ESM Daughters Yojana 2022 सरकार बेटियों की शादी के लिए ₹50000 देगी

ESM Daughters Yojana Apply Online @ ksb.gov.in | ESM Daughters Scheme Registration पात्रता, दस्तावेज और पूरी जानकारी 

भारत सरकार द्वारा देश की बेटियों के लिए विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है इन योजना के माध्यम से बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है इसी क्रम केंद्र सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा एक योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम ईएसएम डॉटर योजना है इस योजना के तहत पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम ), नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की लड़कियों के विवाह के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है साथ ही ईएसएम की विधवा महिलाओ को दोबारा विवाह करने के लिए या फिर ईएसएम की विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है दोसत अगर आप ESM Daughters Yojana के बारे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

ESM Daughters Yojana

ईएसएम डॉटर योजना को सन् 1981 में केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा शुरू किया गया था शुरुआती समय में इस योजना के माध्यम से लाभ्यर्थी बेटियों को विवाह करने के लिए 3000 रुपए आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती थी। इस योजना के तहत सन् 2017 में संशोधित कर आर्थिक धनराशि को बढाकर 16000 रुपए हर वियक्ति और साथ ही उसकी दो बेटियों पर लागु किया गया था फिर इसके बाद 1 अप्रैल सन् 2016 में विधवा महिला में विवाह अनुदान धनराशि 16000 रुपए हर बेटी बढाकर 50000 रुपए किया गया है इस योजना का लाभ केवल ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों प्रदान किया जाता है इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभ्यर्थी का बैंक खाता होना ज़रूरी है क्योकि ESM Daughters Yojana के माध्यम से प्राप्त होने वाली धनराशि सीधे लाभ्यर्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

ESM Daughters Yojana

Overview of ESM Daughters Yojana

योजना का नामESM Daughters Yojana
शुरू की गईकेंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा
लाभार्थीएक‌ ईएसएम /ईएसएम की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों
उद्देश्यशादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
साल2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

ईएसएम डॉटर्स योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

केंद्र सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा एक योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य ईएसएम /ईएसएम की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों विवाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है जिससे उन्हें विवाह के अवसर पर आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पढ़े। नहीं किसी अन्य नागरिक के सहारे की आवशकता पढ़े। ESM Daughters Yojana के माध्यम से 1 अप्रैल सन् 2016 में विधवा महिला में विवाह अनुदान धनराशि 16000 रुपए हर बेटी बढाकर 50000 रुपए किया गया है इस योजना का लाभ परिवार की दो बेटियां प्राप्त कर सकती है जिससे वह जीवन में आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगी।

ESM Daughters Yojana की योग्यता

  • आवेदक एक ईएसएम या फिर उसकी विधवा या ईएसएम की अनाथ बेटी होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ हवलदार एवं उसके नीचे के पद के आवेदक भी आवेदन के लिए योग्य है।
  • लाभ्यर्थी को विवाह के 180 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • संबंधित ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित किया जाना चाहिए।
  • लाभयर्थी बेटी की उम्र 18 वर्ष या इससे ज़्यादा होनी चाहिए।
  • उमीदवार शादी के लिए राज्य सरकार या फिर अन्य सेवाओं से कोई आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं किया हुआ होना चाहिए।

ज़रूरी दस्तावेज

  • बेटी का आयु प्रमाण पत्र
  • विवाह का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी के लिए सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र
  • दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी

PPO

ESM Daughters Yojana Online Registration Process

  • आपको पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड सेक्रेटेरिएट की ऑफिसियल वेबसाइट की सहायता से ऑनलाइन आवेदन करना है।
  • फिर इसके बाद जेड एस बी कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करता है
  • आवेदन पत्र की वेरिफिकेशन करने के बाद जेड एस बी कर्मचारी मामले की सिफारिश करता है और आवेदन पत्र को आर एस बी के पास भेजता है
  • फिर इसके बाद सेक्रेटरी आर एस बी इस मामले की अनुशंसा करता है और आवेदन पत्र को के एस बी तक पहुँचता है
  • जब आवेदन पत्र के एस बी सेक्रेटरी तक पहुंच जाता है तो इसके बाद के एस बी यानी केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी इसकी जांच करके इसे प्रूफ करते हैं।
  • इसके बाद अंतिम पेमेंट AFFD फंड की उपलब्धता के आधार पर सामान्य समय पर आवेदक को ऑनलाइन के ज़रिये से हस्तांतरित कर दिया जाता है।

नोट – आवेदक को दूसरी बेटी के विवाह की स्तिथि में आवेदन को फिर से नए सिरे से करना होगा।

Leave a Comment