गार्गी पुरस्कार 2024: Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Application Form & Status

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी गार्गी पुरस्कार योजना 2024 के माध्यम से पुरस्कार के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं के लिए Rajasthan Gargi Puraskar Yojana के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। इस योजना में राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष (बसंत पंचमी के दिन) चयनित छात्राओं को गार्गी पुरस्कार राशि और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार राशि के अंतर्गत सम्मानित किया जाता है, जिससे छात्राएं पढ़ने के लिए प्रोत्साहित होती हैं।

Rajasthan Gargi Puruskar 2024

सरकार द्वारा शुरू की गयी गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा परिषद् प्रत्येक वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को माध्यमिक स्तर पर तीन हजार एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर 5 हजार की प्रोत्साहन राशि का वितरण करता है। इस महत्वकांशी योजना में प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमे चयनित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के चेक दिए जाते है। राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग/बालिका फाउंडेशन द्वारा क्रियान्वित Gargi Puraskar में इस बार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। इस योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक सहायता से बालिकाओं को भविष्य में पढ़ाई से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।

कुसुम योजना

31 मई 2024 तक कर सकते हैं गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन

अभी तक प्रदेश की कई बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार योजना की वर्ष 2023-24 की पहली व दूसरी किश्त के लिए आवेदन नहीं किया है। ऐसे में बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने आवेदन का एक ओर मौका देते हुए पोर्टल को 31 मई तक खोल दिया है। वंचित छात्राएं 31 मई तक शाला दर्पण पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। मिले आंकड़ों के अनुसार गार्गी पुरस्कार योजना की पहली व दूसरी किश्त तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए वर्ष 2023-24 में अभी तक प्रदेश की 96 हजार बालिकाओं ने आवेदन नहीं किया है।

Highlights of Gargi Puraskar Yojana

योजना का नामराजस्थान गार्गी पुरस्कार आवेदन
आरम्भ की गईराजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वी तथा 12वी कक्षा की छात्राएं
दी जाने वाली राशि10वी पास छात्रा को 3000 रूपये जबकि 12वी पास कर चुकी छात्रा को 5000 रूपये
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटrajsanskrit.nic.in/

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य

हम जानते हैं कि, देश में कई छात्र ऐसी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अधिक पढ़ नहीं पाती हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो लड़कों और लड़कियों के बीच भेदभाव करते हैं तथा लड़कियों को ज्यादा नहीं पढ़ाते हैं। इसी भेद-भाव के कारण लड़कियों की जल्द-से-जल्द से शादी कर दी जाती है। इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान गार्गी पुरस्कार स्कीम की शुरुआत की गयी है।

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि पुरस्कार के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अनुसार माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 3000 रुपए और उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 5000 रुपए राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे। लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से ही गार्गी पुरस्कार योजना की शुरुआत की गयी है।

राजस्‍थान अनुप्रति योजना 

गार्गी पुरस्कार के प्रमुख तथ्य

बालिका फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई गार्गी योजना के प्रमुख तथ्यों की जानकारी निम्न प्रकार दी गयी है-

  • इस योजना में 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा 75% से अधिक अंको से उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जायेगा।
  • सभी चयनित छात्राओं को माध्यमिक स्तर पर 3000 रूपये तथा  उच्च माध्यमिक स्तर पर 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए चयनित छात्राओं को अगली कक्षाओ में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। यदि कोई दसवीं उत्तीर्ण छात्रा 11वीं में प्रवेश नहीं लेती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • पिछले वर्ष 22 जनवरी बसंत पंचमी के अवसर पर जिलेभर में 4 हजार 679 मेधावी छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिया गया था।
  • हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाभार्थी छात्राओं का चयन बालिका शिक्षा फाउंडेशन, जयपुर द्वारा किया जायेगा।

राजस्थान गार्गी पुरस्कार 2024 की विशेषताएं

छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गई गार्गी पुरस्कार योजना की प्रमुख विशेषताएं निम्न प्रकार हैं-

  • इस पुरस्कार राशि के माध्यम से छात्राओं को आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक मदद प्राप्त होगी।
  • राजस्थान गार्गी पुरस्कार स्कीम के माध्यम से छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
  • सभी चयनित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना की शुरुआत से पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है।

कुछ आवश्यक निर्देश

  • बालिका से संबंधित पूर्ण विवरण आवेदन पत्र में आएगा, जैसे कि वह जहां से पढ़ रही है या वर्तमान में अध्ययन कर रही है।
  • लड़की के बैंक खाते का विवरण आवेदन पत्र में भी दिखाई देगा और बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की रद्द चेक / या सॉफ्ट कॉपी संलग्न करनी होगी, जिसका आकार 100 केबी से कम होना चाहिए और वे जेपीजी या पीएनजी प्रारूप में होना चाहिए।
  • बालिका के नाम से बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए दसवीं, बारहवीं की मार्कशीट होना आवश्यक है।
  • आवेदन पत्र में टेक्स्टअंग्रेजी में दर्ज करना अनिवार्य है।
  • आपको सभी सूचनाओं को बहुत सावधानी से दर्ज करना होगा क्योंकि जमा करने के बाद आप फिर से किसी जानकारी को नहीं बदल सकते।
  • आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद, आवेदन संख्या एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। आपको इस एप्लिकेशन नंबर को भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।

गार्गी पुरस्कार आवेदन 2024 पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • केवल राजस्थान की माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्तर से 10 वी एवं 12 वी की पढ़ाई कर रही छात्राओं को गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ दिया  जायेगा।
  • छात्रा के 10 वी अथवा 12 वी कक्षा में 75% से अधिक अंक होना आवश्यक है।
  • छात्रा के पास स्कूल द्वारा जारी किया गया 10 वी एवं 12 वी का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • यदि 10 वी एवं 12 वी उत्तीर्ण छात्रा अगली कक्षा में प्रवेश नहीं लेती तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती।
  • केवल छात्राएं ही Rajasthan Gargi Puraskar Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वी अथवा 12वी की अंक पत्रिका
  • राशन कार्ड
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र

गार्गी पुरस्कार चयन प्रक्रिया

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के तहत जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में चयन की प्रक्रिया इस प्रकार है।

सीनियर वर्ग

  • बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा लड़कियों को उनके बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
  • यह प्रोत्साहन गार्गी पुरस्कार के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।
  • गार्गी पुरस्कार सीनियर और जूनियर श्रेणी के तहत दिया जाता है।
  • जिन लड़कियों ने सीनियर वर्ग के लिए प्रवेश परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, वे इस गार्गी पुरस्कार के लिए पात्र होंगी।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऐसी सभी छात्राओं की सूची मँगवाएगी, जिन्होंने अपनी बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं।
  • यह सूची माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन को भेजी जाती है।
  • इसके बाद, इस प्रोत्साहन की राशि को हर साल लड़कियों को बसंत पंचमी के दिन जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वितरित किया जाता है।
  • पुरस्कार वितरण के स्थान का चुनाव विभाग द्वारा किया जाता है।
  • इसके बाद पात्र छात्राओं को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थान की जानकारी प्रदान की जाती  है।
  • छात्रा से एक फॉर्म भी भरवाया जाता है, जिसे छात्राओं को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित कर जिला शिक्षा अधिकारी को जमा करना होता है।
  • पुरस्कार के लिए पात्रता इस प्रपत्र के माध्यम से प्रमाणित की जाती है।
  • इस पुरस्कार के तहत किस्तों में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
  • पहली किस्त उन छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं और जो अगले सेमेस्टर में अपनी शिक्षा जारी रखेंगे।
  • जूनियर उपाध्याय में अध्ययन करने वाले सभी छात्रों को दूसरी किस्त का भुगतान किया जाता है, लेकिन जो छात्र अपनी शिक्षा जारी नहीं रखते हैं उन्हें यह पुरस्कार नहीं दिया जाएगा।

जूनियर वर्ग

  • गार्गी पुरस्कार जूनियर वर्ग के पात्र आठवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र होंगे जो संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे।
  • यह पुरस्कार केवल पंचायत समिति स्तर और जिला मुख्यालय स्तर पर स्कोर करने वाली छात्राओं को दिया जाएगा।
  • छात्राओं का नाम संबंधित संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन को भेजा जाएगा।
  • इसके बाद, बालिका शिक्षा फाउंडेशन इसका परीक्षण करेगी  और छात्राओं को चिन्हित करेगीं।
  • इसके बाद, गर्ल्स एजुकेशन फाउंडेशन मान्यता प्राप्त छात्राओं की सूची और पुरस्कार राशि जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेगी।
  • जिला शिक्षा अधिकारी पात्र छात्राओं को यह राशि वितरित करेंगे।
  • जूनियर वर्ग की प्रोत्साहन राशि केवल उन्हीं छात्राओं को दी जाएगी जो कक्षा 9 में पढ़ रहे हैं, कक्षा 9 में पढ़ते समय पहली किस्त राशि छात्राओं को दी जाएगी।
  • यदि लड़की कक्षा 10 में भी नियमित रूप से पढ़ रही है, तो उसे दूसरी किस्त राशि प्रदान की जाएगी।
  • पात्र छात्रा के शिक्षा जारी न  स्थिति में उसे पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया जाएगा।
  • जूनियर और सीनियर वर्ग की छात्राओं को अपनी पढ़ाई को साबित करने के लिए संस्था प्रमुख से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।

गार्गी पुरस्कार योजना ऑनलाइन आवेदन करे

आप नीचे दिए गए आसान से चरणों के द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण, स्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको गार्गी पुरस्कार के लिंक पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2021
  • इस पेज आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, रोल नंबर, फोन नंबर आदि सभी जानकारी दर्ज करे।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद वेरीफाई का बटन दबाये और अपनी 10th क्लास की स्कूल की डिटेल दर्ज करे।
  • इसके बाद अपनी बैंक डिटेल दर्ज करे और शाला प्रमाण पत्र अपलोड करे।
  • अंत में सबमिट का बटन दबाकर अपने फॉर्म को सबमिट करे एवं इसका एक प्रिंट ले ले।

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024 ऑफलाइन आवेदन करे

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।    

  • सबसे पहले आपको राजस्थान बालिका फाउंडेशन/संस्कृत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2021
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Gargi Awards” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने गार्गी पुरस्कार बालिका प्रोत्साहन आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ खुल जाएगी, आपको यहाँ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण को दर्ज करके सभी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा
  • इस प्रकार आपका गार्गी पुरस्कार आवेदन सफल हो जायेगा।

Contact Information

हमारी वेबसाइट माध्यम से आपको गार्गी पुरस्कार योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि इसके बाद भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। आप निम्न हेल्पलाइन नंबर तथा ई मेल आईडी के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं-

  • Helpline Number- 0141-2704357
  • Email Id- dir-sans-rj@nic.in

1 thought on “गार्गी पुरस्कार 2024: Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Application Form & Status”

Leave a Comment