Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट हुई जारी

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: बिहार सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में बढ़ावा देने के लिए बिहार उद्यमी योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से युवाओं को 10 लाख रुपए तक लोन प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जिन इच्छुक युवाओं ने अपना आवेदन किया है उन लाभ्यर्थीयो की बिहार उद्यमी योजना सेलेक्शन लिस्ट को जारी कर दिया है जिन पात्र युवाओं का नाम इस लिस्ट में आएगा। उन्हें इन योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। यदि आपने भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे है क्योंकि आज हम आपको इस लेख की सहायता से सिलेक्शन लिस्ट में नाम जांचने की प्रक्रिया बताने जा रहे है जो आपको अपना नाम चेक करने में सहायता करेगी।

Bihar Udyami Yojana Selection List

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024

बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को उद्यम से जोड़ने के लिए बिहार उद्यमी योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से युवाओं को अपना बिज़नेस सेटअप करने के लिए 10 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा। जिससे युवा एक बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे। इसके अलावा स्वरोजगार स्थापित करने से नए-नए रोजगार के अवसर उत्पन होंगे। जिन इच्छुक युवाओं ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है उन चयनित लाभ्यर्थीयो की सिलेक्शन लिस्ट को जारी कर दिया है जिन-जिन युवाओं का नाम इस लिस्ट में आएगा सिर्फ उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Short Details बिहार उद्यमी योजना सेलेक्शन लिस्ट

पोस्ट का नाम Bihar Udyami Yojana Selection List 2024
पोस्ट का प्रकार Sarkari Yojana
आवेदन का प्रकार Online
आवेदन कौन कर सकता है अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी
आवेदन कब से शुरू होगा 
Bihar Udyami Yojana 2022 Last Date
Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 Released Date
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

बिहार उद्यमी योजना का उद्देश्य क्या है

  • बिहार सरकार द्वारा बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट को जारी करने का उद्देश्य राज्य के नागरिको नाम जांचने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है।
  • जिन नागरिको का नाम इस चयनित लिस्ट में आएगा उन्हें इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सरकार 10 लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
  • राज्य के युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर आसानी से अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है।
  • यह योजना राज्य के नागरिको के जीवनशैली में सुधार करने में कारगर साबित होगी।

बिहार उद्यमी योजना के लिए पात्रता जानिए

  • आवेदक बिहार राज्य के मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • उमीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या फिर समक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • आवेदक को अपने फॉर्म या कंपनी बनाकर उसका निबंधन कराना होगा।
  • इसके लिए उनके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद होंगे (जैसे प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फॉर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में )
  • वह अपने बिजनेस को फॉरेस्टर कर सकते हैं।

बिहार उद्यमी योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

जातिजरूरी दस्तावेज
अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए1. निवास प्रमाण पत्र 2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु ) 3. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के संबंध में पति के नाम से होना चाहिए) 5. संगठन प्रमाण पत्र 6. आधार कार्ड 7. पैन कार्ड 8. फोटो पासपोर्ट साइज 120kb 9. हस्ताक्षर 120 kb 10. बैंक के स्टेटमेंट 11. रद्द किया गया चेक
अति पिछड़ा वर्ग के लिए1. निवास प्रमाण पत्र 2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु ) 3. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के संबंध में पति के नाम से होना चाहिए) 5. संगठन प्रमाण पत्र 6. आधार कार्ड 7. पैन कार्ड 8. फोटो पासपोर्ट साइज 120kb 9. हस्ताक्षर 120 kb 10. बैंक के स्टेटमेंट 11. रद्द किया गया चेक
महिलाओं के लिए1. निवास प्रमाण पत्र 2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु ) 3. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के संबंध में पति के नाम से होना चाहिए) 5. संगठन प्रमाण पत्र 6. आधार कार्ड 7. पैन कार्ड 8. फोटो पासपोर्ट साइज 120kb 9. हस्ताक्षर 120 kb 10. बैंक के स्टेटमेंट 11. रद्द किया गया चेक
युवाओं उम्मीदवार हेतु1. निवास प्रमाण पत्र 2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु ) 3. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के संबंध में पति के नाम से होना चाहिए) 5. संगठन प्रमाण पत्र 6. आधार कार्ड 7. पैन कार्ड 8. फोटो पासपोर्ट साइज 120kb 9. हस्ताक्षर 120 kb 10. बैंक के स्टेटमेंट 11. रद्द किया गया चेक

बिहार उद्यमी योजना सेलेक्शन लिस्ट कैसे देखें

  • इस लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर वीनतम गतिविधियाँ का सेक्शन दिखेगा।
  • इसमें अलग-अलग श्रेणी के अनुसार विकल्प दिखेंगे।
  • इनमे से आपको अपनी श्रेणी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इसके बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी खुलकर आएगी।

Bihar Udyami Yojana Selection List Download Link

S. No.Category NameDownload Link
1केटेगरी A SC/STडाउनलोड करें
2केटेगरी A EBCडाउनलोड करे
3केटेगरी A Mahilaडाउनलोड करे
4केटेगरी A YUVAडाउनलोड करे
5केटेगरी B SC/STडाउनलोड करे
6केटेगरी B EBCडाउनलोड करे
7केटेगरी B Mahilaडाउनलोड करे
8केटेगरी B YUVAडाउनलोड करे
9केटेगरी C SC/STडाउनलोड करे
10केटेगरी C EBCडाउनलोड करे
11केटेगरी C Mahilaडाउनलोड करे
12केटेगरी C YUVAडाउनलोड करे

Leave a Comment