मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2022: ऑनलाइन पंजीकरण, Udyaniki Vibhag MP

एमपी उद्यानिकी विभाग ऑनलाइन पंजीकरण और Madhya Pradesh Udyaiki Vibhag का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं , पात्रता तथा दस्तावेज़ जाने

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग राज्य के किसानो को ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एक वेबसाइट को शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश राज्य के किसान भाई उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त कर पाएंगे। प्रत्येक योजनावार MPFSTS पोर्टल में आवेदन लेने की तिथियां आयुक्त उद्यानिकी द्वारा जारी की उधानिक विभाग विभिन्न प्रकार की योजनाओं में मध्य प्रदेश के किसानो  को अनुदान देता है। इस लेख में हम आपको एमपी उद्यानिकी विभाग 2021 के ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Udyaniki Vibhag Madhya Pradesh 2022

उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों  के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है। अब सभी किसानो को विभाग की योजनाओ के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए  अपना पंजीकरण करना होगा। MP Udyaniki Vibhag की विभिन्न योजनाओ का अनुदान लाभ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से किसानो तक आसानी से पहुँचाया जायेगा।  मध्य प्रदेश राज्य के वे किसान जो उधानिक विभाग से अनुदान प्राप्त करना चाहते है, तो उन्हें प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र, एमपीऑनलाइन कियोस्क, उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी सुविधानुसार पंजीकरण कर सकते हैं। एमपी उद्यानिकी विभाग राज्य के कृषकों को अनुदान वितरण एवं क्लस्टर के कृषकों का पंजीयन करने के लिये ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2022 का उद्देश्य

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2022 का मुख्य उद्देश्य यह है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना है, जिसके तहत कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा। Udyaniki Vibhag Madhya Pradesh की विभिन्न योजनाओ का अनुदान लाभ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से किसानो तक आसानी से पहुँचाया  जा सकेगा। उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर प्रगति की ओर ले जाया जायेगा । हितग्राहियों का चयन एवं क्रियान्वयन MPFSTS पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर अपनी सुविधानुसार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

MP RCMS

Highlights of the MP Udyaniki Vibhag

विभाग का नाममध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग
आरम्भ की गईउद्यानिकी विभाग, मध्य प्रदेश
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यकृषकों को सहायता अनुदान प्रदान करना
लाभकृषकों को सहायता अनुदान प्रदान करना
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटmpfsts.mp.gov.in/

MP उद्यानिकी विभाग के लाभ

  • माईक्रो ईरीगेशन योजना जिसमें ड्रिप ईरीगेशन एवं माईक्रो स्प्रिकंलर के लिये उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान दिया जायेगा।
  • राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन जो 38 जिलों में लागू है, में फल, सब्जी के क्षेत्र विस्तार, छोटी नर्सरी, कोल्ड स्टोर, राईपनिंग चेम्बर, सरंक्षित खेती आदि के लिये उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान दिया जायेगा।
  • उद्यानिकी विभाग द्वारा औषधीय पौधा मिशन में 5 जिलों में औषधीय पौधा क्षेत्र विस्तार के लिये अनुदान दिया जायेगा।
  • मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग की अन्य योजनायें जैसे यंत्रीकरण, मिनिकिट प्रदर्शन, बाडी किचिन कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जायेगा।
  • एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ  MP Udyaniki Vibhag 2021 के माध्यम से दिया जायेगा।
  •  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ भी Udyaniki Vibhag Madhya Pradesh के माध्यम से दिया जायेगा।

MP Udyaniki Vibhag 2022 के पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • यदि आवेदक किसान उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उसका मध्य प्रदेश का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
  • केवल राज्य के किसान भाइयो को ही इस योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा।

मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट 

आवश्यक दस्तावेज

  • यूआईडी कार्ड आदि)
  • भूमि के अभिलेख
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल का नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एक फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2022 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Udyaniki Vibhag Madhya Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “नवीन पंजीयन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag
  • इस पेज पर आपको “eKYC बायोमेट्रिक सत्यापन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- आधार नंबर, फिंगरप्रिंट संलग्न करे और फिंगरप्रिंट संलग्न करने हेतु दायें हाथ या बायें हाथ के अंगूठे को प्राथमिकता देकर “Capture Finger Print” बटन पर क्लिक कर देना है। आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण जैसे- जिला, कुल भूमि क्षेत्र, विकास खंड, ग्राम पंचायत, पता दर्ज करके सभी दस्तावेजों जैसे- फोटो, खसरा नक़ल की फोटो, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करके ”सुरक्षित करे” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और OTP को दर्ज करके “सत्यापित करे” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी पूरी जानकारी अगले पेज पर प्रदर्शित हो जाएगी और आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा।

Contact Us

किसी भी प्रकार की स्थिति में आप दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी की मदद से मदद ले सकते हैं।

  • Email Id – mpfsts[dot]helpdesk[at]mp[dot]gov[dot]in
  • Phone Number – 0755 -4059242

यह भी पढ़े – मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

हम उम्मीद करते हैं की आपको मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment