PMAY Gramin List UP 2024 – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के जिन नागरिको द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया था वह नागरिक अब विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Uttar Pradesh मेंअपने नाम की जांच कर सकते है इस सूचि के अंतर्गत जिन नागरिको का नाम आएगा। उन्हें अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी।

इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के हर एक लाभ्यर्थी को आर्थिक सहयता के तहत 120,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे और पहाड़ी क्षेत्र के हर लाभ्यर्थी को 130,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। अगर आप उन नागरिको में से है जिन्होंने पीएम आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया था और आप अब अपना नाम सूचि के अंतर्गत जांचना चाहते है तो दोस्तों आप हमारे इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम आ सभी को PMAY Gramin List UP 2024 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

PMAYG Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Uttar Pradesh

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश भर के ग्रामीण इलाको के आर्थिक कमज़ोर नागरिको के लिए आवास की सुविधा करने के लिए ग्रामीण आवास कार्यक्रम के तहत 1 अप्रैल साल 2016 से इंदिरा आवास योजना को PMAY-G में पुनर्गठित किया गया है उत्तर प्रदेश राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यूपी के माध्यम से नागरिको को पक्के आवास की सुविधा प्रदान के लिए आर्थिक मदद मुहैया करना है साथ ही अन्य सुविधा जैसे -स्वच्छ रसोई, शौचालय, मनरेगा से 90 और 95 दिनों की मजदूरी, पाइप के जरिए पेयजल सुविधा, बिजली के कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन आदि को भी प्रदान करना है

केंद्र सरकार की PMAY Gramin List UP 2024  के ज़रिये राज्य के 600,000 नागरिको के बैंक खाते में 269,1 करोड़ो रुपए प्रदान किये जा चुके है इस योजना के लाभ प्राप्त कर नागरिक बिना किसी समस्या के आसानी से अपना आवास बना सकता है और एक बेहतर जीवन यापन कर सकता है।

Overview of PMAY Gramin List UP 2024

लेख का विषयPMAY Gramin List UP
संबंधित पोर्टलMinistry Of Rural Development Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin
लाभार्थीयूपी के ग्रामीण इलाकों के गरीब नागरिक
उद्देश्यपात्र परिवारों को पक्के आवास की सुविधा प्रदान करना
सहायता राशिशहरी इलाकों के लिए-₹120000 ग्रामीण इलाकों के लिए-₹130000
साल2024
यूपी ग्रामीण लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800-11-6446
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

पीएम ग्रामीण लिस्ट यूपी 2024 का मुख्य का उद्देश्य है

PMAY Gramin List UP 2024 को ऑनलाइन जारी का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाको के आर्थिक कमज़ोर नागरिको को आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है उत्तर प्रदेश के जिन नागरिको ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था उन नागरिको की सूचि को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है जिन लाभ्यर्थी नागरिको का नाम इस सूचि में आएगा। उन्हें सरकार द्वारा आवास बनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। राज्य के जो इच्छुक नागरिक अपना नाम इस सूचि के अंतर्गत जांचना चाहते है वह नागरिक pmayg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन जांच सकते है अब नागरिको किसी भी सरकारी दफ्तर आने जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी। घर बैठे आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Uttar Pradesh 2024 में अपने नाम की जांच कर सकते है।

PMAY Gramin List Uttar Pradesh 2024 के फायदे

  • इस सूचि में नाम पाए जाने पर नागरिको को पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के हर एक लाभ्यर्थी को आर्थिक सहयता के तहत 120,000 रुपए प्रदान किए जाते है और पहाड़ी क्षेत्र के हर लाभ्यर्थी को 130,000 रुपए प्रदान किए जाते है।
  • साथ ही अन्य सुविधा जैसे -स्वच्छ रसोई, शौचालय, मनरेगा से 90 और 95 दिनों की मजदूरी, पाइप के जरिए पेयजल सुविधा, बिजली के कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन आदि को भी प्रदान की जाती है।
  • UP PMAY Gramin List के द्वारा 2022 में अब तक 2.95 लाभार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
  • इस लिस्ट के माध्यम से नए घरों के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ पुराने घरों की मरम्मत के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। 

PMAY Gramin List UP 2024 कैसे देखे

  • आपको पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
PMAY Gramin List UP
  • अब आपको होम पेज पर फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट के विकल्प में से हाई लेवल फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब इस नए पेज पर आपसे मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सम्बन्धी विवरण खुलकर आजाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023 में अपना नाम कैसे जांचें?

PMAY Gramin List UP में तीन तरह से आप अपने नाम की जांच कर सकते है

  • अपने नाम से
  • आधार कार्ड नंबर से
  • रजिस्ट्रेशन नंबर से

अपने नाम के द्वारा

  • आपको पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर के सेक्शन में से आईएवाई/पीएमएवाईजी लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करना है
  • फिर इसके बाद आप एडवांस्ड सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आजाएगा।
PMAY Gramin List UP
  • इस नए पेज आप जिला, ब्लाक, पंचायत, वर्ष आदि का चयन करके सर्च बई नाम के विकल्प पर क्लिक करके नाम के स्थान पर अपना नाम लिखना है और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी खुलकर आजाएगी।

रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा

  • आपको पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर के सेक्शन में से आईएवाई/पीएमएवाईजी लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करना है
PMAY Gramin List UP
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से अपने नाम की जांच कर सकते है।

आधार नंबर के द्वारा

  • आपको पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर के सेक्शन में से आईएवाई/पीएमएवाईजी लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करना है
  • फिर इसके बाद आप एडवांस्ड सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है। फि
  • अब आपको जिला, ब्लाक, पंचायत, वर्ष आदि का चयन करके सर्च बई आधार नंबर पर क्लिक करना है फिर आधार नंबर के स्थान पर अपना आधार नंबर दर्ज करना है।
  • दर्ज करने के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से आधार नंबर की सहयता से सूचि में अपना नाम जांच सकते है।

PMAY Mobile App Download

  • आपको पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको होम पेज पर दाई ओर गूगल प्ले के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इस तरह से आप आसानी से पीएम आवास योजन मोबाइल ऍप डाउनलोड कर सकते है।

संपर्क करने की प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Contact Us का विकल्प दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने फिर कार्यालय सम्बन्धित अधिकारियों के कॉन्टेक्ट नंबर खुल आ जाएगी।
  • वहां से आप कॉन्टेक्ट नंबर और ई -मेल आईडी चेक कर सकते है।

पीएम ग्रामीण लिस्ट यूपी जिलेवार सूचि

जिले का नामजिले का नाम
अमरोहाखुशी नगर
अयोध्यबुलंदशहर
आजमगढ़       रामपुर
अलीगढकौशाम्बी
आगराबनारस           
अंबेडकर नगश्रावस्ती
बागपत           गोंडा
बहराइच       शामली
बलरामपुरसहारनपुर
जालौनहापुड़           
फिरोजाबादहमीरपुर   
हरदोई           गाजीपुर
सुल्तानपुर       सोनभद्र   
संत कबीर नगर (भदोही)गाजियाबाद
गौतम बुध नगरप्रयागराज           
हथरस   डोरिआ
रायबरेली               प्रतापगढ़
एटा   बिजनौर
कानपुर देहातबदाऊं           
मुज़फ्फरनगर       लखनऊ   
पीलीभीत   बस्ती
चंदौली       मथुरा           
खीरीमहराजगंज
लखनऊ   बाँदा
बाराबंकी               कानपुर नगर
सीतापुर   महोबा
उन्नाव       बलरामपुर
चित्रकूटएतवाह
औरैयाफर्रुखाबाद
फतेहपुर   शामली
संभल               बहराइच
मऊ         कुशगंज
मैनपुरीमुरादाबाद
झाँसी 
कन्नौज        
बागपत            
ललितपुर    

Leave a Comment