कर्फ्यू-पास (covidssharyana.in) किराना / दूध / केमिस्ट शॉप कर्फ्यू-पास पंजीकरण

हरियाणा कर्फ्यू-पास पंजीकरण, कर्फ्यू पास आधिकारिक वेबसाइट @covidssharyana.in, Haryana Curfew Pass Registration, सीएम हेल्पलाइन नंबर की जानकारी, किराना / दूध / केमिस्ट शॉप कर्फ्यू-पास की समस्त जानकारी आपको इस लेख में प्रदान की जाएगी।

हरियाणा सरकार द्वारा covidssharyana.in (कर्फ्यू-पास) पोर्टल की शुरुआत की है। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 21 दिनों के लॉक-डाउन की घोषणा की गयी है। इस स्थिति में सभी आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई सुचारु रूप से जारी रखने के लिए किराना / दूध / केमिस्ट शॉप के मालिकों के लिए कर्फ्यू-पास की सुविधा शुरू की गयी है।

वह सभी किराना / दूध / केमिस्ट शॉप के मालिक को कोरोना वायरस के संक्रमण के समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह अब ऑनलाइन मोड में  covidssharyana.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर कर्फ्यू-पास प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ इस लेख में हम आपको covidssharyana.in आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर्फ्यू-पास प्राप्त करने के चरणों की जानकारी प्रदान करेंगे।

हरियाणा कर्फ्यू-पास @covidssharyana.in

भारत समेत पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटबना हुआ है। ऐसी स्थिति में भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हुआ है। इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉक-डाउन की घोषणा की है।

सरल हरियाणा पोर्टल

केंद्र सरकार के 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉक-डाउन के समय जरुरी सेवाओं को जारी रखने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई कदम उठाये गए हैं।हरियाणा सरकार द्वारा लॉक-डाउन की स्थिति में जरुरी सेवाओं के अंतर्गत आने वाली सेवाओं जैसे किराना / दूध / केमिस्ट आदि के दुकानों के मालिकों के लिए कर्फ्यू-पास की व्यवस्था की है।

सभी जरुरी सेवाओं के सेवादाता covidssharyana.in वेबसाइट के माध्यम से  कर्फ्यू-पास प्राप्त कर सकते हैं।covidssharyana.in वेबसाइट पर पंजीकरण के पश्चात् किसी भी आवश्यक सेवा देने वाले व्यक्ति अथवा समूह को बाहर निकलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी वह बिना किसी परेशानी के अपनी सेवाएं आम जनता तक पंहुचा सकेगा।

यहाँ इस लेख में हम आपको covidssharyana.in पोर्टल पर पंजीकरण के लिए मग्दर्शिका प्रदान करेंगे।

Highlights of Curfew Pass Portal @covidssharyana.in

पोर्टल का नाम covidssharyana.in
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
लाभार्थी किराना / दूध / केमिस्ट सेवादाता
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य कर्फ्यू पास प्रदान करना
लाभ आवश्यक सेवदाताओ को कर्फ्यू-पास
आधिकारिक वेबसाइट covidssharyana.in/

कोविद हरियाणा (covidssharyana.in) कर्फ्यूपास पंजीकरण पोर्टल का उद्देश्य

सम्पूर्ण भारत में लॉक-डाउन की स्थिति में केंद्र और समस्त राज्य सरकारों द्वारा आवश्यक खाद्य पदार्थो एवं चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने की बात कही जा रही है। इस स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अनेक गाइडलाइन्स और दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। 

हरियाणा सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉक-डाउन को देखते हुए सभी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किराना / दूध / केमिस्ट शॉप के मालिकों के लिए कर्फ्यू-पास पंजीकरण की सुविधा शुरू की गयी है। कर्फ्यू-पास पंजीकरण कराकर कोई भी सेवाप्रदाता बिना किसी परेशानी के आम जनता तक अपने सेवाएं दे सकेगा।

हरियाणा सरकार के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाये गए कदम

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अनेको कदम उठाये गए हैं। यहाँ हम आपको राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कुछ प्रमुख कदमो की जानकारों दे रहे हैं।

  • हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में किसानो को आश्वस्त किया गया है की वह किसानो के फसलों की खरीद के लिए दिशा-निर्दश जारी करेगी।
  • इसके साथ ही हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा राहत पैकेज की भी घोषणा की गयी है।
  • किसानो के लिए फसली ऋण  अदायगी में 15 अप्रैल तक के लिए छूट की घोषणा की गयी है। किसानो को इस विस्तारित अवधि के लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा।
  • हरियाणा सरकार द्वारा 15 अप्रैल से सरसो कि खरीद व 20 अप्रैल से गेहू की खरीद शुरू की जाएगी।

किराना / दूध / केमिस्ट शॉप के लिए (कर्फ्यूपास) पंजीकरण प्रक्रिया

राज्य के जो इच्छुक किराना / दूध / केमिस्ट शॉप दूध विक्रेता और रसायनज्ञ कर्फ्यू पास बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको कोविद हरियाणा की आधिकरिक वेबसाइट covidssharyana.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट का होमपेज चित्र में दिखाया गया है।
covidssharyana.in
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको किराना / दूध / केमिस्ट शॉप पंजीकरण (Kiryana/Milk/Chemist Shop Registration) सेक्शन में Register Here बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने (Kiryana/Milk/Chemist Shop Registration) कर्फ्यू-पास पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ आपको सभी पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी है।
covidssharyana.in
  • अपने द्वारा कर्फ्यू-पास पंजीकरण फॉर्म में दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् आप SUBMIT पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार आपका कोविद हरियाणा आधिकारिक पोर्टल पर (कर्फ्यू-पास) पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

कोविद हरियाणा (कर्फ्यूपास) की विशेषताएं

  • अब सभी  किराना व्यापारी, दूध विक्रेता और रसायनज्ञ कर्फ्यू पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • किराना व्यापारी, दूध विक्रेता और रसायनज्ञ राज्य में लोगों को वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।
  • इस कर्फ्यू पास का उपयोग सेवाप्रदाता आवश्यक वस्तुओं आमजन के घर तक पहुंचाने के लिए कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज से डिलीवरी बॉय और उन सभी लोगों के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे, जिन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए बाहर आना पड़ता है।
  • इसके साथ ही हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में 1075 और 1100 हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की है।

यह भी पढ़े – हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

हम उम्मीद करते हैं की आपको हरियाणा कर्फ्यू-पास (covidssharyana.in) से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

10 thoughts on “कर्फ्यू-पास (covidssharyana.in) किराना / दूध / केमिस्ट शॉप कर्फ्यू-पास पंजीकरण”

  1. My registration no for curfew pass is 94817 but I don’t get any intimation over mobile no ..How can I get epass ? Plz confirm

    Reply
  2. I need carfue pass for enter our home bcz I am out of our state and home town so I request to you plz help me for reaching my home .

    Reply
  3. I am narendra Kumar Sharma accounts Manager of M/S Discovery Leathers pvt
    Ltd at 56, IDC M. G Road, Gurugram-122001 HR. Please issue me epass because of we have realise our Labour and Staff Salary in his bank account.
    Regards
    Application No YSWMEVK

    Reply

Leave a Comment