MP E Uparjan 2024: एमपी ई उपार्जन किसान पंजीयन, mpeuparjan.nic.in Portal

MP E Uparjan की शुरुआत की है। इस पोर्टल के द्वारा किसानो से रबी/खरीफ के सीजन में समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीफ का कार्य किया जायेगा। अगर आप भी अपनी फसल को स्मार्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं ई उपार्जन पोर्टल पर वर्ष 2024  के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है।  पिछली बार की तरह इस बार भी पंजीकरण के बाद रबी की फसल किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। इस वर्ष विभाग द्वारा रबी खरीद प्रक्रिया में बहुत कम बदलाव हुए हैं। इस साल, किसान एमपी ई अपर्जन मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया को भी पूरा कर पाएंगे।

एमपी उपार्जन पोर्टल 2024 – mpeuparjan.nic.in

कृषि मंडियों के द्वारा पिछले कुछ वर्षो से एमपी ई उपार्जन पोर्टल (MP E Uparjan 2024) पर किसान पंजीयन की प्रकिया पूरी की जा रही है। इस प्रक्रिया में, किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और कुछ किसान पंजीकरण भी नहीं करा सके। इस स्थिति में, किसानों को समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। इन सभी समस्याओं को हल करने के लिए, इस बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई है। इस साल किसान ई उपार्जन पोर्टल पर वर्ष 2024 के लिए सार्वजनिक डोमेन में ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पंजीकरण केंद्रों में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इसके साथं ही वह घर बैठे ई-प्रोक्योरमेंट मोबाइल एप के जरिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेगा। आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी ई उपार्जन पोर्टल 2024-25 के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया को बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं। यहां इस लेख में हम आपको ऑनलाइन एमपी ई उपार्जन पंजीकरण प्रक्रिया और ऐप डाउनलोड करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Overview of MP E Uparjan Portal

योजना का नामएमपी ई उपार्जन पोर्टल
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार
पंजीकरण आरम्भ की तिथि
लाभार्थीकिसान भाई
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभसमर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटmpeuparjan.nic.in/

एमपी उपार्जन किसान ऑनलाइन पंजीयन

हम जानते हैं कि एमपी ई उपार्जन किसान पोर्टल पर पिछली बार पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी थी, जिस प्रक्रिया की वजह से किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बार भी पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी, परन्तु इस बार पंजीकरण प्रक्रिया में कुछ बदलाव किये जायेंगे, जिसके माध्यम से किसानों को अब किसी भी परेशानी का सामना करने की आवश्यकता होगी। पिछले वर्ष एमपी ई उपार्जन किसान ऑनलाइन पंजीकरण केवल कृषि उपज मंडी के माध्यम से किया जाता था, जिसके कारण सभी किसानों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, परन्तु इस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी किसान घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से इस ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करने की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे किसानों को पिछली बार की तरह किसी भी परेशानी का सामना करने की आवश्यकता नहीं होगी।

MP E Uparjan 2024 किसान पंजीयन का उद्देश्य

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा पिछले वर्ष कृषि मंडियों के द्वारा शुरू की गयी किसान पंजीयन में खामी पाए जाने के बाद इस वर्ष किसान पंजीयन प्रकिया को पूरी तरह से पोर्टल के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया है। कृषि मंडियों द्वारा शुरू की गयी ऑनलाइन प्रकिया के कारण बहुत से किसान भाई अपना पंजीकरण पूरा नहीं करा सके। इसी समस्या को सुलझाने के लिए MP E Uparjan Portal के ज़रिये पूरी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया गया है। इस वर्ष राज्य के किसान ई-उपार्जन के लिए सार्वजनिक डोमेन में ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पंजीकरण केंद्रों में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इससे वह घर बैठे ई-प्रोक्योरमेंट मोबाइल एप के माध्यम से  पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

MP उपार्जन उपलब्ध सेवाएं

यूजर स्टेट

मुख्यमंत्री कार्यालयमुख्य सचिव कार्यालय
खाद्य मंत्रीमध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन (वित्त)
मुख्य सचिव कार्यालयसंचालक कृषि
कृषि उत्पादन आयुक्तआयुक्त भू अभिलेख
प्रमुख सचिव कोऑपरेटिवनाफेड
प्रमुख सचिव कृषिअपेक्स बैंक
प्रमुख सचिव खाद्यमंडी बोर्ड
प्रमुख सचिव वित्तमध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ
प्रमुख सचिव राजस्वमध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (वित्त)
सचिव खाद्यभारतीय खाद्य निगम
आयुक्त खादमध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन
कपासपब्लिक रिलेशन
रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी 
मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेश 

यूजर डिस्ट्रिक्ट

आयुक्त संभागडीआर को –ऑपरेटिव
कलेक्टरप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम
एसडीएमसिंचाई विभाग
एसडीओ फॉरेस्टजिला केंद्रीय सहकारी बैंक
रीजनल मैनेजर (एम पी एस सी सी)कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
जोनल मैनेजर मार्कफेडडीआईओ
जिला मैनेजर (एम पी एस सी सी)सीईओ जिला पंचायत
डीएमओ (मार्कफेड)उप संचालक कृषि
प्रबंधक (एमपीडब्ल्यूएलसी)प्रबंधक नाफेड
डीएसओ 

यूजर अदर

पंजीयन केंद्रएडमिनिस्ट्रेटर
पंजीयन केंद्र किओस्कडाटा क्लीनिंग
तोल काटा विभागकॉल सेंटर
समितिजिला केंद्रीय सहकारी ब्रांच
तहसीलदारएसबीआई बैंक खाता सत्यापन

मध्य प्रदेश उपार्जन पोर्टल किसान पंजीयन के लाभ

  • इस पोर्टल की सहायता से किसान भाई बिना की परेशानी के ऑनलाइन मोड में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • इस वर्ष के लिए एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2024 के तहत किसान पंजीयन की प्रक्रिया को आप घर बैठे भी पूरा कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल की शुरूआत से किसानो के समय की बचत के साथ-साथ किसानो की परेशानियों को हल किया जायेगा।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने के लिए किसान को इस बार पंजीकरण की प्रक्रिया 01 फरवरी से प्रारम्भ कर दी गयी है।
  • इस वर्ष आप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश

अगर आप MP E Uparjan पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको कुछ दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ना चाहिए। यहां हम आपको किसानों की धान / रबी फसल की खरीद के लिए -जारी किए गए आवश्यक निर्देशों का विवरण प्रदान कर रहे हैं: –

  • इस बार किसान आधार नंबर और समागम आईडी के जरिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
  • सभी किसानो को पंजीकरण के समय दिए गए बैंक खाता नंबर की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए।
  • इस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए।
  • MP E Uparjan पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद, आपको प्राप्त रसीद को रखना होगा।
  • यदि आपकी Samagra ID का रखरखाव नहीं किया जाता है, तो आप पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा नहीं कर पाएंगे।

अगर आपने अभी तक Samagra ID के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपको सबसे पहले SSSM ID बनानी होगी। MP Samagra पोर्टल पर एक आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Samagra ID बनाएंयहाँ क्लिक करें

आवश्यक दस्तावेज

इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी। इन सभी दस्तावेजों के बिना आप ई। अपारजन के लिए पंजीकरण नहीं कर पाएंगे।

  • किसान की समाग्रा आई.डी.
  • सांसद निवास प्रमाण पत्र
  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • ऋण पुस्तिका (बैंक ऋण के मामले में)
  • भूलेख मध्य प्रदेश रिपोर्ट

एमपी ई उपार्जन प्रोसेस

एमपी ई उपार्जन के अंतर्गत 6 स्टेप हैं। इन 6 स्टेप में देश के किसान के द्वारा अपना माल खरीदने एवं बेचने और साथ ही परिवहन आदि को शामिल किया जायेगा। यह 6 स्टेप निम्म प्रकार है।

  • आवेदक को सबसे पहले खरीद केंद्र पर जाना होगा। इस खरीद केंद्र पर जाकर किसान पंजीकरण करवाना होगा।
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदक को कोड प्रदान किया जायेगा।
  • किसान को गेहूं की खरीद की तिथि की जानकारी प्रदान करने के लिए sms भेजा जायेगा।
  • किसान को अब खरीद केंद्र पर sms के माध्यम से दी गई तिथि पर जाना होगा।
  • इस खरीद के प्रमाण के तौर पर एक रिसिप्ट प्रदान की जाएगी।
  • अब किसान के खाते में गेहू खरीद की राशि वितरति की जाएगी।

MP E Uparjan 2024 पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

वह सभी किसान भाई जो एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण कराना चाहते हैं उन्हें दिए गए चरणों का पालन करना होगा : –

  • सबसे पहले आपको एमपी ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
MP E Uparjan Registration
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “रबी 2024-25” विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
एमपी ई उपार्जन
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज ओर आपको “किसान पंजीयन/आवेदन सर्च” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
एमपी ई उपार्जन
  • इसके बाद आपके मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर एक और नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे- जिला चुनें, किसान कोड/मोबाइल नंबर/सम्रग नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना है ।
एमपी ई उपार्जन पोर्टल आवेदन
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप सबमिट या नया के ऑप्शन पर CLICK करना है
  • मांगी गयी समस्त जानकरी को दर्ज कर आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इस तरह, आपका ऑनलाइन पंजीकरण एमपी ई उपार्जन पोर्टल  पर किया जाएगा। आप मोबाइल ऐप के माध्यम से इन सभी प्रक्रियाओं को भी पूरा कर सकते हैं। MP E Uparjan मोबाइल ऐप की प्रक्रिया और डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।

किसान स्लाट बुकिंग (गेहूं के लिए) करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले‌ मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर किसान स्लाट बुकिंग (गेहूं) पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद अगला पेज खुलकर आ जाएगा
  • इस पेज पर जिला चुने किसान कोड प्रविष्टि करें और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें।
किसान स्लाट बुकिंग (गेहूं के लिए)
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सत्यापित करें
  • इसके बाद एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर तहसील और स्लॉट बुकिंग करने हेतु तारीख चुने।
  • इसके बाद किसान संबंधित जानकारी आ जाएगी इसमें आपको अधिक उपज बेच विकल्प में किसान की फसल की मात्रा भरनी है और समय का चयन करना है उसे सुरक्षित के बटन पर क्लिक कर देना है।
किसान स्लाट बुकिंग
  • अब आपका स्लॉट बुक हो जाएगा।  किसान स्लॉट बुकिंग की प्रवाती प्रिंट करके भविष्य के लिए रख ले।
  • इस तरह किसान भाई स्लॉट बुक कर सकते हैं।

MP E Uparjan मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले, Google Play स्टोर पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको सर्च बॉक्स में “mp e uparjan” लिखकर Enter प्रेस कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ परिणाम दिखाई देंगे। आपको पहले ऐप के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपको उच्चतम ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।
  • इस प्रकार इस मोबाइल एप की मदद से आप रबी सहित अन्य सभी फसलों के लिए पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस प्रकार इस मोबाइल एप की मदद से आप रबी सहित अन्य सभी फसलों के लिए पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

सहायता प्राप्त कैसे करे ?

अगर किसी भी व्यक्ति इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है। अगर आप किसी प्रकार की कोई सहयता प्राप्त करना हो तो आप सहायता के लिए euparjanmp@gmail.com संपर्क कर सकते है इसी के साथ अपनी समस्य का समाधान प्राप्त कर सकते है।

  • Helpline Number- 181
  • E-mail ID- euparjanmp@gmail.com

5 thoughts on “MP E Uparjan 2024: एमपी ई उपार्जन किसान पंजीयन, mpeuparjan.nic.in Portal”

  1. What additional documents required by बटाईदार (share cropper) farmer for no e uparjan registration

    Reply

Leave a Comment