Kisan Samman Nidhi Yojana List – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट ऑनलाइन देखे

पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी नई सूची में अपना नाम देख सकते हैं। पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के अंतर्गत जिन किसानों द्वारा आवेदन किया गया था, यदि उनका किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023 में आया है, तो उनको केंद्र सरकार के द्वारा 6000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। इस लेख में हम आपको Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana List 2023 में नाम देखने, मोबाइल ऐप डाउनलोड करने, स्थानांतरित धनराशि आंकड़े और रिजेक्टेड लिस्ट में नाम देखने के चरणों को साझा करेंगे।

Kisan Samman Nidhi Yojana List

Kisan Samman Nidhi Yojana List

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मंगलवार 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना की 11वीं किस्त लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से ट्रांसफर कर दी गई है आपको बताते चलें कि इस बार देश के 10 करोड़ से ज्यादा भारतीय किसानों के बैंक अकाउंट में 1000 करोड़ से ज्यादा की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री द्वारा ट्रांसफर की गई है यह मनी ट्रांसफर प्रधानमंत्री द्वारा शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन मैं शिरकत के दौरान ट्रांसफर की गई है उसके पश्चात प्रधानमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ भी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अभी तक 11 किस्त प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है

किसान सम्मान निधि 10वीं किस्त

Kisan Samman Nidhi Yojana List के तहत सरकार के द्वारा 9 किस्ते जारी की जा चुकी है। 10वीं किस्त की राशि केंद्र सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2023 को देश के सभी किसानो के खाते में वितरित की जाएगी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस बात की जानकारी प्रदान की गई है। 10.09 करोड़ किसानो को नववर्ष के तोहफे के अंतर्गत राशि ट्रांसफर की जाएगी। बाकि के किसानो को किसान सम्मान निधि 10वीं किस्त की राशि प्रदान की जाएगी। 10.09 करोड़ किसानों को कुल 20946 करोड़ रुपए राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। देश के सभी किसान संगठनों से भविष्य में निवेश के लिए सरकार के द्वारा कुल 14 करोड़ रुपया की इक्विटी ग्रांड दिया गया है

किसान सम्मान निधि eKYC ऑनलाइन 2023

केंद्र सरकार के द्वारा हालि में देश के सभी किसानो को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को 10 वी किश्त का लाभ प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम eKYC करना आवश्यक अगर आप भी एक पात्र किसान है और किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपनी eKYC करना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए तरीको का पालन करना होगा।

  • आपको सबसे पहले किसान सम्मान निधि लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको इस वेबसाइट के फार्मर कॉर्नर में ईकेवाईसी नामक(eKYC Option) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे और आगे का पेज ओपन करेंगे।
  • अब आपसे मांगी गई जानकारी (Aadhar Card Number) आधार कार्ड का नंबर भरकर Search Option पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने लाभार्थी का डाटा खुल कर आ जायेगा।
  • आपके द्वारा मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरके सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आप इस प्रकार से किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केवाईसी कर पाएंगे।

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 8वीं किस्त

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 7वी किस्त की राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचाई गई है। अब सरकार द्वारा जल्द किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट की 8वीं किस्त की राशि पूरे देश के किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाएगी। इस बार पश्चिम बंगाल के किसानों तक भी किसान सम्मान निधि योजना की राशि पहुंचने की संभावना है। क्योंकि अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को पश्चिम बंगाल में लागू करने का निर्णय लिया गया है। ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल के सभी किसानों का विवरण मांगा गया है जिन्होंने केंद्र सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करवाया था।

  • ममता बनर्जी को, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा एक पत्र लिखा गया है जिसमें उन्होंने एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की भी अपील की है और यह बताया है की पश्चिम बंगाल में इस योजना को लागू करने से 20 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
  • किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए, आपके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता आदि होना चाहिए और खाते को आधार से जोड़ना भी अनिवार्य है, क्योंकि लाभ की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।

किसान सम्मान निधि योजना 11वीं किस्त

भारत सरकार के द्वारा अब तक किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 10 किस्ते जारी की जा चुकी हैं। 11वीं किस्त की राशि अप्रैल 2023 के पहले सफ्ताह में आवेदक किसानो के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। अप्रैल के पहले सफ्ताह में आवेदक किसानो से अनुरोध है की अपना स्टेटस चेक करते और अधिक जानकारी को प्राप करते रहे। जैसे की हम सब जानते है की कई बार देश के किसानो की कोई क़िस्त अटक जाती है। यह राशि डॉक्यूमेंट में किसी कमी होने के कारण अटक जारी है। इसलिए अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को अच्छे से लगाए और सब फॉर्म अच्छे से फइलल करे।

Overview of Kisan Samman Nidhi Yojana List 2023

योजना का नामकिसान सम्मान निधि योजना न्यू लिस्ट 2023
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
आरम्भ का वर्ष1-12-2018
लाभार्थीछोटे और सीमांत किसान
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
पीएम किसान लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्य किसानों को आर्थिक मदद पहुँचाना
अप्रैल में किसानों को जारी की गयी धनराशि7,384 करोड़ रूपये
लाभ6000 रू की आर्थिक मदद
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmkisan.gov.in/

किसानों को लाभ पहुँचाने के तरीके

  • प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत, लाभार्थी किसान को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • राशि 3 किस्तों में प्रदान की जाएगी, जो 4 महीने के अंतराल पर उपलब्ध होगी।
  • पहली किस्त अप्रैल और जुलाई के बीच दी जाएगी, दूसरी किस्त अगस्त और नवंबर के बीच दी जाएगी और तीसरी किस्त दिसंबर और मार्च के बीच दी जाएगी।
  • आधार लिंक का कार्यान्वयन इलेक्ट्रॉनिक डेटा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके तहत उन सभी परिवार के सदस्यों को जानकारी उपलब्ध होगी जो भूमि रिकॉर्ड के तहत आते हैं।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ आधार नंबर के बिना प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • असम, मेघालय और जम्मू और कश्मीर के लिए आधार संख्या अनिवार्य नहीं है। क्योंकि वहां कई नागरिकों का आधार कार्ड नहीं है। इन तीनों राज्यों के नागरिकों को 31 मार्च 2021 तक आधार संख्या प्रदान करना अनिवार्य नहीं है।
  • लाभार्थी किसानों की सूची सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रमाणित और अपलोड की जाएगी और इस सूची के माध्यम से धनराशि को इलेक्ट्रॉनिक रूप से लाभार्थी के खाता संख्या और IFSC कोड के आधार पर लाभार्थी के खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत वित्तीय सहायता सीधे लाभ हस्तांतरण के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में भेज दी जाएगी।
  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि सभी लाभार्थियों ने किसान सम्मान निधि पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज किया हो।
  • केंद्र शासित प्रदेश और राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करना भी अनिवार्य है कि किसानों द्वारा अपलोड किया गया विवरण सही है या नहीं।
  • योजना के लाभार्थियों के फंड को केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को हस्तांतरित किया जाएगा।
  • राज्य सरकारों द्वारा लाभार्थियों को जल्द से जल्द धनराशि पारित की जानी है।

किसान सम्मान निधि योजना का कार्यान्वयन

  • किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची सभी राज्यों सरकार द्वारा तैयार की जाएगी।
  • इस सूची के तहत लाभार्थी का नाम, आयु, लिंग, श्रेणी, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर होगा।
  • इस योजना के तहत, पात्र किसान लाभार्थी की पहचान करने की जिम्मेदारी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के पास होगी।
  • उन सभी राज्यों (असम, मेघालय, जम्मू और कश्मीर) जिनके कई नागरिकों को अभी तक आधार नंबर जारी नहीं किया गया है, उन्हें पहचान सत्यापन के लिए वैकल्पिक दस्तावेजों जैसे आईडी कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का विवरण मिलेगा। इन राज्यों के नागरिक जिनके पास आधार संख्या है, उनसे लिया जाएगा।
  • यह सुनिश्चित करना राज्य और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होगी कि किसी भी लाभार्थी को भुगतान प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।
  • यदि लाभार्थी द्वारा गलत बैंक विवरण या अपूर्ण बैंक विवरण प्रदान किए गए हैं, तो मामले को भी जल्द से जल्द हल किया जाएगा।
  • लाभार्थियों की पहचान करने के लिए राज्यों की मौजूदा भूमि स्वामित्व प्रणाली का उपयोग किया जाएगा।
  • इसके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भूमि का रिकॉर्ड स्पष्ट और अद्यतन हो।
  • सरकार भूमि के रिकॉर्ड को भी डिजिटल करेगी और उन्हें आधार नंबर से लिंक करेगी।
  • सभी पात्र लाभार्थियों की सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  • वे सभी किसान परिवार जो पात्र हैं, लेकिन उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है, उन्हें उनके मामले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

पीएम किसान योजना की कुछ मुख्य बातें

  • किसानों के लिए बनाई गई यह योजना सरकार द्वारा 100 प्रतिशत वित्त पोषित है।
  • यह योजना 01 दिसंबर 2018 से किसानों के लिए काम कर रही है।
  • इस योजना के तहत, प्रत्येक किसान को तीन किस्तों में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, अर्थात 2000 रूपए हर 4 महीने में किसानों के खाते में सरकार द्वारा जमा किये जाते  है।
  • योजना के तहत, सरकार और केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाता है।
  • यह राशि किसानों के खाते में सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से दी जाती है।
  • प्रत्येक किसान को योजना के तहत पंजीकरण करने से पहले, सरकार द्वारा नामित राजस्व अधिकारी / स्थानीय पटवारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।
  • फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों को पंजीकृत करने के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) को अधिकृत किया गया है।
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान स्वयं पंजीकरण भी कर सकते हैं।
  • किसान अपने आधार डेटाबेस / कार्ड के अनुसार पीएम-किसान डेटाबेस में पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से अपना नाम भी संपादित कर सकते हैं।
  • पीएम किसान पोर्टल के जरिए, हर किसान अपने भुगतान की स्थिति जान सकता है।

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023 के लाभ

  • देश के इच्छुक लाभार्थी जो इस Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana List 2023 में अपना नाम देखना चाहते हैं, उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। अब किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
  • जिन किसानों का नाम इस सूची में दिखाई देगा उन्हें 3 बराबर किस्तों में 6000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करने और आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लक्ष्य रखे गए है ।
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर नई सूची के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लाभार्थियों के नाम जारी किए गए हैं।
  • अगले 5 वर्षों के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सूची में शामिल होने वाले लाभार्थियों को 6000 दिए जाएंगे।

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे?

पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूची देखने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

  • सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Farmers Corner मेंBeneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
PM Kisan Yojana List 2021
  • अब इस पेज पर आपको अपने स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट, सब  डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक, विलेज आदि का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद Get Report का बटन दबाये और एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। 
  • इस पेज पर आपकी beneficiary List खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

Contact Us

अगर सभी प्रकार के उपाए करने के बाद भी आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं होते तब आप अकाउंटेंट या जिला कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही सीधे कृषि विभाग में भी समपर्क करके उच्च अधिकारियो को समस्या से अवगत करा सकते हैं। आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ईमेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर मेल भी कर सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर

हमारी वेबसाइट माध्यम से आपको किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि इसके बाद भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। आप निम्न हेल्पलाइन नंबर तथा ई मेल आईडी के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं-

  • PM-KISAN Help Desk Phone: 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
  • Phone: 91-11-23382401
  • Email: pmkisan-ict@gov.in

32 thoughts on “Kisan Samman Nidhi Yojana List – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट ऑनलाइन देखे”

  1. Mere father ke naam se paisa AATA hai par dusre ke account me ja Raha hai.
    Account number galat hai jila kirsi karyalay Gaya par account number Nahi Sahi karte. Jo toll free number hai wo Kabhi nhi lagta.mai kya Karu
    Name.sukai adhar no.306743448593
    Account.no.90110100048479 sarva up gramin bank branch tulsipur balrampur u.p.

    Reply
  2. Me ek kesan hu mene pm kisan ap par mera form bhara tha jesako rejecat kar diya gaya he esliye me es young season wancheet hu mera mrgdrshan kare

    Reply
  3. I am living in Delhi.my aadhar card and Bank account are in Delhi.there is some agriculture land area 0.8550 mts in district Aligarh, Uater Pradesh, in joint ac of me and my brother.sevrel times apply on village label patwari etc and on line apply but no registered. My brother is registered, and getting RS 2000.pl help me.

    Reply
  4. Sir Mera status bta rha hai pmfs rejected by bank account is closed contact by csc and sbi office kya karna hoga sir please help me

    Reply
  5. सर हमें किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है हमारी आधार संख्या से किसी अन्य व्यक्ति का खाता संख्या जोड दिया गया है इस कारण से हमारा किसान सम्मान निधि का पैसा उस व्यक्ति के खाते में जा रहा है। हमारी शिकायतों पर अधिकारी कोई ध्यान नही देते हैं ।मेरी आधार संख्या २२९१२४३९७७१३ है। व खाता संख्या ०३३८२०१००३८६१० है।

    Reply
  6. सर, जैसे की हमने अपना आवेदन csc से किया था ०१/११/२०१९ को, लेकिन पैसा आया नही, जब हमने अपना स्टेट्स चेक किया तो उसमे दिखा रहा था की state/district level not approval. तो इसमे हम क्या करे

    Reply
  7. सर, जैसे की हमने अपना आवेदन csc से किया था 25/01/2020 को, लेकिन पैसा आया नही, जब हमने अपना स्टेट्स चेक किया तो उसमे दिखा रहा था की state/district level not approval. तो इसमे हम क्या करे

    Reply
  8. Sir khud se dekh liya jata th a aap ka pmkisan samman nidhi yojna wo link band kar diya gaya ha sir pls on kar dijiye sir

    Reply
  9. Darbar Anand ben jaysinh adarcard 89 4097348199 palej navu ragitration vadva 187 khta number hapto aviyo nathi

    Reply
  10. Sir my father account number is wrong father name is shanti miyan his actual account number is 489510110002277 but wrong account number entried is 489510110002227 so please please submit actual account number

    Reply
  11. महोदय मेरे पिता जी का अकाउंट नंबर गलत जो गया है। श्याम नारायण पांडेय ग्रामसभा केहरपुरा ब्लॉक बैरिया जिला बलिया
    गलत अकाउंट नबर 309324930094
    सही अकाउंट नंबर 30932493094
    मेरी आप से निवेदन है कि इसको सासोधन करवा दे। मैं दो बार स्टेटस विकाश भवन में जमा किया लेकिन कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला । और कर नहीं रहे हैं। मुझे आप से पूर्ण आश है ।

    Reply
    • अदिति बहन
      आप इस सम्बन्ध में अधिकारिक वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मदद प्राप्त कर सकते हैं।

      Reply
  12. Sir,
    Meri ek bhi installment nhi aayi hai aapse request hai ki meri help kre aur installment mere account m daal de.
    Account number:————
    Adhaar no. 725635438334
    District : Aligarh
    Tehsil: Iglas
    Mobile no. 9917635297

    Reply
  13. Sir my father a/c number is wrong Bob
    But Sahi a/c number
    Ifsc code BARB0MAJHIL
    Village Chamrua post Bharri Basant Pur Block Nigohi
    District Shahjahanpur
    Utter pradesh

    Reply
  14. सर जी मेरी पाचवी किसत नही आई है क्या करे

    Reply
  15. महाशय से आंतरिक अनुरोध है कि मुझे पांचवीं किस्त भेजने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। मन्टु कुमार मंडल, दुमका। झारखंड।

    Reply

Leave a Comment