महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र: (rojgar.mahaswayam.gov.in) ऑनलाइन आवेदन

Mahaswayam Employment Registration :- महाराष्ट्र सरकार द्वारा रोजगार के अवसरों की तलाश कर रहे युवाओ के लिए महास्वयं रोजगार एकीकृत वेब पोर्टल को लोकन किया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस पोर्टल की सुविधा राज्य के बेरोजाग लोगो को दी जाएगी, जो रोजगार तलाश रहे हैं। राज्य के जितने भी शिक्षित बेरोजगार लोग हैं, महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी की गयी नौकरी की सुचना आप आसानी से ले सकते हैं। ताकि आप नौकरी लिए आवेदन भी कर सकें।

Mahaswayam Employment Registration Portal

महास्वयं रोजगार  पंजीकरण सभी नियोक्ताओं द्वारा निर्दिष्ट नौकरी चाहने वालो को आसानी से नौकरी तक आसान पहुंच प्रदान करेगा। हम जानते हैं कि पहले महाराष्ट्र सरकार ने महास्वयं के तीन भाग बनाये थे पहला युवाओं (Maha Rojgar) के लिए रोजगार, दूसरा कौशल विकास (MSSDS), और तीसरा स्वरोजगार (Mahaswayamrojgar) । महाराष्ट्र राज्य सरकार ने तीनो पोर्टल महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के तहत एक एकल पोर्टल के रूप में जोड़ दिए हैं। वह सभी इच्छुक लाभार्थी जो ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रहे हैं वह वे सभी अब एक ही पोर्टल यानि महास्वयं रोजगार की आधिकारिक वेबसाइट www.mahaswayam.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण प्रमुख तथ्य

योजना का नाममहास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र, Mahaswayam Employment Registration
आरम्भ की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
श्रेणीमहाराष्ट्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटwww.mahaswayam.gov.in/

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र का उद्देश्य

जैसे की हम सब जानते है की हमारे भारत देश में बहुत से युवा ऐसे है जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोज़गार है उन्हें किसी प्रकार का कोई रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से वह नागरिक अपने परिवार के निर्भर रह कर रह रहे है इन सब परेशानियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार के द्वारा महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल को शुरु किया गए है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र योजना के ज़रिये आने वाले साल 2022 तक 4.5 करोड़ कार्य कौशल व्येक्तिओ का निर्माण करना है। जिसके माध्यम से 10 सालो तक राज्य द्वारा हर वर्ष 45 लाख कार्य कुशल व्यक्तियों को तैयार किया जाए।

Maharashtra Ration Card List

Objective of Mahaswayam Employment Registration

हम जानते हैं कि राज्य में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कोरोना वायरस से हुए लॉक-डाउन के कारण लोगो के रोजगार ख़तम भी हुए हैं और नए रोजगार निकलने में भी समय लगा है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पोर्टल शुरू किया है। महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र योजना (Maharashtra Mahaswayam Employment Registration) का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन सभी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के ज़रिये आने वाले साल 2022 तक 4.5 करोड़ कार्य कुशल युवा व्यक्तियों का निर्माण करना है, जिसके लिए अगले 10 सालो तक राज्य द्वारा हर वर्ष 45 लाख कार्य कुशल व्यक्तियों को तैयार करना होगा |

महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

महाराष्ट्र के महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की जनकारी सूची के माध्यम से नीचे दी गयी है।

  • कॉरपोरेशन प्लान
  • स्वरोजगार योजना
  • स्वरोजगार ऋण ऑनलाइन
  • ऋण पात्रता, नियम तथा शर्तें, ऋण स्वीकृती, ऋण दस्तावेज आदि से संबंधित जानकारी
  • आवेदन की स्थिति
  • ऋण चकौती की स्थिति
  • ईएमआई कैलकुलेटर
  • हेल्पलाइन नंबर आदि

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के स्टैटिसटिक्स

Placement704380
Total Vacancy2881056
Total Jobfair905
Active Jobfair16
Total Jobseeker1809897
Total Employer18539

महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल के लाभ

  • इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए की गयी है।
  • वे लोग जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे सभी लोग इस ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य में किसी भी तरह के कौशल प्रशिक्षण, नौकरी की वेकेंसी और उद्यमिता विकास से सम्बंधित जानकारी एक ही स्थान पर आसानी से मिल सकती है।
  • पोर्टल पर प्रशिक्षण संसथान भी अपना रजिस्ट्रियन करवा सकते हैं और वे अपना विज्ञापन भी दिखा सकते हैं।
  • प्रशिक्षण संसथान यहाँ पर ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रशन फीस भी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
  • महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र (Mahaswayam Employment Registration) के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार में आसानी हो जाएगी।
  • महाराष्ट्र के Maharashtra Mahaswayam Portal के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को लाभ पहुंचाया जायेगा।
  • राज्य सरकार के द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से युवाओ में कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पहल से कौशल प्रशिक्षण मिशन को नयी राह मिली है।
  • महास्वयं रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण करके किसी भी प्रकार की नौकरी से सम्बंधित जानकारी जैसे: – कौशल विकास ट्रेनिंग, रोजगार मेले की जानकरी आदि को बहुत ही आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। 

आप इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Maharashtra Ration Card 

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र चयन प्रकिया

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन निम्न प्रकार किया जायेगा।

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षण
  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  • दस्तावेज सत्यापन
  • विवा वोसे टेस्ट
  • चिकित्सा परीक्षण

Maharashtra Mahaswayam Registration पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा –

  • जो लाभार्थी इस इस पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं वे महारष्ट्र के मूल निवासी होने चाहिए।
  • पंजीकरण के लिए Job Seekers की आयु 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को समय-समय पर शैक्षिक योग्यता, अनुभव, एक्वायर्ड स्किल, संपर्क विवरण आदि जैसे डेटा को अपडेट करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
  • एक्वायर्ड स्किल सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महास्वयं रोजगार पंजीकरण कंपोनेंट्स

कॉम्पोनेंट्ससंबंधित संगठनआधिकारिक वेबसाइटसंपर्क से संबंधित जानकारी
कमी कालावधीचे परीक्षणमहाराष्ट्र स्टेट स्किल डेवलपमेंट सोसाइटीयहां क्लि करें18001208040
जास्त कालावधीचे परीक्षणडायरेक्टरेट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंगयहां क्लिक करेंयहां क्लिक करें
रोजगार विनिमयकमिश्नरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिपयहां क्लिक करें022-22625651
स्टार्ट-अप आणि नाविन्यतामहाराष्ट्र स्टेट इन्नोवेशन सोसायटीयहां क्लिक करें+912235543099
ऋणअन्नासाहेब पाटील आर्थिक मगस विकास महामंडल मर्यदित  यहां क्लिक करें18001208040

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।   

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र महास्वयं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Mahaswayam Employment Registration
  • होम पेज पर आपको मेनू बार से “रोजगार” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसका बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपने स्किल, शिक्षा, और जिले के अनुसार नौकरी सर्च करें। फिर आपको नोंदणी के विकल्प पर क्लिक कर देना है और आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
  • इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करना है और Next बटन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
  • इस पेज पर आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें और “Cofirm” बटन पर क्लिक कर देना है। आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
  • इस पेज पर आपको फिर अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना है और Create Account के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS /ईमेल भेजा जायेगा। फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन पूरा हो जायेगा।

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप ऑफलाइन मोड में आवेदन की प्रकिया को पूरा करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पर जाना होगा। यह आपको सम्बंधित अधिकारी के द्वारा पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियों के विवरण जैसे: – नाम, पता आदि को भर देना है।
  • सभी जानकारियों के विवरण को भरने के बाद आपको सम्बंधित दस्ताएगो को अपलोड कर देना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में भरी गयी जानकारियों की जांच के बाद को एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में जाकर जमा करा दे।

Leave a Comment