DDA Awas Yojana 2023: डीडीए आवास योजना आवेदन फॉर्म, Draw Date

DDA Awas Yojana :- राजधानी दिल्ली में बढ़ती आबादी को देखते हुए आवास की आवशकता बढ़ती जा रही है इसलिए दिल्ली सरकार द्वारा नागरिको को राहत पहुंचाने के लिए डीडीए आवास योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से माध्यम वर्गीय, सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्ग के नागरिको को कम कीमत पर आवास उपलब्ध कराए जाते है दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना का संचालन ऑनलाइन किया जाता है जिसके ज़रिये कब्जा पत्र, मांग पत्र और कन्वेंयेन्स दीड भी ऑनलाइन के ज़रिये से जारी की जाती है इस योजना के तहत सब्सिडी प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के माध्यम से कवर की जाती है दोस्तों आज हम आपको DDA Awas Yojana 2023 से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जो आपके इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहयता प्रदान करेगी। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

DDA Housing Scheme

DDA Awas Yojana 2023

दिल्ली के नरेला क्षेत्र के जो इच्छुक कमजोर वर्ग और निम्न आय समूह श्रेणियों के नागरिक है उनके लिए DDA द्वारा 12 सितम्बर 2023 को डीडीए आवास योजना को आरम्भ कर दिया गया है जिसके माध्यम से 8500 से भी ज़्यादा फ्लैट प्रदान किए जाएंगे। इन फ्लैट की कीमत 10 लाख से 22 लाख रुपए 1BHK के है इस योजना का लाभ नागरिको को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रदान किया जाएगा। इन फ्लैट्स को सभी वर्ग आय के नागरिक खरीद सकते है  DDA Housing Scheme के माध्यम से उपलब्ध करने वाले फ्लैट ज़्यादा तर वह फ्लैट है जिन्हे पिछले वर्ष इस योजना के तहत आवंटित किए गए थे फिर उन्हें वापिस कर दिया गया था। दिल्ली के जो इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय समूह के नागरिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उन्हें dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर अपने लिए फ्लैट बुक कर सकता है।

DDA Awas Yojana 2023 Key Highlight

योजना का नामडीडीए आवास योजना 2023
शुरू की गईदिल्ली विकास प्राधिकरण‌ (डीडीए) द्वारा
लाभार्थीEWS/LIG वर्ग के लोग
फ्लैट की संख्या8500
फ्लैट का प्रकार1BHK
सब्सिडी पात्रताप्रधानमंत्री आवास योजना की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के तहत कवर किया गया
टोल फ्री नंबर1800110332
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

DDA Awas Yojana के तहत उपलब्ध फ्लैटों का विवरण

दिल्ली विकास प्राधिकरण‌ द्वारा डीडीए आवास योजना 2023 को आरम्भ कर दिया गया है जिसकी संख्या, मूल्य, लोकेशन, आकार आदि की जानकारी निचे टेबल के माध्यम से प्रदान कर रहे है।

लोकेशनफ्लैटों की संख्यापहले आओ पहले पाओ का पहला चरणवर्ग मीटर में कुर्सी क्षेत्रअस्थायी निपटान लागत ( डीडीए आवास योजना 2022 मूल्य सूची )
एलआईजी 1 बेडरूम    
नरेला, सेक्टर जी 75,85050949.9022.80 लाख
ईडब्ल्यूएस    
नरेला सेक्टर ए1 से A4, Pkt 1A, 1B और 1C (ईडब्ल्यूएस)2,88077246.71-54.0810.75 से 12.42

इस योजना के माध्यम से 2 केटेगरी के आधार पर 8500 फ्लैट उपलब्ध हैं जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) फ्लैट,नरेला स्थान पर निम्न आय समूह (LIG) फ्लैट। एलआईजी श्रेणी में 5,850 1Bhk फ्लैट उपलब्ध हैं और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 2880 जनता फ्लैट उपलब्ध हैं फ्लैट की संख्या में उपलब्धता के आधार पर वृद्धि और कमी हो‌ सकती है DDA Awas Yojana के पहले चरण में 1281 फ्लैट पूरी इन्वेंट्री की बिक्री होने तक उपलब्ध रहेंगे। पूरी इन्वेंट्री के बिक जाने के बाद या सचिव प्राधिकारी द्वारा तय किए गए अनुसार अतिरिक्त इन्वेंट्री जोड़ी जाएगी।

DDA Awas Yojana के तहत उपलब्ध फ्लैटों का विवरण

लोकेशनफ्लैटों की संख्यापहले आओ पहले पाओ का पहला चरणवर्ग मीटर में कुर्सी क्षेत्रअस्थायी निपटान लागत ( डीडीए आवास योजना 2022 मूल्य सूची )
एलआईजी 1 बेडरूम
नरेला, सेक्टर जी 75,85050949.9022.80 लाख
ईडब्ल्यूएस
नरेला सेक्टर ए1 से A4, Pkt 1A, 1B और 1C (ईडब्ल्यूएस)2,88077246.71-54.0810.75 से 12.42

DDA Awas Yojana 2023 के तहत फ्लैट आवेदन शुल्क

जो इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है उन्हें पहले आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जो नागरिक EWS श्रेणी के अंतर्गत आते है उन्हें 10000 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। और जो नागरिक निम्न आय वर्ग के नागरिकों को ₹15000 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस भुगतान शुल्क राशि को विरुद्ध समायोजित किया जाएगा। लेकिन अगर आवेदक अपना आवेदन कैंसिल या रद्द करता है तो इस स्तिथि में धन राशि वापिस नहीं की जाएगी। DDA Housing Scheme के माध्यम से नागरिको को पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। जो इच्छुक नागरिक किसी फ्लैट का चयन करता है तो उसको तीस मिनट का समय दिया जाता है जिससे वह आवेदन शुल्क का भुगतान कर सके। तब तक के लिए फ्लैट अन्य आवेदक को चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। जिसे ही आवेदन राशि का भुगतान करते है वह फ्लैट आवेदक के लिए बुक हो जाएगा।

डीडीए आवास योजना 2023 के तहत पंजीकृत बैंक

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • सिंडिकेट बैंक
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • महिंद्रा बैंक
  • सिंधु बैंक
  • यस बैंक
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • आईडीबीआई बैंक

डीडीए आवास योजना के तहत फ्लैट का आवंटन

  • नागरिक को मांग-सह-आवंटन पत्र ऑनलाइन के ज़रिये दिया जाएगा। जो आवेदक नागरिक ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगा। लाभ्यर्थी नागरिक को बियाज़ की राशि से बचने के लिए 90 दिनों के भीतर मांगी गयी धनराशि को जमा करना होगा।धनराशि और ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करने के बाद कब्जा पत्र ऑनलाइन के माध्यम से माध्यम से जारी किया जाएगा।
  • जेलोरवाला और अशोक विहार क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के फ्लैट या ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए डीडीए ने आवंटन को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह फ्लैट डीडीए के इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के तहत बनाए गए हैं।
  • DDA Awas Yojana के माध्यम से 1600 से भी अधिक परिवारों को लाभ प्राप्त होगा।
  • डीडीए द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जेलरवाला बाग के पात्र जेजे निवासियों को जेजे क्लस्टर के पास 1,675 निर्मित EWS फ्लैटों में स्थानांतरित किया जाना है। यह हस्तांतरण ₹1,71,000  (5 वर्षों के लिए 30000 रखरखाव शुल्क सहित) के भुगतान पर किया जाएगा।
  • पुनर्वास के होने के बाद 11,129 वर्ग मीटर से ज़्यादा ज़मीन DDA के पास बचेगी। फिर DDA  उस जमीन की नीलम करेगा।
  • देश के विदेश मंत्रालय को DDA  ने 18 कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैटों के आवंटन को भी मंजूरी दे दी है डिस्बर्सल की कीमत 3,28,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है।

डीडीए आवास योजना की योग्यता

  • आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है।
  • उमीदार के पास उसका पैन कार्ड होना चाहिए।
  • लाभ्यर्थी नागरिक की आयु 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए।
  • इस योजना माध्यम से एक हाउसिंग यूनिट सिर्फ एक व्यक्ति या उसकी पत्नी/आश्रित के साथ संयुक्त रूप से आवंटित की जाएगी‌। अगर उनके पास एक आवास नहीं है और दिल्ली या दिल्ली छावनी क्षेत्र में 67 वर्ग मीटर से अधिक का प्लॉट
  • यदि कोई पति और पत्नी दोनों अलग आवेदन करते है तो इस स्तिथि में सिर्फ एक को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • EWS फ्लैटों के आवंटन के लिए पहले दो मानदंड थे कि अगर आवेदक नागरिक की व्यक्तिगत सालन आय 300000 रुपए से कम और परिवार की सालन आय 10 लाख रुपए से कम की होनी चाहिए। लेकिन अब डीडीए ने EWS फ्लैटों के आवंटन के लिए व्यक्तिगत आय 3 लाख रुपए से कम होने की कसौटी में ढील प्रदान कर दी है।
  • अब EWS का कोई भी आवेदक नागरिक जिसकी व्यक्तिगत सालन आय 300000 रुपए से ज़्यादा है और उसके परिवार की सालाना आय 10 लाख रुपए से कम की है तो वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण‌ के ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आय प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक खाता पासबुक
  • विधिवत भरा शपथ पत्र

DDA Awas Yojana 2023 Online Registration

  • आपको पहले डीडीए की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
डीडीए आवास योजना
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर व्हाइट न्यू टैब में डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
डीडीए आवास योजना
  • अब आपको पंजीकरण टैब के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आमने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर मालूम की गयी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको रिक्वेस्ट फॉर ओटीपी पर क्लिक करना है अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको पैन कार्ड से यूजर आईडी और पासवर्ड के रूप में ओटीपी के रूप में दोबारा से लॉगइन करना है।
  • इसके बाद आपसे मालूम किए गए विवरण को दर्ज करके और भुगतान करना है।

Leave a Comment