राजीव गांधी किसान न्याय योजना फॉर्म 2023 CG Nyay Yojana रजिस्ट्रेशन

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में वर्ष 2020-21 बजट पेश करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों को Kisan Nyay Yojana के अंतर्गत 72000 रू की आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी, जिससे कि वे गरीब नागरिक अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर सकें। कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावो में न्याय योजना को प्रमुखता से उठाया गया था। अब इस योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसानो को धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि प्रोत्साहन के रूप में देगी। यहां इस लेख में हम आपको राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी प्रदान करेंगे।

Table of Contents

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana

छत्तीसगढ़ में Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana की आधिकारिक शुरुआत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से इस योजना के कार्यान्वयन के मुद्दे पर बात की है। सन 2019 के लोकसभा चुनावो में कांग्रेस पार्टी द्वारा इस योजना को अहम् मुद्दे के रूप में उठाया गया था जिसका नारा  था “अब होगा न्याय” जिसमे गरीब परिवारों को 72000 रूपये देने की बात की गयी थी। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार तथा अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम करेगी। इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने 5100 करोड़ का बजट पास करने का ऐलान किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इस राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के किसानो को दिया जायेगा।

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Scheme

कोरोना वायरस के कारण, पूरे देश को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण राज्य के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के तहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने तालाबंदी अवधि के दौरान बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करके एक दिन में लगभग 23 लाख ग्रामीणों को लाभान्वित किया है। समर्थन मूल्य पर खरीदी गई वन उपज की संख्या 7 से बढ़ाकर अब 25 कर दी गई है। राज्य सरकार महुआ फूल के निर्धारित समर्थन मूल्य के लिए 17 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 13 रुपये दे रही है।

Startup Chhattisgarh Scheme

राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रमुख तथ्य

योजना का नामराजीव गाँधी किसान न्याय योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यकिसानो को आर्थिक मदद पहुँचाना
लाभ72,00 रुपये की आर्थिक मदद
श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.cgstate.gov.in/

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Scheme

आप सभी लोग जानते है कि पूरे देश के कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है |इस लॉक डाउन में इस योजना के तहत राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाया जायेगा |लाॅकडाउन की अवधि में छत्तीसगढ़ सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बड़े पैमाने पर रोजगार सृजत कर प्रतिदिन औसतन 23 लाख ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया।समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले वनोपजों की संख्या 7 से बढ़ाकर अब 25 कर दी गई है।महुआ फूल के निर्धारित समर्थन मूल्य 17 रुपए प्रति किलो में राज्य सरकार 13 रुपए प्रति किलो अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दे रही है।

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Scheme Guidelines

  • सभी पंजीकृत किसानों के डेटा को राजीव गांधी किसान योजना के लिए मान्य किया जाएगा और राजस्व विभाग क्षेत्रवार, फसल मूल्य कवरेज के साथ अन्य फसलों के लिए एक और पोर्टल लॉन्च करेगा।
  • धान, मक्का, गन्ना उत्पादक किसानों के अलावा अन्य फसलों के लिए, विनिमय सहायता राशि की गणना की जाएगी। जिसके लिए भुईया पोर्टल से डाटा एकत्रित किया जाएगा।
  • आवेदन का सत्यापन कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद, किसान को सहकारी समिति के साथ अपना पंजीकरण करवाना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म एक जमा करना होगा। यह आवश्यक दस्तावेज लोन बुक, आधार नंबर, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी है।
  • इस योजना में, केवल उन फसलों को लाभ प्रदान किया जाएगा, जो दिशानिर्देशों में दी गई हैं। इसके अलावा, किसी अन्य फसल पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना सत्यापन

  • राजीव गांधी किसान या योजना के तहत वह सभी किसान जो अन्य फसलें लगाते हैं उन्हें संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • रूलर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर पंजीकरण फॉर्म का सत्यापन करेंगे।
  • यह सत्यापन भुईयां पोर्टल पर उपलब्ध गिरदावरी के डाटा के माध्यम से किया जाएगा।
  • सत्यापन प्रक्रिया के बाद किसान स्वयं को कोऑपरेटिव सोसाइटी में पंजीकृत करवा सकते हैं। यह पंजीकरण 28 फरवरी 2021 से पहले करवाना होगा।
  • पंजीकरण के लिए किसानों को लोन बुक आधार नंबर बैंक पासबुक फोटो कॉपी तथा पंजीकरण फॉर्म को जमा करवाने की आवश्यकता होगी।
  • राजीव गांधी किसान या योजना के तहत किसान केवल उन्हीं फसलों पर सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं जो इस योजना के तहत आती है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का योजना के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। पंजीकरण के बिना वह योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
  • पूरी प्रक्रिया के बाद तैयार डेटाबेस के आधार पर नोडल बैंक सहायता राशि सीधे किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से ट्रांसफर करेगा।

छत्तीसगढ़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना पात्रता एवं नियम

  • योजना के अंतर्गत खरीफ सीजन में धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी और रागी एवं  रबी में गन्ने की फसलें शामिल हैं।
  • प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, किसान द्वारा पंजीकृत / वास्तविक बुवाई के आधार पर निर्धारित राशि प्रति एकड़ के अनुपात में किसानों को उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा।
  • अनुदान की खेती में यदि किसान पिछले साल धान की फसल लगाता है और इस वर्ष योजना में शामिल अन्य फसलों के साथ धान की जगह लेता है, तो उस स्थिति में किसान को एक अतिरिक्त सहायता अनुदान दिया जाएगा।
  • उपभोक्ता फसलों द्वारा बोए गए क्षेत्र के आधार पर लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो का घोषणा पत्र के साथ विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण करना भी अनिवार्य है।
  • योजना के तहत निर्दिष्ट फसल बोने वाले संस्थागत भूमि-मालिक किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • फसल अवशेषों को जलाने वाले किसान प्रासंगिक मौसम में योजना के तहत लाभ के पात्र नहीं होंगे।
  • जिन किसानों ने घोषणा पत्र या गलत तरीके से भुगतान की गई राशि के बारे में गलत जानकारी दी है, उनके खिलाफ भू-राजस्व संहिता के प्रचलित प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • इनपुट सहायता की राशि प्रत्येक फसल के लिए कैबिनेट समिति द्वारा सालाना निर्धारित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ किसान न्याय योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से देश के किसानो को धान के अंतर की राशि का लाभ पहुंचाया जायेगा।
  • इस किसान न्याय योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के किसानो की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
  • छत्तीसगढ़ की CG Nyay Yojana के अनुसार राज्य के किसान अपनी धान की अच्छी खेती कर सकते है।
  • इस Nyay Yojana या किसान न्याय योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के किसानों को ही दिया जायेगा।
  • इस किसान न्याय योजना के लिए आवेदन केवल राज्य के धान की खेती करने वाले किसान ही कर सकते है।

CG Nyay Yojana 2021 आवश्यक दस्तावेज

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचि निचे दी गयी है

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • इस योजना के तहत राज्य के केवल किसानो को ही पात्र माना जायेगा
  • आवेदक का बैंक आकउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजीव गांधी किसान न्याय योजना में आवेदन कैसे करे?     

वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “राजीव गांधी किसान न्याय योजना अप्लाई ऑनलाइन” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, फोन नंबर, एड्रेस आदि भरे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और सबमिट का बटन दबाकर इस फॉर्म को सबमिट करे और आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको जिले के कृषि विभाग जाना होगा और सम्बंधित अधिकारिओ से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करे।
  • अब इस आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी साफ़ एवं स्पष्ट शब्दों में ध्यानपूर्वक  भरे।
  • अब इस आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जोड़े और कृषि विभाग में ही आवेदन को जमा करा दे।
  • इस प्रकार आपकी राजीव गांधी किसान न्याय योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

किसान न्याय योजना के अंतर्गत सत्यापन की प्रक्रिया

  • सभी फसलों के किसानों को सहकारी समिति में आवेदन करना जरूरी होगा
  • इसके बाद आवेदन फार्म का सत्यापन रोलर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आधिकारिक द्वारा किया जाएगा।
  • सत्यापन के नियम गिरदावरी की जरूरत पड़ेगी जो पोर्टल पर प्रदान होगा।
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद किसानों को अपना पंजीकरण कोऑपरेटिव सोसाइटी में 28 फरवरी 2021 से पहले करना होगा।
  • आवेदन के टाइम किसानों के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपस्थित होने चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल उन्हीं फसलों पर सहायता राशि दी जाएगी जिन्हें दिशा निर्देश में आरम्भ किया गया है।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद डेटाबेस प्राप्त होगा और नोडल पहन के द्वारा सहायता राशि सीधे नागरिको के अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा से ट्रांसफर की जाएगी।

किसान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने जिले के कृषि विभाग में जाना होगा।
  • विभाग में जाने के बाद आपको कृषि विभाग से इस योजना के पंजीकरण फॉर्म की मांग करनी होगी।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद उसमें मांगी गई सारी जानकारी आपको सही-सही भरनी होगी
  • इसके बाद आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे
  • इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म जमा कर देना होगा
  • इस तरह आपका पंजीकरण हो जाएगा।

लॉगिन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर आवेदन के प्रकार का चयन कर देना है, इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन करें कि विकल्प पर क्लिक कर देना है और इस तरह आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूजर मैनुअल डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको यूजर मैनुअल के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित विकल्प खुल जाएगे।
    • RAEO
    • समिति
  • अब आपको अपनी आवश्यकता अनुसार के विकल्प पर क्लिक कर देना है, और इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप यूजर मैनुअल डाउनलोड कर सकते है।

पंजीयन फ्लो चार्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको पंजीयन फ्लोचार्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको इस पेज पर पंजीयन फ्लो चार्ट से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

दिशा निर्देश डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आपको राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको दिशा निर्देश के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर एक पीडीएफ फॉर्मेट में फाइल मिल जाएगी, इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Leave a Comment