मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश 2021| Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme| युवा स्वरोजगार योजना यूपी 2021 ऑनलाइन| यूपी युवा स्वरोजगार योजना फॉर्म

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2021 की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार युवाओ को स्वयं के उद्योग शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत 2018 में की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार युवाओ को उद्योग-व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध कराएगी। उउत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना 2021 के अंतर्गत SC/ST श्रेणी की महिलाओ को आरक्षण का लाभ भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी का इंतजार न करते हुए स्वरोजगार की और कदम बढ़ाने चाहिए।

Table of Contents

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2021

इस योजना के द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के 21% से अधिक युवाओ को लाभ पहुंचाया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जिसे युवा स्वरोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है के अंतर्गत प्रदेश सरकार युवाओ को बैंको से बहुत ही कम ब्याज पर व्यवस्था कराएगी। प्रदेश सरकार इस MSME योजना के तहत युवाओ को ऋण गारंटी प्रदान करेगी। हम जानते हैं कि हमारे देश में बेरोजगारी अधिक होने से राज्य के युवाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया है, जिससे कि राज्य की बेरोजगारी दर में कमी आएगी। हम जानते हैं, कि सभी युवाओं को नौकरी मिलना संभव नहीं है, जिसके लिए उनको स्वरोजगार शुरू करना अति आवश्यक है।

अब मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए कर सकते 15 जून तक आवेदन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश से बेरोजगारी को कम करने के उद्देश्य से Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2021को शुरू किया गया है। अब इस योजना के तहत यूपी सरकार 20,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का उद्योग के विकास के लिए युवाओ को लोन देंगी। यदि आप उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और राज्य सरकार द्वारा योजना के लिए आवेदन करने की तिथि को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। अब आप इस योजना के लिए 15 जून तक आवेदन कर सकते है।

ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन करे 15 जून तक

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री जी ने राज्य के बेरोज़गार युवा के लिए आरम्भ किया था। इस योजना के तहत सरकार के माध्यम से अब सभी छोटे और मझोले उद्योगों को सहायता के माध्यम से लोन दिए जाएगी। यदि आप इस योजना के तहत ऋण लेना चाहते है तो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करना होगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत ये लोन एक जनपद एक उत्पाद के लाभार्थियों को ही मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार 15 जून 2021 तक UP Yuva Swarozgar Yojana में ऋण पाने के लिए आप आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारा लाभार्थियों को लोन पर सब्सिडी भी मिलेंगी, और साथ ही विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम ₹2500000 और सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम ₹1000000 तक का लोन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पात्र लोगो को दिया जाएगा।

Overview of UP Yuva Swarozgar Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
आरम्भ की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यराज्य के युवाओ को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://diupmsme.upsdc.gov.in/

योगी योजना 2021

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण पर ब्याज

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 20,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक  के उद्योग के विकास के लिए इच्छुक युवाओ को ऋण उपलब्ध कराएगी। बैंको द्वारा दिये गये ऋण पर सामान्य जाति के लिए कुल प्रस्तावित ऋण पर 2.50 रूपये की दर से मार्जिन मनी उपलब्ध कराई जाएगी। दो वर्षो तक उद्यम के सफलतापूर्वक चलने पर यह राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी।

Contribution Amount Under Yuva Swarozgar Yojana 2021

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अनुसार, सामान्य वर्ग के लोगों को ऋण की राशि का 10% जमा करना होगा, इसी तरह एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिलाओं और विकलांग लाभार्थियों को 5% योगदान जमा करना होगा। यदि लाभार्थी उद्यम शुरू होने के बाद 2 साल तक उद्यम सफलतापूर्वक चलता है, तो सरकार द्वारा प्रदान किया गया ऋण अनुदान में परिवर्तित हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य

हम जानते हैं कि राज्य में ऐसे कई युवा हैं जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं और वे आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना रोजगार शुरू नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana शुरू की गई है, ताकि शिक्षित बेरोजगार युवा अपना रोजगार शुरू कर सकें, साथ ही साथ अपनी वित्तीय स्थिति का प्रबंधन कर सकें। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को इस योजना के माध्यम से रोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के अनुसार, राज्य सरकार के माध्यम से बेरोजगारी की समस्या कम हो जाएगी। इस योजना के माध्यम से, राज्य के लोग अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर पाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना महत्वपूर्ण तथ्य

  • आवेदक जो भी रोजगार शुरू करना चाहता है उसकी अनुमानित लागत 20,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक होनी चाहिए।
  • पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों वर्ग के युवाओ को ऋण पर 2.50 रूपये की दर से मार्जिन दिया जायेगा।
  • 2 वर्षों तक व्यवसाय के सुचारू रूप से चलने पर मार्जिन को अनुदान में बदल दिया जायेगा।
  • इसके साथ ही सरकार द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर 6375 इकाइयों के द्वारा 24,000 से अधिक रोजगार सृजन के आदेश दिए गए है।

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • जो इच्छुक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनको उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • इस मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित है।
  • यदि युवा बैंक का डिफॉल्टेर अथवा दिवालिया है, तो वह इस योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
  • उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वी पास होना अनिवार्य है।
  • केवल मध्यमवर्गीय उद्योग के लिए ही बैंक से ऋण की प्राप्ति की जा सकती है।

आवश्यक दस्तावेज

जो लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आधार कार्ड
  • बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण
  • बैंक के कर्ज की जानकारी           
  • पैन कार्ड
  • 10वी मार्कशीट   APL/BPL राशन कार्ड कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पंजीकरण कैसे करें?

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।   

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके समाने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके समाने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके, सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन सफल हो जायेगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का आवेदन पत्र डिप्टी कमिश्नर ऑफिस या जिला उद्योग केंद्र से लेना होगा।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछ गई सभी जानकारी को दर्ज कर देनी है, और आपको सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
  • आपके द्वारा सभी दस्तावेज अटैच करने के बाद, पको यह फॉर्म उसी ऑफिस में जमा कर देना है जहां से आपने यह लिया था।
  • इसके बाद संबंधित विभाग आपके आवेदन पत्र को चेक करेंगे और उसके बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

युवा स्वरोजगार योजना में लॉगिन करने की प्रक्रिया

लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • अब आपको इस पेज पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा, इसके बाद आपको इस फॉर्म में आपको पूछा गया यूजरनाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप लॉगिन हो जाएगे।
  • इस तरह आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर लॉगिन कर सकते है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया 

यदि आपने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन किया है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

 आवेदन की स्थिति
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपको इस पेज पर नीचे आवेदन की स्थिति के आवेदन संख्या को दर्ज कर देना है।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन की स्थिति देख सकते है।

Contact Us

इस लेख के माध्यम से हमने आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021 से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको निचे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा और अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।  

  • उद्योग निदेशालय, ग्रांड ट्रंक रोड कानपुर, उत्तर प्रदेश
  • फ़ोन : +91(512) 2218401, 2234956
  • ईमेल : dikanpur[at]nic[dot]in , dikanpur[at]gmail[dot]com

यह भी पढ़े – कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

हम उम्मीद करते हैं की आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्या है?

युवाओ में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी एक पहल है जिसमे युवाओ को सब्सिडी पर उद्योग के विकास के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

उत्तर प्रदेश स्वरोजगार में कितना ऋ प्राप्त किया जा सकता है?

आवेदक उद्योग के आधार पर 20,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का सब्सिडी आधारित लोन प्राप्त कर सकता है।

Leave a Comment