जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, लाभ एवं पात्रता

Jammu & Kashmir COVID Death Special Assistance Scheme | जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना आवेदन | J&K COVID Death Special Assistance Apply

हम सभी नागरिक जानते है की हमारे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप हर एक दिन तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है, जिसको रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई अन्य तरह के कदम उठा रही है, और साथ ही पुरे देश में लॉक डाउन लागु कर दिया गया है। इस लॉक डाउन के कारण देश के गरीब नागरिको को बहुत ही परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है, जिसको देकते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार नागरिको को सहायता प्रदान करने के माध्यम से कई अन्य प्रकार की योजनाए आरम्भ कर रही है, इसी के साथ जम्मू कश्मीर राज्य के उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी ने इस महामारी को ध्यान देते हुए एक नई योजना आरम्भ की है, जिसका नाम जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना 2021 है और इस योजना को 26 मई 2021 को आरम्भ किया गया है, दोस्तों यदि आप राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021 की सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021

J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021 को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी ने आरम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी परिवारों लाभ प्रदान किया जाएगा, जो इस कोरोना वायरस के कारण अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति को खो चुके है। जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना के माध्यम से समाज कल्याण विभाग में एक विशेष तरह का सेल बनाया गया है जो योजना के द्वारा उन सभी परिवारों की पहचान करके उनकी सहायता करेगा। जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा इस योजना के अंतगर्त आने वाले नागरिक अन्य मौजूदा योजनाओं का भी लाभ उठा सकते है, और साथ ही उन सभी परिवार के बच्चो को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जिससे उनके बच्चो को शिक्षा प्राप्त हो सके, यदि आप J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021 से संबंधित और अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना का उद्देश्य

जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना 2021 को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य यह बताया है कि राज्य के जिन नागरिको की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई है और उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया है, और वह व्यक्ति आपके परिवार को चलाने वाला था, जिसके तहत अब आपके परिवार का गुज़ारा नहीं हो पा रहा है, उन के सभी परिवार वालो को J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021 के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत मृत्यु होने वाले नागरिक के परिवार को सहायता दी जाएगी और इसके साथ-साथ उनके बच्चो को शिक्षा देने के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी, जिससे उन सभी को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पढ़े और वह अपना जीवन यापन कर सके।

जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना

Overview of J&K COVID Death Special Assistance Scheme

नामजम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना
आरम्भ की गईजम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल द्वारा
वर्ष2021
लाभार्थीकोविड-19 महामारी के कारण परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य को खो देने वाले परिवार
आवेदन की प्रक्रियाNot Defined
उद्देश्यकोरोना संक्रमण कारण कमाने वाले एकमात्र सदस्य को खो देने वाले परिवारों की सहायता
लाभ₹1000 की मासिक आर्थिक सहायता एवं अन्य
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.jk.gov.in/jammukashmir/

J&K COVID Death Special Assistance Scheme के लाभ

  • इस योजना के तहत मृतक व्यक्ति के परिजनों को किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, और वह अपने जीवन की समसयाओ कम कर सकेंगे।
  • जम्मू कश्मीर सरकार के माध्यम से J&K COVID Death Special Assistance Scheme के द्वारा कोरोना वायरस के कारण परिवार में कमाने वाले नागरिक की मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायत दिए जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से दी जाने वाली राशि सीधे लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • जम्मू कश्मीर सरकार के माध्यम से इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य यह बताया गया है की J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021 के द्वारा लोगों को सहायता मिलेगी।

जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना पात्रता मानदंड

  •  जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना के द्वारा लाभ केवल राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाएगा, जो इस कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने घर के मुख्य सदस्य को खो चुके है, और उनके परिवार का गुज़रा नहीं पा रहा है।
  • J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021 के लिए केवल राज्य के ही निवासी आवेदन कर सकते हैं, और लाभ ले सकेंगे।
  • जम्मू कश्मीर सरकार के निर्देश अनुसार राज्य के परिवार वाले तभी लाभ प्राप्त कर सकते है जब मृतक सदस्य परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य होगा और वह इस करना वायरस महामारी के कारण मर गया होगा, यदि आपके परिवार में से कोई अन्य सदस्य मरता है तो आप इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

J&K COVID Death Special Assistance Scheme आवश्यक दस्तावेज

यदि आप जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा शुरू की गई इस Jammu & Kashmir COVID Death Special Assistance Scheme के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • अन्य दस्तावेज
  • मृतक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जिसमें मृत्यु का कारण लिखा हो

जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप जम्मू कश्मीर सरकार के माध्यम से शुरू की गई J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021 के अंतगर्त आवेदन करना चाहते है तो आपको अभी इंतज़ार करना होगा, क्योकि अभी सरकार ने केवल अभी जम्मू कश्मीर कोविड मृत्यु विशेष सहायता योजना को आरम्भ किया है, राज्य सरकार द्वारा अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी, और इस योजना के लिए राज्य सरकार जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करती है, तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे।

यह भी पढ़े – J&K Ration Card List 2021: New Ration Card Beneficiary List, Check Status

हम उम्मीद करते हैं की आपको J&K COVID Death Special Assistance Scheme 2021 से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment