हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन & स्टेटस

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023:- हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के किसानो को विभिन प्रकार के लाभ एवं सुविधा प्रदान करने के माध्यम से विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है। हालि में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किसानो को मुख्य रूप से लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा भावांतर भरपाई योजना को आरम्भ किया गया है। सरकार ने इस योजना को आरम्भ करते हुए यह उदेश बताया है की राज्य के किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने पर सही कीमत नहीं मिल पाती है जिसके कारण उन सभी को घाटा होता है और इस योजना तहत सरकार द्वारा उस घाटे की भरपाई जाएगी। यदि आप Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023

हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Bhavantar Bharpai Yojana की शुरुआत की गयी है। जैसा कि हम सभी लोग जानते है की मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को आरम्भ करते हुए यह बताया है कि राज्य के किसानों को उनकी फसल बेचने पर मिलने वाले नुक्सान की भरपाई करने के लिए हरियाणा भावांतर भरपाई योजना शुरू किया है। हरियाणा राज्य की यह एक अनूठी योजना है। इस योजना के तहत जो भी राज्य के किसान अपनी सब्जी या फसल बेचते है और उनको होता है, उसके लिए उन सभी को हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023 के द्वारा मुआवजा या फिर फसल की कम कीमत की अच्छी भरपाई के रूप में धनराशि दी जाएगी। जो राज्य के इच्छुक नागरिक इस योजना की भरपाई का लाभ लेना चाहते है उन सभी को आधिकारिक वेबसाइट जाकर आवेदन करना होगा।

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana

हरियाणा जमाबंदी नकल

बाजरे की फसल को शामिल किया जाएगा हरियाणा भावांतर भरपाई योजना में

जैसे की हम्स सब जानते है की हरयाणा सरकार के द्वारा बाजरे की फसल को भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। सरकार के द्वारा इस खरीफ सीजन से यह निर्लय लागु किया जायेगा। बाजरे की फसल पर भावांतरण प्रदान करने वाला पहले राज्य हरयाणा बनेगा। बाजरे की औसतन बाजार भाव एवं एमएसपी के अंतर्गत भावांतर को माना जायेगा। हरयाणा के जो भी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन किसानो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक होने के पश्चात आपका सत्यापन किया जायेगा।

Highlights of Haryana Bhavantar Bharpai Yojana

योजना का नामहरियाणा भावांतर भरपाई योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
आरम्भ की तिथि2023
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यफसलों की उचित कीमत प्रदान करना
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना का उद्देश्य

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का आरम्भ करते हुए मुख्य उद्देश्य बताया है की राज्य के किसानों को उनकी फसल की भरपाई का अच्छा मूल्य दिया जाएगा। जिससे राज्य के किसान भाई की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके और उनको अपने जीवन में कठनाईयो का सामना न करना पढ़े। हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023 के माध्यम से हरियाणा राज्य के किसान अपने जीवन में आगे अच्छे से खेती कर सके और अपने परिवार का भरण पोषण करने में किसी कठनाई प्रस्थिति से न गुज़रे।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना पंजीकरण समय की अवधि

यदि आप इस योजना के तहत पंजीकरण करना चाहते तो उसके लिए हमने समय अवधि की सूची नीचे दी है।

क्रमांकफसल का नामपंजीकरण अवधिसत्यापन अवधिसत्यापन इत्यादि के विरुद्ध अपील अवधिबिक्री अवधि
  आरंभ तिथिसमापन तिथितकतकदौरान
1.आलू15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
2.प्याज15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल – 31 मई
3.टमाटर15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल- 15 जून
4.फूलगोभी15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
5.किन्नू1 सितंबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
6.गाजर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
7.मटर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी

भावांतर भरपाई योजना के लाभ

यदि आप भावांतर भरपाई योजना हरियाणा के लाभ लेना चाहते है तो हमने आपकी सहयता के लिए किसानों को हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023 के क्या-क्या लाभ मिलेंगे निचे बताया है :-

  • भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 2023 के आरम्भ होने से राज्य के किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और राज्य के अन्य नागरिको को भी कृषि करने के प्रति रुचि बढ़ेगी।
  • इस योजना के तहत किसानों को उनकी फसल का सही दाम न मिलने पर और हुए घाटे की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार के माध्यम मुआवजा धनराशि साहयता के रूप में दिया जाएगा।
  • हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के द्वारा उत्पादक को उत्पादन धनराशि लेने के लिए अपने उत्पादन को बेचने पर ‘जे’ फॉर्म लेना अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसान आवेदन को एक सुनिश्चित अवधि के के चलते हुए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन करना होगा, इसके बाद ही वह किसान भविष्य में हरियाणा भावांतर भरपाई योजना का लाभ ले पायेगा।
  • हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ केवल राज्य के किसानो को ही दिया जायेगा।
  • इस योजना में राज्य के जो भी किसान आवेदन करते है उन सभी का अपना बैंक अकाउंट खुला होना अनिवार्य और बैंक अकाउंट आधार कार्ड के द्वारा लिंक होना चाहिए।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना 

Haryana BhavantarBharpai Yojana के अंतगर्त की गयी फसलों की सूची

फसल का नामसमर्थन मूल्य रुपये प्रति क्विंटल में)अनुसूचित उत्पादन (क्विंटल / एकड़)
आलू500120
प्याज600100
टमाटर500140
फूलगोभी600100
किन्नू1100104
गाजर700100
मटर110050
अमरूद  
शिमला मिर्च  
बैंगन  

भावांतर भरपाई योजना 2023 के पात्रता

  • इस योजना के लिए केवल हरियाणा राज्य के ही किसान पात्र माना जाऐंगे।
  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

Bhavantar Bharpai Yojana 2023 आवश्यक दस्तावेज

  • फसलों  का विवरण
  • बीज वाली फसल का वर्णन
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो   
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

जो भी किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह हमारे द्वारा निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा भावांतर भरपाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको किसान पटल का टैब दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक देना है।
  • इसके बाद आपको किसान पंजीकरण करे का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस पेज पर रजिस्ट्रेशन मिलेगा, अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भर देना देना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच कर देना है, और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी हरियाणा भावांतर भरपाई योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इस तरह आप Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के लिए आवेदन कर  सकते है।

प्रोत्साहन प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • प्रोत्साहन पाने के लिए जे फॉर्म पर बिक्री करना अनवार्य है।
  • बिक्री करने के पश्चात बिक्री का विवरण बी बी वाइ ई पोर्टल पर अपलोड हो जायेगा।
  • सरकार के द्वारा यह सुविधा सभी सम्बंधित मार्किट में उपलब्ध होगी।
  • अगर थोक मूल्य सुनिश्चित मूल्य से कम होता है तो भावांतर की भरपाई किसानो के माध्यम से की जाएगी।
  • प्रोत्साहन के द्वारा बिक्री करने पर एवं निर्धारित उत्पादन प्रति एकड़ के भाव के अंतर से गुणा करने पर प्रदान की जाएगी।
  • बिक्री के 15 दिन की अवधि के अंदर प्रोत्साहन राशि किसान के आधार लिंक खाते में वितरण की जाएगी।

भावांतर भरपाई योजना के अंतगर्त पंजीकृत किसानो का विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Haryana Bhavantar Bharpai Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट होम पेज पर आपको किसानो का विवरण के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद इस पेज पर आपको फॉर्म दिखाई देगा, आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भर कर देना है।
  • सभी जानकारी भरने  के बाद आपको ‘गो’ के बटन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने पंजीकृत किसानो का विवरण खुल जाएगा।

Leave a Comment