Apple Awas Yojana 2024: एप्पल भारत में देगी घर, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Apple Awas Yojana: विश्व की सबसे बड़ी टेक दिग्गज एप्पल कंपनी ने भारत में चीन और वियतनाम जैसे इंडस्ट्रियल हाउसिंग मॉडल लागू करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत एप्पल डिवाइस मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियों और सप्लायर अपने एम्पलाइज को रहने के लिए आवास की सुविधा प्रदान करेंगे। यह काम पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के जरिए किया जाएगा। 

Apple Awas Yojana

आईए नीचे विस्तार से जानते हैं कि एप्पल आवास योजना क्या है?, साथ ही हम आपको नीचे इस लेख मेंयह भी बताएंगे कि आप किस तरह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

PM Home Loan Subsidy Yojana

Apple Awas Yojana 2024

भारत में एप्पल कम्पनी इंडस्ट्रियल हाउसिंग मॉडल लेकर आई है। इस मॉडल के तहत एप्पल के कांटेक्ट मैन्युफैक्चर और सप्लायर कर्मचारियों को रहने के लिए आवास की सुविधा प्रदान करेंगे। फिलहाल इस योजना के तहत 78 हजार से अधिक यूनिट्स का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है। जिसमें से अकेले 58 हजार यूनिट तमिलनाडु में तैयार किए जाएंगे। एप्पल की इस आवास योजना में केंद्र सरकार भी 20 से 15% धनराशि प्रदान करेगी और शेष फंड राज्य सरकारों और कारोबारी से‌ लिए जाएगा। इस हाउसिंग प्रोजेक्ट को 31 मार्च 2025 तक पूरे होने की उम्मीद है।

एप्पल आवास योजना  2024- सम्पूर्ण जानकारी

योजना का नामएप्पल आवास योजना
किसने शुरू कीआईफोन निर्माता कंपनी
लाभार्थीएप्पल कंपनी के कर्मचारी
उद्देश्यआवास उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रियाजल्द
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी होगी

एप्पल आवास योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजन के द्वारा एप्पल कंपनी के कर्मचारियों को आवास की सुविधा दी जाएगी।
  • कर्मचारियों को आवास की सुविधा देना का काम पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के जरिए किया जाएगा ।
  • इस स्कीम के तहत  फ़िलहाल 78000 से अधिक आवास निर्माण किए जायेगा। जिसमे से तमिलनाडु में ही 58000 आवास निर्माण किए जायेगे।
  • इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार द्वारा लागत का 10 से 15% राशि का भुगतान किया जाएगा और  बाकी का भुगतान राज्य सरकार व कंपनियों द्वारा किया जाएगा ।
  • अधिकतर हाउसिंग यूनिट तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम (SIPCOT) द्वारा बनाई जा रही है।   टाटा समूह (Tata Group) और एसपीआर इंडिया भी घर बना रहे है।
  • इस पूरे हाउसिंग प्रोजेक्‍ट के 31 मार्च, 2025 तक पूरा हो होने की आशा है।

PM Awas Beneficiary List

Apple Awas Yojana Apply Online

जो भी एप्पल आवास योजना  के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें  थोड़ा इंतजार करना होगा ।  क्योंकि अभी सिर्फ इस योजना को शुरू करने  की घोषणा की गई है।  जल्द ही आवास के लिए निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद जैसे ही  एप्पल कंपनी द्वारा आवेदन प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाएगा, तो हम इस लेख के ज़रिये बता देंगे।  इसलिए आप हमारे इस लेख के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment