श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची, समय सारणी 2022 : Shramik Special Train Ticket Booking जिलेवार रूट लिस्ट

Shramik Special Train बुकिंग | प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची | Shramik Special Train State Wise List | श्रमिक स्पेशल ट्रेन समय सरणी | बुकिंग तथा रुट की जानकारी

देश भर में लॉक-डाउन 3.0 की शुरुआत के साथ दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को निकलने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे द्वारा मजदूर दिवस के मोके पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दी है। वह सभी श्रमिक जो लॉक-डाउन के कारण पिछले डेढ़ महीने से दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं वह सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनो के द्वारा अपने गृह राज्य में जा सकेंगे। बताते चले की देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले डेढ़ महीने से देश में लॉक-डाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दूसरे राज्यो में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों व छात्रों को Shramik Special Train के द्वारा बाहर निकलने का काम किया जा रहा है।

Shramik Special Train

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश में लॉक-डाउन को तीसरी बार 2 हफ्तों के लिए बढ़ाया गया है। ऐसे में दूसरे राज्यों में पिछले डेढ़ महीने से फंसे हुए प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों व छात्रों को रेलवे की श्रमिक ट्रेनों मदद से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। इसके तहत 1 मई को रेलवे द्वारा हैदराबाद से झारखण्ड के हटिया रेलवे स्टेशन तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन किया गया है। इस स्पेशल ट्रैन सेवा की शुरुआत मजदूर दिवस के मोके पर की गयी है। भारतीय रेलवे से पिछले कुछ समय से स्पेशल ट्रैन चलवाने की बात की जा रही थी। जिसे अब केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी दी गयी है। देश के जो प्रवासी मजदुर, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के छात्र  अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है वह अपने राज्य पहुंचने के लिए इस Shramik Special Train में सफर कर सकते है। इन सभी ट्रेनों में आधी क्षमता में प्रवासियों द्वारा मुफ्त यात्रा की जा सकेगी। केंद्र सरकार द्वारा झारखण्ड ,मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , और उड़ीसा राज्यों में श्रमिक स्पेशल ट्रेनो के माध्यम से प्रवासी मजदूर को निकालने के लिए ट्रेनों को मंजूरी दी है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन योजना भारतीय रेलवे की पहल

नामश्रमिक स्पेशल ट्रेन
आरम्भ की गईरेलवे के द्वारा
विभागगृह विभाग
लाभार्थीदूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिक
स्पेशल ट्रेनों की संख्याछह
उद्देश्यप्रवासी श्रमिकों को स्थानांतरित करने के लिए

प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने का उद्देश्य

आप सभी भली-भांति जानते है की भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लॉक-डाउन की अवधि को 03 मई से 17 मई (दो हफ्तों) के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में पिछले काफी समय से दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवसि मजदूरों के लिए भरण-पोषण की भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में विभिन्न राज्यों सरकारों के आग्रह पर गृह विभाग द्वारा कुछ राज्यों में लॉक-डाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी मजदूरो को निकालने के लिए प्रवासी Shramik Special Train चलाने की योजना बनायीं है। इन स्पेशल ट्रेनो के द्वारा विभिन्न राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने का काम किया जायेगा। इन सभी ट्रेनों में रेलवे द्वारा प्रवासी नागरिको को मुफ्त में यात्रा करने की छूट दी जाएगी।

Download Aarogya Setu Mobile App: आरोग्य सेतु ऐप द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव

रेलवे द्वारा जारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची, रूट की जानकारी

पिछले कुछ समय से दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी नागरिको, तीर्थयात्रियों एवं छात्रों को बाहर निकालने की बात कही जा रही थी। अगर आप भी लॉक-डाउन के कारण दूर राज्यों में फंसे हुए हैं तब आप इस लेख में दी गयी जानकारी के द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची की जांच कर सकते हैं। यह सभी विशेष ट्रेनों का सञ्चालन राज्यों सरकार के आग्रह पर रेलवे के द्वारा किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त की गई माँगों के अनुसार छह श्रमायुक्त विशेष रेलगाड़ियाँ चलाने की योजना है। इन सभी ट्रेनों में प्रवसि नागरिको द्वारा यात्रा के लिए रेलवे द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा शुल्क नहीं लिया जायेगा। इसके विपरीत यह राशि राज्यों सरकारों से ली जाएगी। यहाँ हम आपको गृह विभाग के आदेशनुसार रेलवे द्वारा चलायी गयी 6 ट्रैन की तिथि, रुट और समय-सरणी की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

  • लिंगमपल्ली से हटिया तक
  • अलुवा से भुवनेश्वर तक
  • नासिक से  लखनऊ तक
  • नासिक से भोपाल तक
  • जयपुर से पटना तक
  • कोटा से हटिया तक

प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की प्रक्रिया

इन सभी श्रेणिक स्पेशल ट्रेनों का सञ्चालन राज्य सरकारों के अनुरोध पर रेलवे के द्वारा किया जा रहा है। इन सभी 6 ट्रेन को फंसे हुए व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित दोनों राज्य सरकारों के अनुरोध पर एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच राज्यों के अनुरोध पर चलाया जाएगा। इन सभी ट्रेनों में रेलवे द्वारा सामूहिक दुरी को बनाये रखने तथा अन्य दिशा-निर्दशों एक पालन हेतु एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। यह निढाल अधिकारी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के सुचारू रूप से सञ्चालन को सुनिश्चित करेगा। रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन ट्रेनों के यात्रियों को बोर्डिंग पॉइंट पर राज्यों द्वारा भेजा जाना होगा और केवल कोरोनोवायरस के संक्रमण से बचे हुए पाए जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

श्रमिक स्पेशल ट्रैन में मजदूरों को दिए जाने वाले लाभ

  • सभी प्रवासी यात्रियों को यात्रा के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में भोजन प्रदान किया जायेगा।
  • सभी प्रवासी यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था को रेलवे के द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
  • किसी भी यात्री से यात्रा के लिए रेलवे के द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • गृह विभाग के आदेश व राज्यों के अनुरूष पर चलायी जा रही इन सभी स्पेशल ट्रेनों के चलाने का व्यय राज्य सरकार को देना होगा।
  • सभी यात्राओं को यात्रा के दौरान Social Distancing का पालन करने के लिए बनाये गए नियमो का पालन करना होगा।
  • इसके लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी जो यात्रा के दौरान यात्रा में दिशा-निर्देशों एक पालन की रिपोर्ट देगा।
  • कोविएट 19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों, पर्यटक, छात्र और अन्य लोग इस श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सफर करके अपने राज्य तक पहुंच सकेंगे।
  • ट्रेन के गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त किया जाएगा, जो उनकी स्क्रीनिंग, संगरोध, यदि आवश्यक हो, और रेलवे स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए सभी व्यवस्था करेगा |

प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिलेवार सूची

बंगलौरहरियाणानागालैंड
आंध्र प्रदेशहिमाचल प्रदेशओडिशा
मुंबईजम्मू एवं कश्मीरदिल्ली
असमझारखण्डपंजाब
बिहारकर्नाटकराजस्थान
चंडीगढ़केरलासिक्किम
छत्तीसगढ़नासिकतमिल नाडु
दादर और नगर हवेलीमध्य प्रदेशतेलंगाना
दमन और दिउमहाराष्ट्रत्रिपुरा
दिल्लीमणिपुरउत्तर प्रदेश
गोवामेघालयपश्चिम बंगाल
गुजरात मिजोरमनागालैंड

यह भी पढ़े – Lockdown 3.0 दिशानिर्देश, नियम पीडीएफ: COVID 19 अपने राज्य / क्षेत्र क्षेत्र का पता लगाएं

हम उम्मीद करते हैं की आपको श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची, रूट और समय-सारणी से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन – LiveHindustan

30 thoughts on “श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची, समय सारणी 2022 : Shramik Special Train Ticket Booking जिलेवार रूट लिस्ट”

  1. Aap ने ये नही बताया कि किस स्टेशन से किस दिन ट्रेन चलेगी। बकवास

    Reply
    • Me Abhishek Kumar Jo ki tamilnadu me fasha huaa hu Jo ki me up ka ryane Wala hu aur me apne gar wapas Jana chata hu Meri help kijye

      Reply
  2. I want to go to my hometown Patiala from Delhi please guide me which train would be available and on which day

    Reply
  3. I am with my family at Bhopal MP we wants to travel to Amethi with me my wife and 4 childrens so whome should i contact to confirm my travel

    Reply
  4. Please Meri help karo mujhe howrah se new dehli jana hai pichle 40 din se me howrah me fasa hu me pass paise nhi Bache please Meri help karo 8076372848

    Reply
  5. mujhe ahemadabad se howrah jana hai plllzzzz koi mujhe detail dega mera khana pina sab muskil ho gaya hai me

    Reply
  6. I want to go my home town jammu with my wife and two children from Bhopal. Pls inform us which train provide us service in which date and how can I book

    Reply
  7. Sir. Meri mummy sugar ki mariz hai Aur mere bhai. Ki Dimagi halat bhi thik nahi Aur na to main itna Paise wala hon kirpa karke hume jitna jald se jald humre Ghar bhej dijiye please Sir. Help me

    Reply
  8. भटिंडा या आस पास से कोई ट्रेन है या नहीं हम पिछले 2 महीने से फसे है 12 लोग कोई सुविधा नहीं मिली अब तक

    Reply

Leave a Comment