राजस्थान विकलांग पेंशन योजना 2023: आवेदन फॉर्म & पात्रता व लाभ

Rajasthan Viklang Pension Yojana 2023 :- हमारे देश में नागरिकों की जनसँख्या बहुत अधिक है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में जनसँख्या वृद्धि के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त है। देश में अत्याधिक जनसँख्या होने के साथ-साथ विकलांग लोगों की संख्या भी बहुत अधिक होगी। हम जानते हैं कि विकलोगों का जीवन-यापन सरल नहीं होता है, जिसके कारण वे बहुत ही मजबूर होते हैं, कि वे अपना कोई भी कार्य आसानी से नै कर पाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा विकलांग लोगों की आर्थिक सहायता करने के लिए राजस्थान विकलांग पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के ज़रिये राजस्थान राज्य के विकलांग लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनकी आजीविका को आसान बना दिया जायेगा।

Rajasthan Viklang Pension Yojana 2023

इस योजना का शुभारम्भ राजस्थान राज्य के विकलांग नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए की गयी है, क्योंकि अधिकतर देखा जाता है कि विकलांग नागरिको को किसी दूसरे या परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है। इन लोगों सभी काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसके राज्य सरकार द्वारा Viklang Pension Yojana Rajasthan की शुरुआत की गयी है। इस राजस्थान विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के विकलांग लोग खर्च चला सकें, इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा 500 रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि के माध्यम से इन लोगों का जीवन सरल हो जायेगा और वे खुद का खर्च करने में सक्षम होंगे। इस योजना के अंतर्गत आवेदक के पास कम-से कम 40 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना

विकलांग पेंशन योजना राजस्थान आवेदन

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राजस्थान विकलांग पेंशन योजना को राज्य के ऐसे विकलांग नागरिकों के लिए शुरू किया गया है, जिनकी विकलांगता कम-से-कम 40 प्रतिशत है। जिन विकलांग नागरिकों की विकलांगता 40 प्रतिशत है, तो वे ई-मित्र की सहायता से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप SSO ID पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस राजस्थान विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत जो आवेदक आवेदन करते हैं, तो इन लोगो को दी जाने वाली धनराशि सीधे इनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिसके लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है और उनके बैंक अकाउंट से आधार लिंक भी होना चाहिए। यदि इस योजना के अंतर्गत शारीरक और मानसिक रूप से विकलांग आवेदन करते हैं, तो इनका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।

ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना का उद्देश्य

हम जानते हैं कि हमारे देश में बहुत ऐसे विकलांग मगरिक हैं, जो आर्थिक रूप से बहुत अधिक कमज़ोर हैं। ऐसे लोगों को अपनी आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए भिक्षा भी मांगनी पड़ती है। ये विकलांग नागरिक शारीरिक रूप से सक्षम ना होने पर ही भिक्षा मांगने के लिए मजबूर होते हैं। इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Viklang Pension Scheme की शुरुआत की गयी है। इस राजस्थान विकलांग पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के विकलांग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनको आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे कि इन नागरिकों को अपने परिवार या किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार द्वारा दी जाने वाले 500 रुपए की धनराशि से विकलांग नागरिक  छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

राजस्थान संपर्क पोर्टल

Highlights of Rajasthan Viklang Pension Yojana

योजना का नामराजस्थान विकलांग पेंशन योजना
आरम्भ की गईजन कल्याण मंत्रालय, राजस्थान सरकार
आरंभ तिथिजनवरी 2022
लाभार्थीविकलांग जन
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यपेंशन की सुविधा
लाभमासिक पेंशन भत्ता
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटsspy-up.gov.in/index.aspx

विकलांग पेंशन योजना राजस्थान के लाभ

  • इस राजस्थान विकलांग पेंशन योजना का लाभ केवल राजस्थान के विकलांग नागरिकों ही को प्रदान किया जायेगा।
  • राजस्थान राज्य के सभी विकलांग को राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे कि वे अपना खर्चा खुद उठा सके और किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता न पड़े।
  • यदि राज्य का कोई व्यक्ति विकलांग है, और उसकी विकलांगता 40 प्रतिशत है तो वह Disabled Pension Scheme Rajasthan का लाभ उठा सकता है। 
  • इस योजना के अनुसार लाभार्थियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी, इसलिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
  • यदि इस योजना के अंतर्गत शारीरक और मानसिक रूप से विकलांग आवेदन करते हैं, तो वे योजना का लाभ उठा सकते हैं।

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना 2022 पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • जो व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनको राजस्थान राज्य का मूल-निवसी होना चाहिए।
  • राजस्थान राज्य में जितने भी विकलांग नागरिक हैं, वे सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य में जोव्यक्ति विकलांग है, उनके पास 40 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, जो किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बनवाया जा सके।
  • जिन आवेदक के समस्त परिवार की वार्षिक आय 25000 रूपये से अधिक नहीं है, वे इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। 
  • यदि राज्य का कोई भी विकलांग व्यक्ति किसी भी योजना से जुड़ा हुआ है, तो वह इस योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
  • राज्य का कोई भी विकलांग व्यक्ति किसी सरकारी कार्यालय में कार्यरत है, तो वह भी इस योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।

राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता सर्टिफिकेट

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।     

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- आधार कार्ड नंबर या भामाशाह आईडी दर्ज करके लोग इन के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको यहाँ “विकलांग जन पेंशन ऑनलाइन आवेदन करें” के सेक्शन से “New Entry Form” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके आवश्यक दस्तावेज जैसे-  जन आधार कार्ड नंबर या भामाशाह आईडी अपलोड कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद “Save” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन/पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जायेगा, जिसको आप भविष्य के लिए सुरक्षित कर सकते हैं।

Leave a Comment