(पंजीकरण) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, उद्देश्य व लाभ यहां जाने

यहाँ इस लेख में हम आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के ऑफलाइन बैंक शाखा के माध्यम से पंजीकरण की जानकारी भी देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में बेटियों के विकास के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की आधिकारिक रूप से शुरुआत की गयी थी। केंद्र सरकार द्वारा देश में बढ़ती भूर्ण हत्या दर को कम करने तथा बेटियों को भी समाज के साथ कदम से कदम मिलकर चलने में मदद करने के लिए बेटी बचाओ Beti Bachao Beti Padhao Scheme की शुरुआत की है। वह सभी इच्छुक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अपनी बेटी का बैंक में खाता खुलवाना होगा। इस लेख में हम आपको केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे।

Table of Contents

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है?

हमारे देश भारत में लड़कियों की संख्या लड़को की संख्या में काफी कम है एक आंकड़े के अनुसार प्रति हजार लड़को पर 968 लड़किया ही जन्म ले पाती है। हमारे समाज में अभी भी लड़कियों को बोझ समझा जाता है तथा उन्हें कोख में ही मार दिया जाता है, लोग तकनीकी सुविधाओं की आड़ में बेटियों को जन्म लेने ही नहीं देते। इन सभी समस्याओ के समाधान के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को हरी झंडी दी गयी है। वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो केंद्र सरकार की महत्वकांशी Beti Bachao Beti Padhao Yojana का लाभ लेना चाहता हैं उन्हें अपनी बेटी का बैंक अकाउंट खुलवाना होगा। बिटिया का बैंक में खाता जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु के बीच (can be opened from the birth of a daughter to the age of 10) कभी भी खुलवाया का सकता है। इस योजना के माध्यम से बिटिया को समाज के कदम से कदम मिलाकर चलने तथा उज्जवल भविष्य के रास्ते को साफ किया जायेगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य देश में हो रहे लिंक अनुपात को रोकना है साथ ही बेटी के माता-पिता को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारत सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से विभिन प्रकार के प्रयास किये जायेंगे जिसके तहत देश के नागरिको में बेटियों को लेकर सोच में सुधार किया जायेगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से देश में भ्रूण हत्या रोकने में भी कारगर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से देश की बेटियों के भविष्य भी उज्जवल बनेगा एवं शिक्षा के छेत्र में आगे बढ़ेंगी। यह योजना बेटे के बीच एक समानता स्थापित करने में कारगर साबित होगी।

प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का क्रियान्वयन

देशव्यापी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP Yojana 2024) के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि समाज में लोगो की सोच को बदला जा सके। इस योजना के माध्यम से बालिका के जन्म को जश्न के रुप में मनाने तथा उसे शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए समाज की सोच को बदलने जा कार्य किया जा रहा है। महिला एवं बाल कल्याण विभाग केंद्र सरकार, राष्टीय तथा राज्य स्तर पर योजना के क्रियान्वयन का कार्य कर रहा है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

इस योजना के तहत आपको अपने बेटी के बैंक अकाउंट में बेटी के जन्म से लेकर 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक धनराशि जमा करानी होगी। आपकी बेटी के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के बाद आप इस राशि में से 50% धनराशि को बिटिया की पढ़ाई के लिए निकाल सकते हैं हालांकि 21 वर्ष की आयु के पूर्ण कर लेने के  बाद पूरी 100% राशि को निकाला जा सकता है। पुरे भारत वर्ष में कही किसी भी राज्य में केंद्र सरकार की इस कल्याणकारी योजना Beti Bachao Beti Padhao का लाभ लिया जा सकता है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ भी लड़कियों को मिलेगा

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गई एक लाभकारी योजना है। अब, केंद्र सरकार दस साल तक की लड़कियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत देश की लड़कियों को  सुकन्या समृद्धि योजना की सुविधा प्रदान करेगी। अब देश की लड़कियां बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के साथ सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ भी उठा सकेंगी।

Highlights of PM BBBP Scheme 2024

योजना का नामबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
विभागमहिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा
लाभार्थीबिटिया
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यलड़कियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना
लाभकन्या भूर्ण हत्याओं में कमी
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटwcd.nic.in/

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में कितना पैसा जमा कराना होगा? तथा आपको वापस कितना पैसा प्राप्त होगा?

आपको इस योजना के अंतर्गत बैंक में 14 वर्षो तक राशि जमा करानी है। बिटिया के 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर आप अपनी धनराशि निकाल सकते है यह योजना बिटिया के 21 वर्ष का होने पर बंद हो जाएगी।

12,000 रूपये प्रतिवर्ष जमा कराने पर

  • यदि आप प्रतिमाह 1000 रूपये जमा कराते है तो आपके साल में 12,000 तथा 14 वर्षो में एक लाख अड़सठ हजार रूपये जमा हो जायेगा।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आपको छह लाख सात हजार एक सो अट्ठाइस रूपये की राशि प्राप्त होगी।

1.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष जमा कराने पर

  • यदि आप 1.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष जमा कराते है तो आपके खाते में 14 वर्षो में इक्कीस लाख रूपये जमा होंगे।
  • अब आपको इस योजना के तहत बहत्तर लाख रुपए 72,00,000 की राशि प्राप्त होगी।

(BBBP) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के लाभ विशेषताएं

  • इस योजना की शुरुआत लड़कियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी शिक्षा को सुचारु रूप में चलाने के लिए की गयी है।
  • केंद्र सरकार की BBBP Scheme 2024 के तहत सरकार के द्वारा बेटियों को उनकी उच्च शिक्षा एवं विवाह के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।
  • यह स्कीम समाज में बेटियों को लेकर लोगों की सोच को बदालने का कार्य करेगी इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्याओं  को कम करने का कार्य करेगी।
  • आपके द्वारा इस योजना का लाभ लिए जाने की स्थिति में आप जमा की गयी धनराशि पर सरकार के द्वारा अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा।
  • पीएम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लड़के और लड़कियों के बीच भेदभाव को कम करने तथा लड़कियों एक विकास में कारगर साबित होगी।

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना पात्रता मानदंड

यदि आप अपनी बेटी के लिए Beti Bachao Beti Padhao Scheme 2024 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। पात्रता मानदंड तथा आवश्यक दस्तावेजों का विवरण इस प्रकार है:-

  • इस योजना के लिए आवेदन बिटिया के 10 वर्ष की आयु पूरी करने तक कराया जा सकता है।
  • वह बिटिया जिसका बैंक में अकाउंट खुला हुआ है उसके ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पंजीकरण हो सकता है।
  • बिटिया का बैंक में एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुला हुआ होना अनिवार्य है उसके द्वारा ही राशि जमा की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान का प्रमाण (माता अथवा पिता का)
    • आधार कार्ड
    • पेन कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिटिया का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

वह सभी इच्छुक आवेदक जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको महिला और बाल विकास मंत्रालय आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Women Empowerment Scheme विकल्प पर क्लिक कर देना है।
BBBP Scheme 2020
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Beti Bachao Beti Padhao Yojana के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप दस्तावेजों को फॉर्म में उपलोड करके “Submit” के बटन पर क्लिक कर दे।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP Yojana) ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

आप ऑफलाइन मोड में भी प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सरकारी बैंक की शाखा अथवा पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • इसके बाद आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करके उसमे सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सम्बंधित बैंक अधिकारी के समक्ष जमा करा दे। इस प्रकार आपका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आवेदन पूरा हो जायेगा।

Contact Details

यहाँ इस लेख में आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी की जाँच कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको कोई संदेह है या किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपनी समस्या को हल करने के लिए अधिकारियों को नीचे दिए गए ऑफिसियल लिंक द्वारा संपर्क कर सकते हैं:

यह भी पढ़े – पतंजलि स्टोर कैसे खोलें? पतंजलि डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने पूरी जानकारी

हम उम्मीद करते हैं की आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है। यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment