रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म 2021: आवेदन, MPSOS Ruk Jana Nahin Apply

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना 2021 फॉर्म | MPSOS Ruk Jana Nahi Yojana Registration | रुक जाना नहीं योजना 2021 आवेदन फॉर्म पीडीएफ | रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म 

रुक जाना नहीं योजना एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। आप राज्य स्वतंत्र विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल (MPSOS) की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र/एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके रुक जाना नहीं 10th अथवा 12th कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य स्वतंत्र विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल (MPSOS) द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार प्रथम ब्लॉक में नवंबर-दिसम्बर तथा द्वितीय ब्लॉक में मई-जून के बीच “रुक जाना नहीं” दसवीं व बारहवीं परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड (MPSOS MPOnline) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल के अंतर्गत उन छात्रों के लिए जो हर रोज स्कूल नहीं जा सकते रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Table of Contents

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं आवेदन फॉर्म 2021

वर्ष 2016 से मध्य प्रदेश शासन ,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमपी बोर्ड की 10वी तथा 12वी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके तहत शिक्षा बोर्ड स्वतंत्र रूप से वर्ष में दो बारे 10th तथा 12th कक्षा के लिए रुक जाना नहीं योजना एप्लीकेशन आमंत्रित करता है। इस प्रोग्राम के तहत वह ही छात्र आवेदन कर सकते है जो पिछले सत्र की परीक्षाओ में सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं। MP Ruk Jana Nahi 2020 के तहत एमपी शिक्षा विभाग वर्ष में दो बार अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन करता है जिससे की असफल आवेदकों को दूसरा मौका मिल सके। पहले सेशन की परीक्षाएं नवंबर-दिसम्बर में तथा दूसरे सेशन की परीक्षाएं मई-जून में संपन्न कराई जाती है। प्रत्येक छात्र को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए लगातार 9 अवसर दिए जाते हैं। विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा रुक जाना नहीं रिजल्ट/परिणाम MPSOS MPOnline की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

रुक जाना नहीं महत्वपूर्ण तिथियां

वह छात्र-छात्राएं जो पिछले सत्र की परीक्षाओ में सफलता प्राप्त नहीं कर सके है वह ऑनलाइन रुक जाना नहीं 10वी व 12वी कक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। नए अपडेट के अनुसार वर्ष में दो बार होने वाली परीक्षाओ में सम्मिलित होने के लिए आप 12 X7 X 24 अर्थात पुरे वर्ष प्रवेश करा सकते है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी जिसके लिए छात्रों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

यहाँ हम आपको बार प्रथम ब्लॉक में नवंबर- दिसंबर तथा द्वितीय ब्लॉक में मई-जून के बीच “रुक जाना नहीं” परीक्षा तिथियों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

कक्षा 10 का कार्यक्रम

कार्यक्रममहत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारम्भ की तिथि7 सितंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2020
आवेदन फीस जमा करने की तिथि7 सितंबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020

कक्षा 12 का कार्यक्रम

कार्यक्रममहत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारम्भ की तिथि7 सितंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2020
आवेदन फीस जमा करने की तिथि7 सितंबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020

MPSOS Ruk Jana Nahi Apply

मध्य प्रदेश के वह सभी असफल छात्र जो 10वी तथा 12वी की बोर्ड परीक्षाओ में दुबारा भाग लेना चाहते हैं वह एमपी स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन Ruk Jana Nahi Application Form भर सकते है। इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। वह सभी छात्र और छात्राएं जो मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वी और 12वी की बोर्ड की परीक्षाओ में उत्तीर्ण नहीं हो पाए है वह ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Highlights of Ruk Jana Nahi Scheme

योजना का नामरुक जाना नहीं योजना 2020
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड भोपाल
आरम्भ का वर्षवर्ष 2016
लाभार्थी10वी और 12वी के असफल छात्र
Ruk Jana Nahi Application Form Modeऑनलाइन
उद्देश्य10वीं और 12वीं फेल छात्र/छात्रों को दूसरा अवसर देना
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटmpsos.nic.in/

एमपी रुक जाना नहीं योजना 2020 का उद्देश्य

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड का MP Ruk Jana Nahi Scheme 2020 की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को पास होने का दूसरा अवसर प्रदान करना है। आप इस योजना का लाभ रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म भर कर ले सकते हैं। इस योजना के माध्यम से असफल छात्रों को एक और अवसर प्रदान किया जायेगा। यह योजना राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और 12वी के असफल छात्रों की पढ़ाई को आगे चालू रखने का कार्य करेगी।

एमपी रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल

एमपी रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल की घोषणा MPSOS बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है। यह टाइम टेबल दिसंबर 2020 में आयोजित होने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं से संबंधित, सभी महत्वपूर्ण तिथियों को दर्शाता है। 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं 14 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 तक होंगी और 12 वीं की परीक्षाओं की तिथि 14 दिसंबर 2020 से 29 दिसंबर 2020 तक निर्धारित हैं। स्टूडेंट्स इस टाइम टेबल को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है या इसका प्रिंटआउट भी ले सकते है। आपकी सुविधा के लिए यहाँ निचे हम टाइम टेबल की जानकारी देने जा रहे है।

रुक जाना नहीं 10वीं कक्षा का टाइम टेबल

Sr. No.DateSubject
114 December 2020 (Monday)तृतीय भाषा सामान्य – उर्दू (508) संस्कृत (512) मराठी (502) पंजाबी (507)
215 December 2020 (Tuesday)गणित (100)
316 December 2020 (Wednesday)सामाजिक विज्ञान (300)
417 December 2020 (Thursday)विशिष्ट भाषा – हिंदी (001) अंग्रेजी (011) उर्दू (008) संस्कृत (012)
518 December 2020 (Friday)द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – अंग्रेजी (411)
619 December 2020 (Saturday)द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य – हिंदी (401)
721 December 2020 (Monday)विज्ञान (200)
822 December 2020 (Tuesday)नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एनएसक्यूएफ)

रुक जाना नहीं 12वीं कक्षा का टाइम टेबल

Sr. No.DateSubject
114 December 2020 (Monday)भूगोल (120), रसायन (220), क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एंड स्वास्थ (620), स्टिल लाइफ एन्ड डिज़ाइन (520), तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल (VOC)
215 December 2020 (Tuesday)विशिष्ट भाषा – संस्कृत (003)
316 December 2020 (Wednesday)इतिहास (110), भौतिक (210), व्यवसाय अध्ययन (310), एली. ऑफ़ साइंस एन्ड मैथमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर (410), गृह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (610), ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग (510)
417 December 2020 (Thursday)बुक कीपिंग एंड अकॉउंटेन्सी (320)
518 December 2020 (Friday)इन्वायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रुरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप (आधार कोर्स) कृषि मानविकी (165), समाज शास्त्र (166), मनोविज्ञान (167), होम साइंस (168),
619 December 2020 (Saturday)राजनीति शास्त्र (130), विज्ञान के तत्व (631), व्यावसायिक अर्थशास्त्र (331), भारतीय कला का इतिहास (530), द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स,एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज (430),
724 December 2020 (Monday)बायोटेक्नोलॉजी, अर्थशास्त्र (140), बायोटेक्नालॉजी, ड्राइंग एंड डिजाईनिंग (162), प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, बायोलॉजी (231),
822nd December 2020 (Tuesday)द्वितीय भाषा सामान्य – रशियन (066), अंग्रेजी (052), संस्कृत (053), हिंदी (051), मराठी (054), उर्दू (055), सिंधी (057), बंगाली (058), गुजराती (059), पंजाबी (056), तेलगु (060), तमिल (061), मलयालम (062), अरेबिक (063), परशियन (064), फेन्च (065), कन्नड (067), उड़िया (068), वोकेशनल के छात्रों के सहित
923 December 2020 (Wednesday)विशिष्ट भाषा – हिंदी (001), अंग्रेजी (002) वोकेशनल के छात्रों के सहित, उर्दू (005)
1024 December 2020 (Thursday)उच्च गणित (150), नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमबर्क (एनएसक्यूएफ)
1126 December 2020 (Saturday)उच्च गणित
1228 December 2020 (Monday)ड्राइंग एंड डीजाईनिंग
1329 December 2020 (Tuesday)इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस(151), इंडियन म्यूजिक(161)

MP बोर्ड रुक जाना नहीं आवेदन शुल्क विवरण तालिका

छात्रों को अनुत्तीर्ण विषयो के अनुसार रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क की राशि SC,ST,OBC तथा सामान्य वर्ग के लिए भिन्न हो सकती है। यहाँ हम आपको तालिका में अनुत्तीर्ण विषयो की संख्या के अनुरूप आवेदन शुल्क की जानकारी प्रदान कर रहे हैं:-

विषय हाई स्कूल सामान्य बीपीएल कार्ड धारक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति महिला एवं 40% से अधिक विकलांग हायर सेकेंडरी सामान्य बीपीएल कार्ड धारक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति महिला एवं 40% से अधिक विकलांग
एक विषय 605.00 415.00 730.00 500.00
दो विषय 1210.00 835.00 1460.00 960.00
तीन विषय 1500.00 1010.00 1710.00 1110.00
चार विषय 1760.00 1160.00 1960.00 1260.00
पांच विषय 2010.00 1310.00 2210.00 1410.00
छः विषय 2060.00 1360.00 ———- ———

बता दे की विषयो के अनुरूप आवेदन शुल्क में बदलाव संभव है अतः आप एक बार आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी अवश्य ले।

रुक जाना नहीं आवेदन करने से पहले सावधानियां

यदि आप ओपन स्कूल के लिए आवेदन करने जा रहे है तो आपको आवेदन करते समय कुछ सावधानियां अपनानी होगी अन्यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।

  • प्रवेश पंजीयन फॉर्म को अधूरा न भरे व पूरी फीस/शुल्क का भुगतान करे।
  • आपने सम्बंधित परीक्षा मध्य प्रदेश में मान्यता प्राप्त बोर्ड से सम्बंधित विद्यालय में ही दी हो।
  • आपने आवेदन प्रपत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न किया हो।
  • निर्धारित विषयो के अतिरिक्त अन्य विषयो को चुनने की स्थिति में।
  • गलत दस्तावेजों के आधार पर आवेदन करने पर।
  • सभी 9 अवसरों के पुरे होने पर भी आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।

रुक जाना नहीं योजना एप्लीकेशन पात्रता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज

  • केवल मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी छात्र ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
  • वह आवेदक जो 10वी और 12वी की परीक्षाओ में असफल हो गए है वह ही रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भर सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • 10वी कक्षा की फ़ैल की मार्कशीट
  • 12वी कक्षा की फ़ैल की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

रुक जाना नहीं योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना 2020 के तहत आवेदन करने के लिए, आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा और बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी करनी होगी।

  • सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
MPSOS Ruk Jana Nahi
  • वेबसाइट के होमपेज पर, आपको “रुक जाना नहीं योजना” विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अब आपको सर्विस के विकल्प को चुनना होगा और एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • रुक जाना नहीं योजना Application Form पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा, इस फॉर्म में आपको अपना 10 वां या 12 वां रोल नंबर डालना होगा।
रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म
  • विवरण और कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। सारी जानकारी भरने के बाद आपको अगले पेज पर आपकी सारी जानकारी देखने को मिलेगी।
  • उस केंद्र का चयन करें जहां से आप पेपर देना चाहते हैं, अपना मोबाइल नंबर भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। सभी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर भुगतान विवरण के साथ दिखाई देगी।
  • भुगतान करने के लिए, भुगतान बटन पर क्लिक करें, आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे, आप KIOSK या CITIZEN के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

Paid Unpaid Recipt कैसे देखे?

  • सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर, आपको “रुक जाना नहीं योजना” विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अब आपको सर्विस के विकल्प को चुनना होगा और एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • Ruk Jana Nahin Yojna (RJNY Part 1) 2020- 10th /12th Exam Form; के सेक्शन में Paid Unpaid रिसिप्ट ऑप्शन  पर क्लिक करें।
Paid Unpaid Recipt
  • एक नया फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा, इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे
  •  कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। आपको अगले पेज पर Paid Unpaid Recipt Process की सारी जानकारी देखने को मिलेगी।

Ruk Jana Nahi Yojana Admit Card डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
Ruk Jana Nahi Yojana Admit Card
  • वेबसाइट के होमपेज पर, आपको “Admit Card” विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे और सर्च बटन पर क्लिक करें। search के बटन  पर क्लिक करते  ही आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल 2020

रुक जाना नहीं योजना का टाइम टेबल देखने की प्रक्रिया निचे दी गयी है| इच्छित विद्यार्थी इन नियमो का पालन कर टाइम टेबल देख सकते है:

  • सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर, आपको “Time Table” विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
रुक जाना नहीं टाइम टेबल
  • अब आपको Time Table “Ruk Jana Nahi” Class 10th Exam August 2020 और Time Table “Ruk Jana Nahi” Class 12th Exam August 2020 का विकल्प दिखाई देगा।
  • 10th के टाइम table के लिए Time Table “Ruk Jana Nahi” Class 10th Exam August 2020 ऑप्शन पर क्लिक करे और 12th के टाइम table के लिए Time Table “Ruk Jana Nahi” Class 12th Exam August 2020 पर ।
Ruk Jana Nahi Time Table
  • अगले पेज पर आपका 10th / 12th का टाइम टेबल खुल जायेगा।

रुक जाना नहीं योजना एग्जाम अगस्त 2020 क्लास 10th एंड 12th का रिजल्ट देखे

रुक जाना नहीं एग्जाम रिजल्ट
  • इस पेज पर आपको अपने एग्जाम का चयन करना होगा तथा मांगे गए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
  •  फिर आप लॉगिन के बटन पैर क्लिक करके अपना एग्जाम रिजल्ट देख सकते है।

ओपन स्कूल एग्जाम अगस्त 2020 क्लास टेंथ एंड ट्वेल्थ रिजल्ट देखे

Mp Board MPSOS Ruk Jana Nahi Result
  • इस पेज पर आपको अपने एग्जाम का चयन करना होगा तथा मांगे गए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आप लॉगिन के बटन पैर क्लिक करके अपना एग्जाम रिजल्ट देख सकते है।

ब्लू प्रिंट एवं पुराने क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने की प्रकिया

Mp Board MPSOS Ruk Jana Nahi
  • इस पेज पर आप पुराने क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं या  परीक्षा का ब्लूप्रिंट भी देख सकते हैं।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर, आपको ” रुक जाना नहीं योजना एग्जाम क्लास 12th माइग्रेशन सर्टिफिकेट” और “रुक जाना नहीं योजना एग्जाम क्लास 10th माइग्रेशन सर्टिफिकेट” विकल्प दिखाई देंगे।
  • आवश्यकता के अनुसार आप दोनों में से किसी एक लिंक पर क्लिक करे सकते है| इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
Ruk Jana Nahi Yojana
  • इस पेज पर आपको अपना रोलनंबर भरना होगा| रोलनंबर भरने के बाद लॉगिन का बटन दबायें|
  • आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

Contact Us

किसी समस्या के समाधान या अधिक जानकारी के लिए  आप इन्हे संपर्क भी कर सकते है| इनका संपर्क सूत्र  है:

  • Address: Director,Madhya Pradesh State Open School Education Board, Shivaji Nagar, Bhopal [M.P.]-462011
  • Phone No.: 0755 – 2671066, 2552106
  • E-Mail: mpsos@rediffmail.com
  • Web Site: www.mpsos.nic.in

Important Links

यह भी पढ़ेSSSM ID समग्र आईडी कैसे बनाएं पूरी जानकारी (खोजे)

यह भी पढ़े – राष्ट्रीय वयोश्री योजना Rashtriya Vayoshri Yojana ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

हम उम्मीद करते हैं की आपको रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म और परीक्षा परिणाम से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

पूछे गए प्रश्नो के उत्तर

रुक जाना नहीं योजना क्या है?

रुक जाना नहीं योजना की शुरुआत 2016 में मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा 10th व 12th कक्षा में फ़ैल हो चुके छात्रों के लिए की गई थी। इस योजना में छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए लगातार 9 अवसर दिए जाते हैं। मध्य प्रदेश का कोई भी छात्र इस योजना के अंतर्गत वर्ष में दो बार परीक्षा दे सकता है।

क्या हिंदी विषय का फ़ैल छात्र रुक जाना नहीं 12th क्लास के लिए आवेदन कर सकता है?

हां, यह मायने नहीं रखता की आप कितने विषय में फ़ैल हुए है। आप सभी परिस्थितियों में आवेदन करने के लिए पात्र है। इस परीक्षा में आपको फ़ैल में उत्तीर्ण होने के लिए अवसर दिए जाते हैं।

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे देखे?

आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट (MPSOS MPOnline) के द्वारा अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड कैसे करे?

इसके सम्पूर्ण प्रक्रिया लेख में दी गई है अतः आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Leave a Comment