण दिया होता है अभी तक योजना का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको प्रदान किया जाता था लेकिन सरकार द्वारा अब शहरी नागरिको भी नरेगा योजना के अंतर्गत शामिल कर दिया गया है जिन नागरिक ने जॉब कार्ड का आवेदन नहीं किया वह अपने ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन कर सकते है राज्य के

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 के लाभ

  • इस नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 का लाभ राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब परिवारों प्रदान किया जाएगा।
  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का लाभ प्राप्त प्राप्त करने के लिए नागरिक को हर साल अपना आवेदन करना होता है।
  • NREGA Job Card List 2023 Uttar Pradesh मे जिन नागरिको आता है उन्हें प्रतिवर्ष उनके घर के आसपास में ही 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • देश के गरीब परिवारों को मनरेगा योजना का लाभ मिलने के साथ-साथ सरकार को भी इसका लाभ मिल रहा है। क्योंकि इसके माध्यम से गरीब परिवार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रहे हैं और साथ देश में पलायन पर भी रोक लग रही हैं।
  • इस योजना के अम्ध्यम से लाभार्थी को हर रोज 202 रुपए की मजदूरी प्रदान की जाती है इससे पहले लाभार्थियों को ₹182 प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी दी जाती थी।

UP NREGA Job Card List 2023 (जिलेवार)

AyodhyaHapurSaharanpur
AzamgarhHathrasSant Ravidas Nagar
Ambedkar NagarJalaunSambhal
AgraJaunpurSant Kabir Nagar
AligarhJhansiSaharanpur
AmethiKanpur NagarSitapur
AmrohaKanpurSiddharthnagar
Bara BankiKannaujShrawasti
BaghpatKaushambiSonbhadra
BalliaKushinagarSultanpur
BahraichKasganjShamli
Bareilly     KheriShahjahanpur
BandaLucknowUnnao
BulandshaharLalitpurVaranasi
BalrampurMoradabad 
BastiMahrajganj 
ChitrakootMahoba 
ChandauliMeerut 
DeoriaMirzapur 
EtawahMainpuri 
EtahMathura 
FirozabadMau 
FarrukhabadMuzaffarnagar 
FatehpurPrayagraj 
GhaziabadPilibhit 
GorakhpurPratapgarh 
GhazipurRampur 
Gonda Rae Bareli 

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे जांच करे

  • आपको पहले यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
Narega Job Card List UP
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर रिपोर्ट्स में से जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राज्यों की सूचि खुलकर आ जाएगी।
  • इस सूचि में से आपको उत्तर प्रदेश के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सामने नया पेज खुलकर आजाएगा।
  • इस पेज में आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत को सिलेक्ट करके प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी लोगों के नाम की एक लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देखे और अपने नाम के आगे दिए गए नंबर पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपका नरेगा जॉब कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • आप इस कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।

FTO कैसे ट्रैक करें?

  • आवेदक को सबसे पहले एफटीओ ट्रैक करने के लिए UP NREGA Job Card List 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • विजिट करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको अब इस पेज पर अब Track FTO का विकल्प प्रदर्शित होगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको एसटीओ नेम, रिफरेंस नंबर, ट्रांजैक्शन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

NREGA Job Card मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

  • आपको पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना है।
  • फिर इसके बाद आपको प्ले स्टोर के होम पेज पर सर्च के बॉक्स में नरेगा जॉब कार्ड सर्विसेज दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपके सामने सूचि खुलकर आजाएगी।
  • इस सूचि में आपको NREGAJob Card मोबाइल एप पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको इंसटाल के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में ऍप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
  • इस तरह से आप नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी नरेगा कार्ड ऑनलाइन जिलों की लिस्ट

आगराझाँसी
अलीगढ़कन्नौज
अम्बेडकर नगरकानपुर देहात
अमेठीकानपुर नगर
अमरोहाकासगंज
औरैयाकौशाम्बी
अयोध्यालखीमपुर खीरी
आजमगढ़कुशीनगर
बागपतललितपुर
बहराइचलखनऊ
बलियामहोबा
बलरामपुरमहाराजगंज
बाँदामैनपुरी
बाराबंकीमथुरा
बरेलीमऊ
बस्तीमेरठ
बिजनौरमिर्ज़ापुर
बदायूँमुरादाबाद
बुलंदशहरमुजफ्फरनगर
चंदौलीपीलीभीत
चित्रकूटप्रतापगढ
देवरियाप्रयागराज
एटारायबरेली
इटावारामपुर
फ़र्रूख़ाबादसहारनपुर
फतेहपुरसम्भल
फ़िरोजाबादसंत कबीरनगर
गौतमबुद्ध नगरसंत रविदास नगर (भदोही)
गाजियाबादशाहजहाँपुर
ग़ाज़ीपुरशामली
गोंडाश्रावस्ती
गोरखपुरसिद्धार्थनगर
हमीरपुरसीतापुर
हापुड़सोनभद्र
हरदोईसुल्तानपुर
हाथरसउन्नाव
जालौनवाराणसी
जौनपुर

Leave a Comment