प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: ऑनलाइन आवेदन, PMUY मुफ्त गैस कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Application Form | PMUY Apply Online In Hindi | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Application Form Download PDF

केंद्र सरकार के द्वारा देश के गरीब परिवारों को रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है।आज के समय में भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ के द्वारा पुराने, असुरक्षित व प्रदूषित ईंधन के उपयोग के द्वारा खाना बनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की घोषणा की गयी है। भारत सरकार के द्वारा Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत देश की APL और BPL राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओ को घरेलु रसोई गैस उपलब्ध कराई जा रही है।

Table of Contents

Ujjwala Yojana – उज्ज्वला योजना एप्लीकेशन फॉर्म

केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकर्तिक गैस मंत्रालय के द्वारा उज्ज्वला योजना {PMUY} का कार्यान्वयन किया जा रहा है। PMUY Yojana 2021 के तहत केंद्र सरकार के द्वारा BPL तथा APL राशन कार्ड धारको के परिवारों को 1600 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छ ईंधन को बढावा देने के लिए एपीएल तथा बीपीएल परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अध्क होनी चाहिए। बताते चले की Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तहत APL और BPL राशन कार्ड धारको को 1600 रूपये की आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया जाता है। वह सभी विवाहित महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तथा वह अभी तक पुराने ईंधन के स्त्रोतों से ही खाना बनाने का कार्य कर रही है इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभ आरंभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0, 10 अगस्त 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरु कर दी गई है। जिसके अंतर्गत आवेदक को लाभार्थियों को रिफिल एवं हॉट प्लेट, एलपीजी गैस मुफ्त में प्रदान किया जायेगा। आवेदक को गैस स्टोव खरीदने के लिए भी ब्याज मुक्त मुहैया कराया जायेगा। प्रधानमंत्री जी के द्वारा मोहबा जिले में लांच किया जायेगा। जिसमें 10 महिला लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम स एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जून से शुरू होंगे मुफ्त LPG रसोई गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हमारे देश के गरीब परिवारों को रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से आरभ की गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य यह की आज के समय में भी हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ के माध्यम से पुराने, असुरक्षित व प्रदूषित ईंधन के उपयोग के द्वारा खाना बनाया जाता है, जिसके तहत उन सभी को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार के माध्यम 1 मई 2016 को Pradhan Mantri Ujjwala Yojana शुरू किया गया है।  इस योजना के तहत उन सभी गरीब परिवारों को उनकी सहायता कके लिए मुफ्त LPG रसोई गैस कनेक्शन दिया जाता है, जिसके माध्यम से उनको LPG गैस दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकार ने 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुफ्त रसोई गैस एलपीजी योजना (उज्ज्वला) के विस्तार का एलान किया था, जिसके लिए बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार यह उम्मीद हो रही है की , जून के दूसरे हफ्ते से इस योजना के मुफ्त LPG रसोई गैस कनेक्शन देना का अगला चरण शुरू हो सकता है।

पीएम उज्ज्वला योजना नई अपडेट

केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारो की महिलाओ को 30 सितम्बर 2020 तक मुफ्त में गैस सिलेंडर कराये जायेंगे। वह सभी महिलाएं जो इस योजना का लाभ नहीं ले पायी हैं जल्द से जल्द स योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती है। वर्तमान में उज्ज्वला योजना के तहत तक़रीबन 7.4 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलभ्द कराये गए हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 30 सितंबर तक Free LPG Cylinder पाने का आखिरी मौका है।  आप अंतिम तिथि के पहले ऑनलाइन आवेदन करके मुफ्त LPG Cylinder पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको उज्ज्वला योजना के आवेदन के चरण दिए जायेंगे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में मुफ्त गैस का लाभ

इस योजना के तहत, सरकार द्वारा देश के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त सिलेंडर दिया जायेगा। उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों की पूरी जानकारी सरकार के पास उपलब्ध है जिससे वे मुफ्त सिलेंडर का पैसा उनके बैंक खाते में भेजेंगे, तांकि लाभार्थी इस पैसे से मुफ्त सिलेंडर ले सकेंगे। सरकार द्वारा पहली किस्त 1 अप्रैल से भेजनी शुरू कर दी गयी थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थीओ को 14.2 किलोग्राम के तीन एलपीजी सिलिंडर दिए जाएंगे। हर लाभार्थी को एक महीने में एक मुफ्त सिलेंडर दिया जायेगा। जब लाभार्थी पहला गैस सिलेंडर ले लेगा तो, दूसरे सिलेंडर की राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी। और दूसरा सिलेंडर लेने के बाद तीसरी किस्त दी जाएगी। दो सिलेंडर को रिफिल कराने के बीच कम से कम 15 दिन का अंतराल होना चाहिए।

PM Ujjwala Yojana COVID 19 New Update

केंद्र सरकार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की लाखो महिलाओ को मुफ्त गैस सब्सिडी से लाभान्वित कर रही है। आप सभी जानते है की भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में देश में महामारी की समस्या विकराल लेती जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 3 मई तक के लिए 21 दिनों के लॉक-डाउन की घोषणा की है। केंद्र सरकार के लॉक-डाउन की घोषणा के बाद गरीबो को भरण-पोषण की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक-डाउन में गरीब लोगो को जीवन-यापन की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा PM Ujjwala Yojana के तहत गरीबो को पहले से अधिक लाभ दिए जाने की घोषणा की है। इन घोषणाओं के बाद केंद्र सरकार के द्वारा अगले तीन महीनो में एपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

एक महीने में कितने सिलेंडर मिलेंगे

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के केवल 3 एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। लाभार्थी 1 महीने में केवल एक सिलेंडर ही मुफ्त में प्राप्त कर सकते है। परन्तु जिन लोगो के पास 5 किलो के सिलेंडर हैं, वे 3 महीने में कुल 8 सिलेंडर प्राप्त करेंगे। ऐसे 5 किलो के सिलेंडर वाले लाभार्थी एक महीने में अधिकतम 3 मुफ्त सिलेंडर प्राप्त कर सकते है। यदि कोई अब इस सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा की मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने की वैधता जून के अंत में खत्म हो जाएगी।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List 2021

गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। उन सभी महिलाओं को  इस योजना का लाभ मिलेगा जो अभी भी पुराने ईंधन (चूल्हे में लकड़ी) को जलाकर भोजन पकाती हैं, जिसके कारण महिलाओं का स्वास्थ्य खराब होता है। इसलिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से, केंद्र सरकार ने इस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ राज्य के सभी बीपीएल परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा।

PMUY 2021- उज्ज्वला योजना सूची

इस योजना के तहत, 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना नाम  PMUY BPL NEW List 2021 में देख सकते हैं।  इस योजना का उद्देश्य देश की गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करना है। इस पीएमयूवाई 2021 के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं होगा।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में संशोधन

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनावो में जीत के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब सभी एपीएल तथा बीपीएल राशन कार्ड धारको को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस के लिए पात्र माना जायेगा। केंद्र सरकार के द्वारा 1600 रूपये की सब्सिडी PMUY LPG Gas Connection Scheme 2021 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को नए गैस सिलेंडर लेने पर उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दे की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना देश में 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को कवर कर रही थी जिसे अब योजना में संशोधन के बाद बढ़कर 8 करोड़ कर दिया गया है। इस योजना को चालने के लिए सरकार के द्वारा विस्तारित Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2021 को शुरू किया गया है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत किये गए संशोधन के बारे में जान सकते हैं।

Highlights of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

योजना का नामPradhan Mantri Ujjwala Yojana
आरम्भ की तिथि01 मई 2016
आराम की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन
उद्देश्यबीपीएल परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन
लाभमुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर की सुविधा
Other objectivesReduce health hazards/diseases and air pollution caused by the use of unclean fossil fuels
लक्ष्यवर्ष 2020-21 तक 8 करोड़ बीपीएल परिवारों के बीच एलपीजी कनेक्शन का वितरण
अन्य लाभस्टोव और रिफिल की लागत को पूरा करने के लिए ईएमआई सुविधा
बजट8000 करोड़ रूपये
आर्थिक मदद1600रू प्रत्येक सिलेंडर पर
श्रेणीCentral Govt. Scheme
आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in/

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के प्रमुख उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खाना बनाने व अनु कार्यो के लिए ईंधन के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना है। PMUY Yojana भारत में अशुद्ध ईंधन के स्थान पर प्रदुषण रहित ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य करेगी। अब Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2021 की शुरुआत के पश्चात् महिलाओ को लकड़ी एकत्र करके खाना बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब महिलाएं घरेलू गैस के द्वारा आसानी से स्वच्छ तरीके से खाना बना सकेंगे। इसके द्वारा महिलाओ के चूल्हे के धूए के करना होने वाली बीमारियों में भी कमी आएगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली एल पी जी गैस के इस्तेमाल से महिलाओ तथा बच्चो के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह योजना हर पहलु पर एक कल्याणकारी योजना साबित होगी।

Important Dates

Scheme Launched Date1st May, 2016
Get 3 free cylinders till June26 March, 2020
Uttar Pradesh (UP) Launched Date1 May 2016
Rajasthan Launched Date15 May 2016
Gujarat Launched Date15 May 2016
Uttarakhand Launched Date9 June 2016
Odisha Launched Date20 June 2016
Bihar Launched Date28 June 2016

उज्ज्वला योजना के लाभार्थी

  • अधिकांश पिछड़ा वर्ग
  • वनवासी, द्वीप में रहने वाले लोग
  • नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग
  • चाय और पूछ चाय बागान जनजाति
  • अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग
  • वह सभी लोग जो SECC 2011 के अंतर्गत लिस्टेड है।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सभी एससी / एसटी परिवार

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021 के तहत 35 राज्यों की सूची

आंध्र प्रदेश1,22,70,164सूची देखे
अरुणाचल प्रदेश2,60,217सूची देखे
असम64,27,614सूची देखे
बिहार2,00,74,242सूची देखे
छत्तीसगढ़57,14,798सूची देखे
गोवा3,02,950सूची देखे
गुजरात1,16,29,409सूची देखे
हरियाणा46,30,959सूची देखे
हिमाचल प्रदेश14,27,365सूची देखे
जम्मू और कश्मीर20,94,081सूची देखे
झारखंड60,41,931सूची देखे
कर्नाटक1,31,39,063सूची देखे
केरल76,98,556सूची देखे
मध्य प्रदेश1,47,23,864सूची देखे
महाराष्ट्र2,29,62,600सूची देखे
मणिपुर5,78,939सूची देखे
मेघालय5,54,131सूची देखे
मिजोरम2,26,147सूची देखे
नागालैंड3,79,164सूची देखे
ओडिशा99,42,101सूची देखे
पंजाब50,32,199सूची देखे
राजस्थान1,31,36,591सूची देखे
सिक्किम1,20,014सूची देखे
तमिलनाडु1,75,21,956सूची देखे
त्रिपुरा8,75,621सूची देखे
उत्तराखंड19,68,773सूची देखे
उत्तर प्रदेश3,24,75,784सूची देखे
पश्चिम बंगाल2,03,67,144सूची देखे
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह92,717सूची देखे
चंडीगढ़2,14,233सूची देखे
दादरा और नगर हवेली66,571सूची देखे
दमन और दीव44,968सूची देखे
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली33,91,313सूची देखे
लक्षद्वीप10,929सूची देखे
पुदुचेरी2,79,857सूची देखे

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रमुख तथ्य

  • सभी पात्र परिवारों को 1600 रुपए की राशि दी जाएगी| इस राशि को परिवार की महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा साथ हो ईएमआई की सुविधा भी दी जाएगी।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दी जाने वाली मुफ्त गैस सिलेंडर की पहली किस्त 1 अप्रैल से सरकार द्वारा शुरू की गई है, केवल तीन 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाएंगे।
  • प्रत्येक लाभार्थी को महीने में केवल एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा और पहला गैस सिलेंडर उठाने के बाद, दूसरे की राशि उपभोक्ता के खाते में आ जाएगी, उसके बाद तीसरे दौर में 15 दिनों का अंतर है।
  • उज्जवला योजना केवल गरीब परिवार के लोगों के लिए है, केवल गरीबी रेखा से नीचे के लोग ही इसका लाभ उठा सकते हैं।
  • जांच के बाद, सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 तक सिलेंडर योजना में आठ करोड़ परिवारों को शामिल किया है।
  • प्राधिकरण द्वारा आवंटित 800 करोड़ का बजट है। बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन पाने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।
  • जिन लोगों ने पहले ही योजना के लिए आवेदन कर दिया है, वे लॉकआउट के कारण जल्द ही मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वर्तमान में भी सक्रिय है और देश के 715 जिलों को लाभ प्रदान कर रही है।

पीएम उज्ज्वला योजना के लाभ

  • देश में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओं को इस योजना का सबसे अधिक लाभ है|
  • इस योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क एलपीजी गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है|
  • पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओ के द्वारा लिया जा सकता है। इसके साथ ही आवेदक महिला का बैंक खाते आधार से लिंक हुआ होना आवश्यक है।
  • उज्जवला योजना पीएम 2021 में महिलाओं को खाना बनाने में आसानी के लिए एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में दिया जाता है|
  • यह योजना मुख्य रूप से 8 करोड़ घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने तथा पर्यावरण को बचाने में मदद करेगी।

पीएम उज्ज्वला योजना {PMUY Yojana} राज्य्वार कनेक्शन वितरण

Name of the StatesTotal Connections Provided  
Andaman & Nicobar Islands13,103
Andhra Pradesh3,90,998
Arunachal Pradesh44,668
Assam34,93,730
Bihar85,71,668
Chandigarh88
Chhattisgarh29,98,629
Dadra and Nagar Haveli14,438
Daman and Diu427
Delhi77,051
Goa1,082
Gujarat29,07,682
Haryana7,30,702
Himachal Pradesh1,36,084
Jammu and Kashmir12,03,246
Jharkhand32,93,035
Karnataka31,51,238
Kerala2,56,303
Lakshadweep292
Madhya Pradesh71,79,224
Maharashtra44,37,624
Manipur1,56,195
Meghalaya1,50,664
Mizoram28,123
Nagaland55,143
Odisha47,50,478
Puducherry13,566
Punjab12,25,067
Rajasthan63,92,482
Sikkim8,747
Tamil Nadu32,43,190
Telangana10,75,202
Tripura2,72,323
Uttar Pradesh1,47,86,745
Uttarakhand4,04,703
West Bengal88,76,053

PMUY 2022 पात्रता मानदंड

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्रता मानदंड के अनुसार:
  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, 18 वर्ष से कम आयु की महिला आवेदन नहीं कर सकती।
  • आवेदक का गरीबी रेखा से नीचे होना अनिवार्य है और उसके पास उसका कार्ड होना भी जरूरी है।
  • आवेदन करने के लिए बैंक खाता होना भी आवश्यक है।
  • पहले से एलपीजी कनेक्शन होने वाला व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता, यदि आवेदक के पास पहले एलपीजी कनेक्शन नहीं है तो वह आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज

  • नगर पालिका अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र) / पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र)
  • BPL राशन कार्ड
  • सभी परिवार के सदस्यों की आधार संख्या
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • आवास प्रामाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन धन बैंक खाता विवरण / बैंक पासबुक
  • आवेदक द्वारा हस्ताक्षरित निर्धारित प्रारूप में 14 अंकों की घोषणा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे  करे?

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा प्रधानमंत्री  उज्ज्वला  योजना  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए  लिंक ढूंढना होगा और उसे डाउनलोड करना होगा।
  • अपने डाउनलोड आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर आपका नाम पता आदि सही सही भरे।
  • आवेदन में मांगी गई जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों को अटैच करें और अपने निकटतम गैस एजेंसी में जाकर इसे जमा करा दें।
  • गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म जमा कर लेने के बाद तथा सभी दस्तावेज को सत्यापित करने के बाद 10 दिन के अंदर आपका एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना BPL NEW लिस्ट 2022 ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

उज्ज्वला योजना BPL NEW लिस्ट 2022 ऑनलाइन देखने के लिए आप नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में अपने राज्य, जिले, तहसील का चयन करे और सबमिट का बटन दबाये।
  • अब आपके सामने आपके शहर और गांव की लाभार्थी सूचि खुल जाएगी। आप इस सूचि में से अपना नाम खोज सकते है।

Contact Us

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा , इस फॉर्म में अपना नाम ,लास्ट नाम , ईमेल आईडी , फ़ोन नंबर , फीडबैक आदिन सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
  • जानकारी भरने के बाद Contact us का बटन दबाये और कांटेक्ट डिटेल्स आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।

Contact Helpline

यहां इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी हर तरह की जानकारी देने की पूरी कोशिश की है| परंतु यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है| जिसका आप जवाब चाहते हैं तो आप इनकी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, और अपनी हर समस्या का समाधान पा सकते हैं

  • हेल्पलाइन नंबर : 1906 and 18002333555

मुख्य डाउनलोड

Apply OnlineRegistration&Login
NotificationClick Here
Ujjwala Application Form in EnglishClick Here
Ujjwala Application Form HindiClick Here
Ujjwala  KYC Application Form HindiClick Here
Ujjwala  KYC Application Form EnglishClick Here
Ujjwala Yojana New List 2019Click Here
Pradhan Mantri Ujjwala Yojan List 2021Official Website

यह भी पढ़े – स्माम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस

हम उम्मीद करते हैं की आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

1 thought on “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: ऑनलाइन आवेदन, PMUY मुफ्त गैस कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म”

Leave a Comment