(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना पंजीकरण फॉर्म, लाभ तथा पात्रता

Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana :- जैसे के हम सभी जानते है पहले के समय से ही भारत में हिंदू धर्म के लिए गाय को बेहद महत्पूर्ण पशु माना जाता है हिंदू धर्म के लोग गाय को माता की तरह पूजते है परन्तु समय के बदलाव से लोगो की रूचि कम हो गयी है जिसकी वजह से गायों का पालन पोषण सही नहीं हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें सड़को पर आवारा की जैसे छोड़ दिया गया है इस कठिन समस्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए गुजरात सरकार द्वारा राज्य में गायों के रखरखाव के लिए मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य में सड़को पर आवारा घूमने वाली गायों को सहयता प्रदान की जाएगी। जिससे गाय के खाने पिने से लेकर स्वास्थय से सम्बन्धी सभी चीज़ो का धियान रखा जाएगा। तो दोस्तों आइए हमारे साथ जानिए Gujarat Gau Mata Poshan Yojana से सम्बन्धी सभी मेहपूर्ण जानकारियां।

Gujarat Vahali Dikri Yojana

Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana 2024

गुजरात सरकार द्वारा राज्य में गायों की देखभाल करने के लिए मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना को शुरू किया गया है राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का एलान वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पेश करते समय किया गया था लेकिन अब देश के प्रदानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार के दिन आद्यशक्ति धाम अंबाजी से गुजरात में Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana को लांच करेंगे। जिसके माध्यम से गोवंश और गौमाता का रखरखाव करने लिए राज्य में मजूदा गौशालाओं और पांजरापोल या फिर नई गोशाला खोलने पर संचालक को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। जिससे गोमाता की अच्छे से देखभाल हो सके। साथ में उनकी स्वास्थय एवं खाने का का पूर्ण धियान रखा जाए। राजय सरकार द्वारा इस योजना के कार्यवन्त के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट तय किया है जिससे नई गोशाला स्थापित कर गोमाता का अच्छे से धियान रखा जाएगा। 

Gujarat Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana

Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana Overview

योजना का नामGujarat Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana
घोषित कब की गईवित्तीय बजट 2022-23 के दौरान
संबंधित विभागपशु संवर्धन विभाग
राज्यगुजरात
निर्धारित बजट500 करोड़ों रुपए
लाभार्थीगुजरात की आवारा गौ माता/गोवंश और गौशाला/पंजरापोल
उद्देश्यगायों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गौशाला निर्माण पर आर्थिक सहायता देना
साल2024
ऑफिसियल वेबसाइटअभी शुरू नहीं की गयी

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य

गुजरात सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गोमाता पोषण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में गायों की देखरेख करना है जिस उनको स्वास्थय से समबन्धी एवं खान पिन चीज़ो को उपलब्ध करवाई जा सके। बढ़ते समय के साथ लोगो में गायों का पालन करने की रूचि कम हो गयी है जिसकी वह से बड़ी संख्या में गाय सड़को पर आवारा की तरह देखने क मिलती है जिसकी वजह से उनको खाने पिने की समाया का सामना करना पड़ता है इस समाया को देखते हुए गुजरात सरकार द्वारा Gau Mata Poshan Yojana Gujarat को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से गोवंश और गौमाता का रखरखाव करने लिए राज्य में मजूदा गौशालाओं और पांजरापोल या फिर नई गोशाला खोलने पर संचालक को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। जिससे गायों को संरक्षण और सुरक्षा मिलेगी।

गौमाता प्रोत्साहन योजना 2024 के गुण [Features]

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का एलान वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पेश करते समय किया गया था
  • इस योजना के माध्यम से गोवंश और गौमाता का रखरखाव करने लिए राज्य में मजूदा गौशालाओं और पांजरापोल या फिर नई गोशाला खोलने पर संचालक को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
  • राजय सरकार द्वारा इस योजना के कार्यवन्त के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट तय किया है
  • देश के प्रदानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार के दिन आद्यशक्ति धाम अंबाजी से गुजरात में इस योजना को लांच करेंगे।
  • Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana की विधिवत लॉन्चिंग के अवसर पर प्रतीक के तौर पर 5 गोशाला और पांजरापोल को आर्थिक मदद प्रदान जाएगी।
  • गुजरात सरकार की इस पहल से आवारा घूमने वाली गायों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री गौमाता प्रोत्साहन योजना के फायदे [Benefits]

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवारा घूमने वाली गायों को प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य में मजूदा गौशालाओं और पांजरापोल या फिर नई गोशाला स्थापित की जाएगी और साथ ही गौशालाओं में स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ा जाएगा।
  • Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana के माध्यम से गौशालाओं में गौमाता और गोवंश का रखरखाव और संरक्षण करने के लिए नागरिको को काम पर रखा जाएगा जिससे बेरोजगारों नागरिको को रोजगार प्राप्त होगा।
  • गौशालाओं में गायों के खानपान का उचित प्रबंधन किया जाएगा
  • इस योजना के संचालन से गाय सड़कों पर नहीं घूमेंगी। जिससे आम जनता को भी फायदा होगा।

Gujarat Farmer Free Smartphone Scheme

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना की योग्यता

  • आवेदक को गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है।
  • इस योजना के तहत पशुपालक आवेदन कर सकते है।
  • पहले से ही खुली हुई गौशाला और पांजरापोल के संचालक भी इस योजना के तहत आवेदन करने के योग्य हैं।

ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पुरानी गौशाला और पांजरा पोल का पंजीयन प्रमाण पत्र
  • नई गौशाला खोलने के लिए पर्याप्त जगह एवं संसाधन प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना रजिस्ट्रेशन

देश के प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार के दिन आद्यशक्ति धाम अंबाजी से गुजरात में मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना को लांच किया जाएगा। राज्य के जो इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है उन्हें कुछ समय इंतज़ार करना पड़ेगा। जैसे ही यह योजना  लांच होगी। सरकार द्वारा इस योजना से सम्बन्धी आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। इसलिए आप सभीको इस योजना के लांच होने तक प्रतिक्षा करनी होगी।

Leave a Comment