[रजिस्ट्रेशन] छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

CG Pauni Pasari Yojana Apply | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Form

छत्तीसगढ़ सरकार समय समय पर राज्य के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है। इस उद्देश्य के साथ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का आरंभ की है। छत्तीसगढ़ सरकार पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पौनी पासरी ’योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत, शहरी निकायों के बाजारों में स्थान प्रदान करने के साथ-साथ व्यापार की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना से लगभग 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। आज इस लेख में हम आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं; जैसे कि CG Pauni Pasari Yojana क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है और CG छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपने राज्य में पारंपरिक उद्यम को विज्ञापित करने और बेरोजगारों को रोजगार के नए विकल्प मुहैया कराने के लिए Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana शुरू की है। यह योजना कर्तव्यों और व्यक्तियों को प्रभावित करेगी जो कई वर्गों से नीचे आते हैं और पुरुषों के अलावा महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसी आशा की जा सकती है की आने वाले वर्षों में, इस सहायक योजना के द्वारा, छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर लगभग 12000 व्यक्ति नए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत संघीय सरकार 73 करोड़ का निवेश कर सकती है। छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के माध्यम से, सभी 168 शहरी निकायों में आम जनता और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, योजना के तहत लोहारी, कुम्हारी, कोस्टा, बंसोड़ आदि के पारंपरिक व्यवसाय के लिए, शहर के नागरिक क्षेत्रों में प्लेटफार्मों और सेटों का निर्माण किया जाएगा, जो संबंधित लोगों को अस्थायी किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा और व्यापार करने के लिए सुविधा भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार, इस योजना में महिलाओं को भी बराबर का हिस्सा दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana

Overview of Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana

योजना का नामछत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा
वर्ष2020
लाभार्थीराज्य के युवा
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
लाभयुवाओं को रोजगार के अवसर
श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट————-

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Objective

आज के समय में अधिकतर चीजें मशीनरी का उपयोग करके बनाई जाती हैं, जबकि प्राचीन समय में ये सभी चीजें हाथ से बनाई जाती थीं। यही कारण है की आज,  इन सब चीजों को बनाने वाले कारीगरों के पास रोजगार नहीं है। परन्तु अब  छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसे लोगों की सहायता के लिए CG Pauni Pasari Yojana 2023 शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करके  उनके  पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देना है।छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से राज्य की बेरोजगारी दर को कम करना है ।

CG Pauni Pasari Yojana 2023 आवेदन

5 दिसंबर 2020 को सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने CG Pauni Pasari Yojana को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया। यह लगभग 168 शहरी निकायों में नागरिकों और युवाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करेगा। इस योजना में पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान  केंद्रित किया जायेगा। यह योजना नगरीय निकायों के बाजारों में स्थान प्रदान करने के साथ-साथ लाभार्थियों को अपने व्यवसाय स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए भी सहयोग करेगी । इस छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 के माध्यम से लगभग 12,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। तो यदि आप भी इस Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2021 का लाभ लेना चाहते है तो आपको योजना के  करना होगा। आवदेन प्रक्रिया एंड अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2021 आवेदन

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • महिलाओं को पौनी पसारी योजना में बराबर की हिस्सेदारी दी जाएगी, जिसमे  कुल 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
  • इस योजना के साथ, 12 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और जिसके लिए अगले दो वर्षों में लगभग 73 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।
  • योजना के तहत, पारंपरिक व्यवसाय के लिए पौन पसारी बाजारों का निर्माण किया जाएगा। इन बाजारों की संख्या 255 होगी जो सभी 166 शहरी निकायों में बनाए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से, सभी 168 शहरी निकायों में आम जनता और युवाओं को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023 के तहत, शहरी निकाय क्षेत्रों में लोहारी, कुम्हारी, कोस्टा, बंसोड़ आदि के पारंपरिक व्यवसाय करने के लिए प्लिंथ और शेड का निर्माण किया जाएगा।
  • प्लिंथ और शेड संबंधित लोगों को अस्थायी रूप से किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे और उन्हें व्यापार करने की सुविधा दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के लाभार्थी

छत्तीसगढ़ की CG Pauni Pasari Yojana को मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओ को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य  किया गया है। इस योजना से निम्न पारंपरिक व्यवसायो वालो लोगो को लाभ प्राप्त होगा।

  • कुम्हार (Making of Clay Pots)
  • कपड़े धोने वाला (Washing of Cloths)
  • जूते चप्पल बनाने वाला (Making of Shoes)
  • लकड़ी से संबंधित कार्य (Works Related to Wood)
  • पशुओं के लिए चारा (Producing Animal Feed)
  • सब्जी भाजी उत्पादन (Producing Vegetables)
  • कपड़ों की बुनाई (Knitting Cloths)
  • कपड़ों की सिलाई (Stitching of Cloths)
  • सब्जयों को पैदा करने वाले (Vegetable Growers)
  • कंबल बनाने वाले (Making of Blankets)
  • मूर्ति बनाने वाला (Making of Sculptures)
  • फूलों का व्यवसाय (Flower Business)
  • पूजन सामग्री बनाने वाला (Making of Worship Materials)
  • बांस का बिजनेस (Bambo Basket Business)
  • चटाई बनाने वाले (Making of Mats)
  • आभूषण बनाने वाले (Jewellers)
  • बाल काटने वाले (Barber)
  • सौंदर्य सामग्री बनाने वाले (Makers of Beauty Products)

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना पात्रता मानदंड

  • केवल छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई निवासी ही इस योजना का लाभ लेने के पात्र बन सकते है। 
  • राज्य के सभी बेरोज़गार युवा नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
  • इसके साथ ही नीचे दिए अनुसार पारंपरिक व्यवसाय करने वाले व्यक्ति भी योजना का लाभ ले सकते है।

CG Pauni Pasari Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप छत्तीसगढ़ पौनी पासरी योजना 2023 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो अभी आप कुछ समय इंतजार करें। यह योजना अभी सरकार द्वारा केवल घोषित की गई है इसकी आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू यही की गयी। हम उम्मीद कर सकते है की इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल्द ही सक्रिय किया जायेगा। जैसे ही सरकार छत्तीसगढ़ Pauni Pasari Yojana 2023 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करेगी, हम इस लेख के माध्यम से आपके लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया यहाँ अपडेट कर देंगे इसलिए हर अपडेटेड जानकारी लेने के लिए आप हमारे इस लेख के साथ जुड़े रहें।

यह भी पढ़े– (पंजीकरण) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

हम उम्मीद करते हैं की आपको CG Pauni Pasari Yojana से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आप के द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment