छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना आवेदन प्रक्रिया | Chhattisgarh Nonihal Scholarship Scheme Application Form | Naunihal Scholarship 2021 Hindi | नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासन श्रम विभाग के सहयोग से छात्रों को उनकी शिक्षा में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। CG नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से नर्सरी से लेकर पीएचडी तक के पाठ्क्रमों में छात्रवृत्ति प्राप्त की जा सकेगी। इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के अंतर्गत पंजीकृत श्रेणी में श्रमिकों के बच्चे छात्रवृत्ति का लाभ ले सकेंगे। छत्तीसगढ़ भवन एवं कर्मकार विभाग द्वारा छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद तथा प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए Chhattisgarh Nonihal Scholarship Scheme की शुरुआत की गयी है।

Chhattisgarh Nonihal Scholarship Scheme

छत्तीसगढ़ राज्य में गरीबो में शिक्षा का स्तर देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी निम्न है। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गयी है। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्र-छात्राए अपने स्कूल अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए खर्च की व्यस्वस्था कर सकेंगे। इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के तहत नर्सरी से लेकर पीएचडी स्तर के पेशेवर पाठ्क्रमों में मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से श्रमिकों के बच्चो को उनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

PFMS Login 2020 Details

Overview of Chhattisgarh Nonihal Scholarship Scheme

छात्रवृत्ति प्रोग्राम का नाम छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
आरम्भ की गई शासन श्रम विभाग द्वारा
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के छात्र
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य छात्रों को शिक्षा में सहायता
श्रेणी छात्रवृत्ति प्रोग्राम
आधिकारिक वेबसाइट cglabour.nic.in/

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2021 का उद्देश्य

भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनेको परिवारों में मेधावी छात्र-छात्राएं है। यह सभी छात्र पेसो की कमी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक साहयता प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। अब श्रमिकों के मेधावी छात्र भी इस नौनिहाल स्कालरशिप स्कीम के द्वारा अपनी आगे की शिक्षा को सुचारु रूप से आगे बढ़ा सकेंगे। इस स्कालरशिप में मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ लेने के लिए छात्रों को कुछ पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। यहाँ हम आपको इस स्कालरशिप स्कीम के ऑनलाइन आवेदन तथा अन्य जानकारियों की जानकारी प्रदान करेंगे।

पात्रता मानदंड

यदि आप छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं तब आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

  • छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों अंको से सम्बंधित किसी प्रकार की पात्रता निर्धारित नहीं की गई है।
  • सभी आवेदक छात्रों को यांत्रिकी तथा चिकित्सा शिक्षा अथवा पॉलिटेक्निक पाठ्क्रमों में न्यूनतम एक वर्ष का अध्ययन अनिवार्य होगा।
  • छात्र किसी भी परिस्थिति में प्रदेश द्वारा चलायी जा रही एक से अधिक छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ नहीं ले सकता है।
  • केवल छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी छात्र-छात्राएं ही नौनिहाल छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • छात्र का आधार कार्ड
  • छत्तीसगढ़ का स्थायी निवास प्रमाण
  • छात्र का शिक्षण सम्बन्धी प्रमाण
  • स्कूल, कॉलेज अथवा इंस्टिट्यूट का पहचन पत्र

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

छात्रों के द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदण्डो को पूरा किये जाने की स्थिती में वह दिए गए चरणों के द्वारा छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक छात्र को छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा। 
छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको  सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आप फॉर्म में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म में दर्ज जानकारियों की जाँच कर ले।
  • अब आप फॉर्म के अंत में दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपका ऑनलाइन पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

यह भी पढ़े – NEW AICTE Pragati Scholarship 2020 Merit List: AICTE Login, Search Selected Candidate List

हम उम्मीद करते हैं की आपको छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस छात्रवृत्ति से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment