MP Online KIOSK 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन

ई-गवर्नेंस को बढ़ावे देते हुए MP Online KIOSK की शुरुआत की है। एमपी में अनेको ऐसे युवा हैं जो पढ़े-लिखे होने के बाद भी रोजगार की खोज में घूम रहे है उनके पास अभी तक रोजगार उपलब्ध नहीं है। ऐसे सभी लोग अपना स्वयं का एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलकर स्वयं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। इस समय MP Online KIOSK राज्य के सभी 51 जिलों, 350 से अधिक तहसीलों तथा अनेको सरकारी विभागों को अपनी सुविधाएं आमजन तक पहुंचाने में मदद कर रहा है। इस लेख में हम आपको मप ऑनलाइन कियोस्क के बारे में सभी जानकारियों का विवरण देंगे।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क आवेदन, बेकिंग

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गए MP Online KIOSK के माध्यम से राज्य के नागरिको को सरकारी विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ दिया जायेगा। वह सभी इच्छुक लोग जो इन कियोस्क का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं है, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर को निर्धारित शुल्क दिया जायेगा। एमपी के सभी बेरोजगार युवा जो इन सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें कियोस्क खोलने के लिए दिशा निर्देश ,और शर्तो को पूरा करना होगा। प्रदेश सरकार के द्वारा आईटी कंसल्टेंसी फर्म टीसीएस के साथ मिलकर राज्य के नागरिको तक ऑनलाइन सेवाओं के सरल तरीके से पहुंचाने के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल को चलाया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में 28000 से अधिक कियोस्क स्थापित किये हैं। अगर आप अपना स्वयं का कियोस्क शुरू करना चाहते हैं तब राज्य सरकार कियोस्क के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है। सभी इच्छुक व्यक्ति एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कियोस्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

MP Online KIOSK

MP Online KIOSK

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा MP Online KIOSK नामक एक पोर्टल को राज्य के आम नागरिको को सरकारी विभागों की सरकारी सेवाओं को उपलध्ब करने के लिए शुरु किया गया है। अब परदेस के नागरिक के को कही जाने की आवश्यकता नहीं है। अब राज्य के नागरिको इस कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। प्रदेश के जो बेरोजगार इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलने के लिए दिशा निर्देश का पालन करना होगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना 

Highlights of the MP Online KIOSK

नाममप ऑनलाइन कियोस्क
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य के लोग
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्ययुवाओ के लिए रोजगार के अवसर
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटwww.mponline.gov.in/Portal/Index.aspx

मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क का उद्देश्य

एमपी में बहुत से ऐसे युवा हैं जो शिक्षित होने के बाद भी रोजगार के अवसर प्राप्त करने में असमर्थ हैं इसी को ध्यान में रखकर युवाओ में स्वयं के रोजगार के सपने को पूरा करने के लिए MP Online KIOSK रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गयी है। इसके तहत जिनके पास आजीविका चलाने के लिए कोई साधन नहीं है वह कियोस्क खोलकर स्वयं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। इसके द्वारा युअवों को न सिर्फ स्वयं के रोजगार मिलेंगे साथ ही आम नागरिको तक सरकारी सेवाओं का त्वरित लाभ भी पहुंच सकेगा।

MP Online KIOSK के लिए निर्धारित शुल्क

कियोस्क शुरू करने के लिए क्षेत्रशुल्क की राशि
शहरी क्षेत्र में पंजीयन के लिए3000 रुपये
ग्रामीण क्षेत्र में पंजीयन के लिए1000 रुपये

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

मप ऑनलाइन कियोस्क के मुख्य तथ्य

  • वह सभी युवाओ जो अपनी पढ़ाई के पूरा होने के बाद भी रोजगार नहीं ढूंढ पाए हैं वह MP Online KIOSK खोलकर रोजगार शुरू कर सकते हैं।
  • एमपी में 51 जिलों की 350 से अधिक तहसीलों में विभिन कियोस्क के द्वारा विभिन्न विभागों की अनेको सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।
  • इस समय प्रदेश में सरकारी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए  राज्य भर में 28000 से अधिक कियोस्क स्थापित किए हैं।
  • वह सभी इच्छुक युवा जो अपना स्वयं का कियोस्क शुरू करना चाहते है तो वह एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।
  • किसी भी आवेदक को सत्यापन में सभी पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने पर ही कियोस्क आवंटित किया जायेगा।

पात्रता मानदंड

  • केवल 18 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति ही MP Online KIOSK के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • वह व्यक्ति जो कियोस्क के लिए आवेदन कर रहा है वह कम से कम हाई स्कूल पास किये हुए होना चाहिए।
  • कियोस्क रजिस्ट्रेशन की प्रकिया के लिए दुकान की स्थापना का पंजीकरण प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ही एमपी ऑनलाइन कियोस्क के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास कंप्यूटर सेटअप, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट कनेक्शन का होना भी आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • दुकान की स्थापना का पंजीकरण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • दुकान के कागज़ात
  • दुकान का बिजली का बिल

MP Online KIOSK Registration, मप कियोस्क हेतु आवेदन कैसे करे?

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा एमपी कियोस्क के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको मप कियोस्क की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा।
MP Online KIOSK
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको कियोस्क हेतु आवेदन का ऑप्शन दिखयी देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किये जाने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको दिए आगये बॉक्स में क्लिक करके स्वयं को वेरीफाई कर लेना है।
MP Online KIOSK
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारिया जैसे: – एप्लिकेंट डिटेल्स , शॉप डिटेल्स , एसेट डिटेल्स आदि को भर देना है।
  • सभी जानकारियों के विवरण को भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित स्थान में अपलोड करके “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप वेबसाइट में लॉगिन पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को भरकर लॉगिन कर सकते हैं।

Leave a Comment